राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और होटल-धर्मशालाओं की नियमित चेकिंग हो। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य निर्देश और घोषणाएं: सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता: अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर सघन निगरानी की जाए। भ्रामक सूचना पर सख्ती: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई हो। सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा: प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाकों और पर्यटन स्थलों पर विशेष पुलिस निगरानी एवं सुरक्षा तंत्र तैनात किया जाए। संवेदना व्यक्त: मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उदवानी के परिजनों से बात कर संवेदना जताई और दुख साझा किया। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे कानून-व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकी या असामाजिक तत्व कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।
Read more 23rd Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी सीए नीरज उधवानी की पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर एयरपोर्ट लाई गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि “जिस क्रूरता से निहत्थे लोगों को धर्म के नाम पर मारा गया, वह पूरे देश और मानवता के लिए पीड़ा देने वाला है। केंद्र सरकार इस जघन्य कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।” उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस हमले में शामिल एक भी आतंकी और उनके मददगार बच नहीं पाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस हमले को "कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय" बताते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
Read more 23rd Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग के मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत एवं झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने बुधवार को ग्राम अकावदकलां तहसील खानपुर के समीप परवन नदी पर परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध व टनल के निर्माण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा की परवन वृहद सिंचाई परियोजना राज्य सरकार की महत्वाकांशी परियोजना है। राज्य सरकार का प्रयास है कि इस परियोजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले। इस परियोजना से बारां, झालावाड़ व कोटा के लगभग 2 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना बड़े स्तर की है इसलिए समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि बांध एवं टनल निर्माण कार्य की व्यापक मॉनिटरिंग की जा रही है और प्रत्येक 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा की परियोजना के अंतर्गत 392.70 मी. लम्बाई एवं 38 मी. ऊँचाई का कंक्रीट का बांध बनाया जा रहा है। बांध में कुल 15 रेडियल गेट है, साथ ही बांध में दांयी मुख्य नहर की जल आपूर्ति हेतु 8.708 कि.मी. लम्बी 8 मीटर व्यास की टनल का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही जलदाय विभाग के इंटेकवेल से संबंधित कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की इस परियोजना के तहत आंशिक डूब क्षेत्र के वंचित किसानों एवं ग्रामीणों की सभी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने किसानों द्वारा सिचांई के लिए खेतों तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को पाईप लाईन ठीक करवाकर खेतों तक पानी पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त परियोजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more 23rd Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे उसी रात जयपुर पहुंचेंगे, जहां उनका तीन दिवसीय प्रवास रहेगा। वेंस 24 अप्रैल की सुबह भारत से रवाना होंगे।जयपुर में रेड कारपेट स्वागत की तैयारियां राजस्थान सरकार ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेंस के स्वागत के लिए रेड कारपेट स्वागत की व्यवस्था की है।राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है।वेंस के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बांधित मार्ग, बैरिकेडिंग और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
Read more 19th Apr 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की उस हालिया टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपालों को विधेयकों पर समयबद्ध निर्णय लेने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि “कोई अदालत राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती।” धनखड़ ने यह भी कहा कि,"संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत कोर्ट को मिला विशेष अधिकार, अब लोकतांत्रिक संस्थाओं के विरुद्ध 24x7 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है।"उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि "जज आजकल सुपर पार्लियामेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।" पृष्ठभूमि: सुप्रीम कोर्ट बनाम राज्यपाल विवाद नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की उस हालिया टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपालों को विधेयकों पर समयबद्ध निर्णय लेने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि “कोई अदालत राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती।” धनखड़ ने यह भी कहा कि,"संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत कोर्ट को मिला विशेष अधिकार, अब लोकतांत्रिक संस्थाओं के विरुद्ध 24x7 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है।"उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि "जज आजकल सुपर पार्लियामेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।"
Read more 18th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved