नकली सोने की ईंट बेचने मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल से अजमेर पहुंचे 3 ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

214 views   |   August 31, 2022

नागौर के पादू खुर्द रिया बड़ी हाल हरीभाऊ उपाध्याय नगर निवासी हस्तीमल पुत्र परसाराम ने क्रिश्चियन गंज थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा कर बताया था कि तीन व्यक्ति जो दिखने में बंगाली प्रतीत होते हैं नकली सोने की ईंट बेचने की फिराक में निकले हुए हैं। जिन्होंने उसे भी अपना शिकार बना चाहा लेकिन ऐन वक्त पर उसे सोने की ईंट नकली होने की जानकारी मिल गई। जिसके चलते उसने क्रिश्चियन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिला स्पेशल टीम और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीनों को रीजनल कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नासिर खान निवासी गांव अतला जनकापुर थाना मोहनपुर जिला पश्चिमी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल, दूसरा शेख राजू पुत्र शेख कासीद निवासी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल हाल तारा शाह नगर दरगाह बाईपास और इसराफिल शाह पुत्र राजूदीन निवासी पश्चिमी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नकली सोने की ईंट के दो टुकड़े जिनका वजन 985 ग्राम और 468 ग्राम है साथ ही 600 मिलीग्राम का एक सोने का टुकड़ा भी बरामद किया गया है।