For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106460944
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वरूण सागर रोड़ स्थित आदित्य नगर में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में सामाजिक एवं जनकल्याणकारी सेवा कार्यों में अग्रणी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद् राजस्थान (मध्य) प्रान्त की सत्र 2025-26 की द्वितीय प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक |  Ajmer Breaking News: रविवारीय मेले में नशामुक्ति महाअभियान का आयोजन, प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने गाए भैंरूजी के भजन |  Ajmer Breaking News: वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर नशे में चूर युवकों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को डिवाइडर पर चढ़कर जहां बिजली के खंभे को तोड़ दिया गया तो वहीं कार की चपेट में आई एक गाय की भी मौके पर मौत हो गई। |  Ajmer Breaking News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी जेलर परीक्षा 2024 का आयोजन, रविवार को पहले दिन हिंदी व्याकरण का प्रश्न पत्र देने पहुंचे हजारों अभ्यार्थी ,अजमेर में बनाए गए 37 परीक्षा केंद्र |  Ajmer Breaking News: नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड में 9 वें आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस ने मेड़ता से पीछा करते हुए अजमेर में दबोचा, अब तक इस हत्याकांड में 9 आरोपी पहुंच चुके हैं जेल की सलाखों के पीछे |  Ajmer Breaking News: 12 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), सराधना में रोटरी क्लब अजमेर ने विद्यार्थियों के बैठने हेतु 65 मेज़ व कुर्सी उपलब्ध करायी। |  Ajmer Breaking News: रिबूट एंड रिवर्स-ए 360 डिग्री न्यू फॉर स्मार्टर डायबिटीज मैनेजमेंट थीम पर अजयमेरू डायबिटीज समिट का हुआ शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। |  Ajmer Breaking News: जमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा ,अस्थाई भवन में सैटेलाइट चिकित्सालय कोटड़ा का हुआ शुभारंभ | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी OSD बनकर अहमदाबाद की ज्वेलर युवती से ठगी, 15 लाख की डिमांड, गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: जयपुर पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का OSD (सलाहकार) बताकर अहमदाबाद की एक ज्वेलर युवती को धमका और ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की मांग कर रहा था। आरोपी ने युवती को अपने झूठे पद और प्रभाव का भय दिखाकर उसे ठगने की कोशिश की थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इस फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से ठगे गए गहने और वारदात में इस्तेमाल की गई XUV कार भी जब्त कर ली है। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज कुमार शर्मा (26) पुत्र भगवान सहाय निवासी मनेमा, हिंडौन सिटी (करौली) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जयपुर के दुर्गा कॉलोनी, जवाहर सर्किल में रह रहा था।पीड़िता ने शनिवार को एयरपोर्ट थाने में शिकायत दी थी कि एक महीने पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती दीपक शर्मा नाम के युवक से हुई, जिसने खुद को गृहमंत्री का OSD बताया। वह रोजाना चैट करता और खुद को प्रभावशाली व्यक्ति दिखाने के लिए पिता को पुलिस अधिकारी और भाई को गोवा में तैनात IPS अधिकारी बताता रहा। धीरे-धीरे आरोपी ने युवती पर दबाव बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू की और 15 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। युवती ने जब संदेह के चलते जयपुर पुलिस से संपर्क किया तो जांच में नीरज का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी नीरज शर्मा पहले भी जयपुर में फर्जी RAS और IPS अधिकारी बनकर ठगी के मामलों में संलिप्त पाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने इसी तरह और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Read more 13th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: भाजपा विधायक कैलाश मीणा का गढ़ी थाने में धरना, डीएसपी से बोले-हाथ जोड़ता हूं,पैर पकड़ता हूं, पुलिस पर भूमाफिया को संरक्षण देने का आरोप

राजस्थान न्यूज़: बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में धरना दिया। रविवार को इसका वीडियो सामने आया जिसमें विधायक डीएसपी सुदर्शन पालीवाल से कहते नजर आ रहे हैं— "हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ता हूं। आप नहीं आते तो सीआई को बिना कपड़े के घर जाना पड़ता। थाने में बजरी और भूमाफियाओं को बैठाए रखते हैं।" विधायक कैलाश मीणा का यह विरोध दो प्रमुख मामलों में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ था। पहला मामला 31 मई को गढ़ी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती की संदिग्ध खुदकुशी का है। दोनों के शव गेमन पुल के पास फंदे से लटके मिले थे, जिसमें पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। बावजूद इसके, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरा मामला वर्ष 2022 का है, जिसमें बेड़वा पंचायत में पीड़ित पवन बामनिया की मृत दादी के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर किया गया, और फिर वह भू-माफिया तनुज पंड्या के माध्यम से अन्य लोगों के नाम करवाई गई। पवन ने मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ कई बार शिकायत की, लेकिन न तो एफआईआर हुई और उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को थाने में दिनभर बैठाए रखा गया। विधायक कैलाश मीणा ने सीआई रोहित कुमार से मिलने की कोशिश की, लेकिन संतरी ने बताया कि वे घर पर हैं। वहां मौजूद एक हेड कॉन्स्टेबल महिपाल ने कथित रूप से बदसलूकी की, जिससे नाराज विधायक थाने की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर डीएसपी पालीवाल मौके पर पहुंचे और विधायक को भीतर ले जाकर वार्ता की।

