जालौर के सुराणा गांव में दलित छात्र की हत्या के मामले में दलित संगठनों में आक्रोश

103 views   |   August 16, 2022

जालौर के सुराणा गांव की स्कूल में 9 वर्षीय बच्चे इंद्र कुमार मेघवाल को पानी के मटके से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा पीटने के बाद बच्चे की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत पर दलित समाज में रोष व्याप्त है । इसी को लेकर मंगलवार को पुष्कर के दलित समाज के प्रीतिनिधियो ने उपखंड कार्यलय पहुच कर एसडीएम सुखाराम पिंडेल को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन के जरिये  9 वर्षीय बच्चे इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दिलाने की मांग की गई है । पार्षद गोपाल तिलोनिया ने बताया कि घटना काफी निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राज्य में दलित समाज के साथ हर जगह अत्याचार हो रहा है । जो कि गलत है । उन्होंने कहा कि शिक्षक की पिटाई से हुई मौत पर दलित समाज के इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दिया जाए। पीड़ित परिवार को पचास लाख  की आर्थिक सहायता व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी ज्ञापन के जरिये की गई है । इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर युवा संघ राजस्थान, अखिल भारतीय भीम सेना और समस्त दलित समाज के लोगों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर पार्षद गोपाल तिलोनिया, पार्षद रोहन बाकोलिया, शंभू चौहान, धर्मेंद्र नागोरा, गिरिराज गुजरिया, एडवोकेट पूर्व पार्षद मदन लाल सांखला, सुरेश कुमार खटीक, मनोज सांखला,  प्रेम प्रकाश बाकोलिया, हेमराज तेजी, बंटी नागोरा, विष्णु गोयल , सत्यनारायण मेघवाल , नरसिंह बाल्मीकि , पूनमचंद गुुरावा , सागर  गुरावा , जितेंद्र नागोरा, टीकम परसोया परसोत्तम , सुनील मेघवाल ,  दुर्गा राम मेघवाल , राजू मेघवाल , भरत मेघवाल , सहित काफी संख्या में दलित समाज के लोग कार्यकर्ता मौजूद थे।