For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103309953
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मोदी सरकार की नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एयर रेड और बम ड्रॉप की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य विभागों ने की मॉक ड्रिल, |  Ajmer Breaking News: सदर कोतवाली थाना अंतर्गत ज्वेलर्स की शॉप से बुर्का धारी महिला ने ₹6 लाख रुपए कीमत के दो सोने के मंगलसूत्र चुराए, |  Ajmer Breaking News: पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने अवैध हथियार मय कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर नेस्तनाबूद करने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी |  Ajmer Breaking News: कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बब्बर शेर, भाजपा से डरने वाले नहीं-डोटासरा |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के रामधाम तिराये पर नौ खंडीय तुलसी मानस हनुमान मंदिर में जानकी नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ के तहत 24 घंटे राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: केबिनेट मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत के जन्मदिन पर आज पुष्कर सहित पूरे विधानसभा में अनेक सेवाकार्य किये गये । |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर  थाना अंतर्गत युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को और एसपी को दिया ज्ञापन, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: पी. रेणुकादेवी सीबीआई की नई डीआईजी 

राजस्थान न्यूज़:  जयपुर। उत्तराखंड की आईपीएस अफसर पी. रेणुकादेवी के जयपुर सीबीआई में आने के बाद लोगो मे राहत की उम्मीद बंधी है । आमजन की समस्या के निराकरण के प्रति वे काफी गंभीर और संवेदनशील है । कार्य को त्वरित गति से निपटाना उनकी पहली प्राथमिकता है ।  इससे पहले जयपुर में हेड ऑफ ऑफिस पद पर (आईआरएस) अधिकारी अशोक कुमार जयपुर के रहने वाले है । पदोन्नति के बाद वे सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद पर चले गए । उनके कार्यकाल में सीबीआई में कार्य बहुत सुस्त गति से चल रहा था । उम्मीद है कि रेणुका देवी के बाद आम जनों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है । जनसेवा के प्रति भी इनकी काफी रुचि है । कोरोना काल मे इन्होंने बेहतर काम किया जिसकी वजह से इन्हें सम्मानित भी किया गया । वे ईमानदार और सख्त अफसरों में शुमार है । 2008 बैच की रेणुकादेवी सीबीआई में पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर आई है ।

Read more 7th May 2025

राजस्थान न्यूज़: 20 लाख रिश्वत मामले में BAP विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके भाई को भेजा गया जेल, दो आरोपी रिमांड पर

राजस्थान न्यूज़: जयपुर बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत मामले में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोर्ट ने उनके चचेरे भाई विजय पटेल को भी जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा मामले में शामिल जसवंत उर्फ लक्ष्मण मीणा और जगराम को अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर ACB के हवाले किया है। जबकि ACB ने सभी चारों आरोपियों के लिए चार दिन की रिमांड मांगी थी। एसीबी का कोर्ट में पक्ष: ACB ने अदालत को बताया कि विधायक पटेल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनके मोबाइल में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं, जिनकी जांच की जानी बाकी है।चचेरा भाई विजय पटेल इस पूरे लेनदेन से जुड़ी कई जानकारियों से अवगत है, इसलिए दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ जरूरी है।जसवंत और जगराम के माध्यम से रोहित मीणा तक पैसे के पहुंचने की चैनलिंग और टाइमिंग की पुष्टि होनी बाकी है। घटनाक्रम: ACB ने जयकृष्ण पटेल के PA रोहित मीणा से रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा था। पूछताछ में रोहित ने बताया था कि वह पैसे विधायक के लिए ले रहा था। उसके बाद जांच में सामने आया कि रकम को जसवंत और जगराम के पास छिपाकर रखा गया था। ACB ने इन दोनों को भी हिरासत में लिया और अदालत में पेश किया। आगे की कार्रवाई: ACB अब विधायक पटेल के मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजेक्शन्स और कॉल डिटेल्स की गहन जांच करेगी। इस केस में और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Read more 7th May 2025

राजस्थान न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की याचिका खारिज की, विधायकी पर खतरा

राजस्थान न्यूज़: नई दिल्ली।भाजपा के अंता से विधायक कंवरलाल मीणा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने बुधवार को उनकी याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे उनकी विधायकी समाप्त होने की संभावना प्रबल हो गई है। गौरतलब है कि पहले सुप्रीम कोर्ट ने कंवरलाल मीणा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, लेकिन अब याचिका खारिज होने के बाद यह राहत समाप्त हो गई है। अब उन्हें आपराधिक दोषसिद्धि के चलते अयोग्यता का सामना करना पड़ सकता है। कंवरलाल मीणा पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है, जिसमें उन्हें दो साल से अधिक की सजा सुनाई गई थी। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत कोई भी जनप्रतिनिधि अगर दो साल या उससे अधिक की सजा पाए, तो उसकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो सकती है। इस संदर्भ में मीणा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें सजा पर रोक और विधायकी बरकरार रखने की मांग की गई थी। लेकिन अब शीर्ष अदालत द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद कंवरलाल मीणा को अब या तो सरेंडर करना होगा या विधिक प्रक्रिया का सामना करना होगा।राजस्थान विधानसभा में उनकी सदस्यता संविधान के अनुच्छेद 191 और जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 8 के तहत समाप्त हो सकती है।

Read more 7th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पीएम मोदी ने दी कैबिनेट को ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी : 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार कोकैबिनेट की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी और कहा किआख़िरकार भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:05 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई में 9 आतंकी लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस हमले को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध के रूप में अंजाम दिया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम उन वीरांगनाओं को समर्पित है जिनके पति इस हमले में मारे गए। पीएम मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन की निगरानी की न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को खुद पूरी रात मॉनिटर किया और सुबह कैबिनेट बैठक में तीनों सेनाओं के साहस और समन्वय की प्रशंसा करते हुए कहा – “यह नया भारत है, जवाब तो देना ही था। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था।” पाकिस्तानी सेना की पुष्टि: पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी इस एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर 24 मिसाइलें दागीं। इस बीच भारत-पाक बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Read more 7th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाल ही में पाकिस्तान में की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई की जानकारी राष्ट्रपति को दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और संयमित एयरस्ट्राइक की थी। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को इस मिशन की रणनीति, लक्ष्य और सफल निष्पादन की पूरी जानकारी दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस सफल सैन्य अभियान पर संतोष जताया और भारतीय सुरक्षाबलों के साहस व पराक्रम की सराहना की।

Read more 7th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! मोदी सरकार की नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल,

New! अजमेर में एयर रेड और बम ड्रॉप की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य विभागों ने की मॉक ड्रिल,

New! सदर कोतवाली थाना अंतर्गत ज्वेलर्स की शॉप से बुर्का धारी महिला ने ₹6 लाख रुपए कीमत के दो सोने के मंगलसूत्र चुराए,

New! पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने अवैध हथियार मय कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

New! आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर नेस्तनाबूद करने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी

New! कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बब्बर शेर, भाजपा से डरने वाले नहीं-डोटासरा

New! पुष्कर के रामधाम तिराये पर नौ खंडीय तुलसी मानस हनुमान मंदिर में जानकी नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ के तहत 24 घंटे राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ

New! केबिनेट मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत के जन्मदिन पर आज पुष्कर सहित पूरे विधानसभा में अनेक सेवाकार्य किये गये ।

New! हरिभाऊ उपाध्याय नगर  थाना अंतर्गत युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

New! अजमेर जिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को और एसपी को दिया ज्ञापन,