Read more 13th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र खाटू श्याम मंदिर के बाहर प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने किया आस्था को शर्मसार,

राजस्थान न्यूज़: सीकर जिले में स्थित विख्यात खाटू श्याम मंदिर के बाहर दुकानदारों ने बाबा श्याम की नगरी को एक बार फिर किया शर्मसार कर दिया । दुकानदारों ने मध्यप्रदेश से बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से जमकर पीटा। दरअसल बारिश से बचने के लिए दुकान में शरण के लिए परिवार के लोग खड़े हो गए ये बाद दुकानदार को नागौर गुजरी और उसने श्रद्धालुओं को वहां से है जान को कहा इसी बीच कहा सुनी के बाद दुकानदार ने आपा खो दिया और दुकान के लोगों ने मिलकर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी भरे बाजार में हो रही इस शर्मसार घटना का किसी श्रद्धालु ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद शाम भक्तों में गहरी नाराजगी है उनका कहना है कि आप कोई भी खाटू श्याम मंदिर के आसपास के बाजारों से प्रसाद या अन्य कोई पूजन की सामग्री नहीं खरीदेगा। महिलाओं ने बताया हम लोगों को बहुत मारा मंगलसूत्र एवं चेन तोड़ ली कपड़ा भी फाड़ दिया, शुक्रवार सुबह 10:00 बजे बारिश से बचने के लिए कुछ श्रद्धालु अपने परिवार के साथ दुकान के बाहर छावनी में खड़े हो गए, दुकानदार ने उन लोगों को बाहर जाने के लिए कहा, श्रद्धालुओं ने दुकानदार को थोड़ी देर वहीं पर रुकने के लिए गुहार लगाई, इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का मुक्की शुरू कर दी, मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी और डंडों से श्रद्धालुओं की पिटाई करना शुरू कर दिया, श्रद्धालुओं का कहना है दुकानदारों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट और बदतमीजी की है,  एसएचओ पवन चौबे ने बताया मध्य प्रदेश के उज्जैन के आगर मालवा से पीयूष भाटी, निक्की भाटी, लव भाटी, और अर्चना भाटी परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने आए हुए थे, श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए शाम कुंड जाने वाले रास्ते पर एक दुकान में रुक गए इस पर दुकानदार ने इन लोगों के बाहर जाने को कहा लेकिन उन्होंने वहीं पर रुकने देने के लिए गुहार की। इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का मुक्की शुरू कर दी, लाठी और डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया,  एसएचओ ने बताया मामले में चार दुकानदार मांगीलाल पुत्र नरसीराम निवासी चोमू, मेघराज योगी पुत्र सांवलराम योगी निवासी ससाड़ी पाड़ा सवाई माधोपुर, राजकुमार पुत्र भगवान सहाय कुमावत निवासी इटावा थाना रेनवाल, और राकेश मीणा पुत्र रामचंद्र निवासी खांडेलसार को गिरफ्तार किया है, वही एक आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश जारी है। अभी श्रद्धालुओं की ओर से दुकानदारों की खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं दी गई है। श्रद्धालु ने बताया महिलाओं को डंडे से मारने से काफी जख्म हुआ किसी  किसी को टांका भी लगे हैं। शरीर पर जगह जगह डंडे के निशान बन गए। हमारे ब्लाउज पकड़कर खींच लिया, गले में पहना मंगलसूत्र और चैन भी तोड़ ली।  गौरतलब है की तेजी से विख्यात बाबा श्याम की नगरी खाटू में रोजाना हजारों की संख्या में देश की कोने कोने से भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं ऐसे में आस्था और भाव लिए श्रद्धालुओं के साथ कभी पार्किंग विवाद में मारपीट होती है तो कभी मंदिर के गार्ड धक्का मुक्की करते नजर आते हैं तो कभी दुकानदार ही लड़ते झगड़ते दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में लोगों की आस्था कहीं धीरे-धीरे कम ना हो जाए और दुकानदारों को भूखों मरने की नौबत ना आ जाए। ऐसी घटनाओं पर मंदिर ट्रस्ट को नजर रखनी होगी और इन घटनाओं पर तत्काल विराम लगाना होगा।

