जयपुर की सड़कों पर “मनी हाईस्ट”, चेहरे पर मुखौटा लगा व्यक्ति ने कार पर चढ़ उड़ाए नोट

1390 views   |   October 3, 2023

जयपुर के गौरव टावर के सामने एक व्यक्ति का चेहरे पर मुखौटा लगा कार पर चढ़ नोट उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंचने बाद जवाहर सर्किल थाना पुलिस को वीडियो की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं।अब जवाहर नगर थाना सर्किल पुलिस इस बात का पता लग रही है कि नोट उड़ने वाला व्यक्ति कौन था और कार किसकी थी।