एडीएम सिटी भावना गर्ग ने ली बैठक,लम्पी ग्रसित गायों की देखभाल के लिए टीमों का किया गठन

222 views   |   August 31, 2022

गौवंश में फैल रहे लम्पी स्किन रोग के उपचार एवं रोकथाम के संबंध में नगर निगम, पशुपालन, आयुर्वेद, सिविल डिफेन्स, पुलिस मित्र, भामाशाह तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ जिला स्तरीय लम्पी स्किन रोग नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भावना गर्ग  की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती भावना गर्ग ने बताया कि शहर में नगर निगम के सफाई निरीक्षकों के 10 सर्किल के अनुसार सफाई निरीक्षकों की अगुवाई में दस टीमों का गठन किया गया है। टीम में स्वयंसेवकों, पुलिस मित्र, सिविल डिफेन्स को भी शामिल किया गया है। पशुपालन का मेडिकल स्टाफ ऑनकॉल रहेगा। दस टीमों का कार्य अपने क्षेत्र में बीमारी से ग्रसित गौवंश को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना रहेगा।इसके लिए पशुपालन विभाग द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध करवाये जा रहें हैं। टीम द्वारा गौवंश को आयुर्वेदिक लडडू भी खिलाए जाएंगे। एक टीम को एक बार में लगभग 1000 लडडू दिए जाएंगे। गंभीर हालत वाले गौवंश को आईसोलेशन सेन्टर पर भिजवाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। आयुर्वेदिक लडडू बनाने का कार्य आयुर्वेद विभाग तथा निरंकारी संस्था, एनजीओ एवं भामाशाह के सहयोग से किया जाएगा। भोजन सामग्री, दवाईयों एवं अन्य व्यवस्था के लिए प्रकोष्ठ के गठन किए जाने पर चर्चा की गई।संक्रमित गौवंश के परिवहन के लिए नगर निगम द्वारा मांग के अनुसार अस्थाई रूप से गाडी, वाहन चालक एवं स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा। आयुर्वेद विभाग द्वारा नृसिंह गौशाला अरडका के संचालक शिवरत्न से संपर्क कर काढा तैयार कर वितरित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ प्रफुल्ल माथुर,नगर निगम सचिव पुरषोतम पंवार, जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल, प्रभात क्लब आस्था के अतुल पाटनी, कामधेनु सेना के अंजन मेहरा एवं प्रदीप व्यास, डॉ राशिका महर्षि एवं डॉ अरुण कुमार जोशी अमित भट्ट, सोनु निरंकारी तन्वी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।