Read more 12th Jul 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: ठाणे के निजी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर की गई जांच, प्रिंसिपल पुलिस हिरासत में

राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक अत्यंत चौंकाने वाला और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के साथ निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में एकत्र किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से टॉयलेट की तस्वीरें दिखाईं।इसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्राओं से पूछा कि किसी को मासिक धर्म (पीरियड्स) हो रहे हैं या नहीं। जिन्होंने “हां” कहा, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए, और जिन छात्राओं ने “नहीं” में जवाब दिया, उन्हें एक-एक कर टॉयलेट में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की शारीरिक जांच की गई। इस अपमानजनक कृत्य के बाद छात्राओं ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।यह घटना जहां बाल संरक्षण कानूनों और महिला सम्मान के मूल्यों का उल्लंघन है, वहीं इसने शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान, स्कूल स्टाफ की भूमिका और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Read more 10th Jul 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी सफाई, कहा-यंग इंडियन ने कर्ज लेकर AJL को बचाया, मनी लॉन्ड्रिंग नहीं

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश करते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी निर्णय था। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के प्रत्येक कॉर्पोरेट संस्थान की तरह एजेएल को भी अपना ऋण उतारने का अधिकार है और यंग इंडियन ने उसी प्रक्रिया के तहत 90 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया, ताकि एजेएल को पुनर्जीवित किया जा सके। डॉ. सिंघवी ने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके कोई लाभार्थी नहीं हैं और जिसके उद्देश्यों में न वेतन है, न बोनस और न ही लाभ का वितरण। उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि एजेएल की संपत्ति आज भी वहीं है, उसका किसी को ट्रांसफर नहीं किया गया, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं इस पर लागू नहीं होतीं। यदि यही कर्ज किसी टाटा या बिरला जैसे निजी समूह ने उठाया होता, तो क्या उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता? डॉ. सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि इस मामले की जांच किसी अधिकृत संस्था की शिकायत के बिना क्यों की जा रही है, जबकि याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं इस प्रकरण में अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यंग इंडियन द्वारा यह लेन-देन 11 साल पहले हुआ और ईडी की जांच भी शिकायत के आठ साल बाद शुरू हुई, जो संदेहास्पद है। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। एजेंसी के मुताबिक, AICC ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और फिर यंग इंडियन ने 99% हिस्सेदारी हासिल कर कंपनी को नियंत्रित कर लिया।

Read more 5th Jul 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! वरूण सागर रोड़ स्थित आदित्य नगर में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू

New! पुष्कर में सामाजिक एवं जनकल्याणकारी सेवा कार्यों में अग्रणी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद् राजस्थान (मध्य) प्रान्त की सत्र 2025-26 की द्वितीय प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक

New! रविवारीय मेले में नशामुक्ति महाअभियान का आयोजन, प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने गाए भैंरूजी के भजन

New! वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर नशे में चूर युवकों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को डिवाइडर पर चढ़कर जहां बिजली के खंभे को तोड़ दिया गया तो वहीं कार की चपेट में आई एक गाय की भी मौके पर मौत हो गई।

New! राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी जेलर परीक्षा 2024 का आयोजन, रविवार को पहले दिन हिंदी व्याकरण का प्रश्न पत्र देने पहुंचे हजारों अभ्यार्थी ,अजमेर में बनाए गए 37 परीक्षा केंद्र

New! नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड में 9 वें आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस ने मेड़ता से पीछा करते हुए अजमेर में दबोचा, अब तक इस हत्याकांड में 9 आरोपी पहुंच चुके हैं जेल की सलाखों के पीछे

New! 12 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), सराधना में रोटरी क्लब अजमेर ने विद्यार्थियों के बैठने हेतु 65 मेज़ व कुर्सी उपलब्ध करायी।

New! रिबूट एंड रिवर्स-ए 360 डिग्री न्यू फॉर स्मार्टर डायबिटीज मैनेजमेंट थीम पर अजयमेरू डायबिटीज समिट का हुआ शुभारंभ

New! माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की।

New! जमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा ,अस्थाई भवन में सैटेलाइट चिकित्सालय कोटड़ा का हुआ शुभारंभ