राजस्थान न्यूज़: जयपुर। नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को अपनी सुरक्षा लौटाते हुए केंद्र और राज्य सरकारों पर गंभीर सवाल उठाए। बेनीवाल ने कहा कि कई वर्षों से उन्हें आधुनिक हथियारों से लैस चार सुरक्षाकर्मी प्रदान किए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद दो सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया। शेष दो सुरक्षाकर्मियों से आधुनिक हथियार भी वापस लेकर केवल पिस्टल उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें दूरभाष पर उनकी जान को खतरे की सूचना दी थी और एस्कॉर्ट व अतिरिक्त सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था। बेनीवाल ने कहा कि वह पिछले तीन दिनों से जयपुर में रहकर धरने पर बैठे हैं, इसके बावजूद उन्हें श्रेणीबद्ध सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की एजेंसियों से उन्हें जान का खतरा होने की जानकारी मिलने के बावजूद इंटेलिजेंस द्वारा उचित सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई और यह भी नहीं बताया गया कि खतरा किससे है। बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि ऐसी असहज स्थिति में वह अपनी बची हुई सुरक्षा भी लौटा रहे हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर उनकी जान को खतरा किससे है और उचित सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही है। इस घटनाक्रम के बाद राज्य की राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।
Read more 28th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कैंडल मार्च निकाला गया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र पार्क जेपी उद्यान में किया गया, जहां बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों ने भाग लिया। सभा में निहत्थे पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों और उनके आकाओं को सबक सिखाने की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या कायरता का परिचायक है और इसका कठोर जवाब दिया जाना चाहिए। महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी ने घटना का वर्णन करते हुए कहा कि आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों से धर्म पूछकर हिंदू यात्रियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया, जो अत्यंत निंदनीय है। श्रद्धांजलि सभा में अजीत तिवारी, डॉ. जेपी गुप्ता, बीएस गुप्ता, अनिल शर्मा, बाबू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा, रोडू राम नगर, पुरुषोत्तम शर्मा, विनोद शर्मा, मोहम्मद साबिर, वीके दुबोलिया, अंकुर गोयल, जितेंद्र बंसल, निशांत सेठिया, पुष्पा शर्मा, गीता गुप्ता, शीला गुप्ता, पुष्पलता जोशी और सुधा राजावत सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया। सभी उपस्थितजनों ने सरकार से आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
Read more 28th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: अजमेर. सांगानेरी गेट स्थित रामलीला मैदान में सोमवार को आयोजित कांग्रेस सम्मेलन व संविधान बचाओ रैली में अजमेर से सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में चौपाहिया वाहनों से सैकड़ो कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेl चौधरी ने रैली के बाद तोतुका भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे व राहुल गांधी को धार्मिक सौहार्द की नगरी अजमेर में आने का न्योता दिया, जिस पर खड़गे ने सहमति व्यक्त की है lचौधरी ने बताया कि संभावित आगामी मई जून माह में अजमेर में कांग्रेस का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगाl सोमवार को चौधरी के नेतृत्व में जिले की सातों विधानसभाओं से लगभग 126 चौपाहिय वाहनों के माध्यम से लगभग 1000 कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे, विभिन्न स्थानों से पहुंचकर कार्यकर्ता जयपुर टोल नाके पर एकत्र हुएl यहां एकत्रिकरण के बाद सभी वाहनों पर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के स्टीकर चस्पा किए गए, इसके बाद चौधरी के नेतृत्व में लगभग 12:00 बजे यह कारों काफिला खड़गे तथा कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी करते हुए रामलीला मैदान पहुंचाl यहां आयोजित सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित कियाl
Read more 28th Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य सरकार पानी, ऊर्जा, रोजगार और औद्योगिक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को साकार करने में 8 करोड़ प्रदेशवासियों की भागीदारी के साथ ही प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों की भी अहम भूमिका होगी। मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार को मुंबई में आयोजित कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानी समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी देश-विदेश की विभिन्न यात्राओं के दौरान यह देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई कि हमारे प्रवासी राजस्थानी अपनी कर्मभूमि के विकास में योगदान देने के साथ ही अपनी माटी से जुड़ाव रखते हुए राजस्थान को संवारने और समृद्ध बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने एक ऐसी ही पहल जल संचय के क्षेत्र में की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान में हमें भामाशाहों और प्रवासी भाई-बहनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसके तहत राज्य में लगभग 45 हजार जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। यह अभियान वर्षा जल की एक-एक बूंद को सहेजकर न केवल जल उपलब्धता बढ़ाएगा बल्कि भूजल स्तर को बढ़ाने में भी मददगार बनेगा।
Read more 27th Apr 2025
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि "अब वक्त आ गया है कि पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिला दिया जाए। आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।" प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी। कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती, कोई बिहार का लाल था। आज पूरे देश का आक्रोश एक जैसा है — कारगिल से कन्याकुमारी तक।" पीएम मोदी का यह बयान एक स्पष्ट चेतावनी है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार है, और किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश एकजुट है, और न्याय के इस संघर्ष में हर नागरिक सरकार के साथ है। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उन नेताओं का आभार जताया जिन्होंने भारत के साथ खड़े होकर हमले की निंदा की।
Read more 24th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved