राजस्थान न्यूज़: जयपुर। भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रविवार को भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने पार्टी के गौरवशाली ध्वज का विधिवत आरोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘भाजपा की विकास यात्रा’ पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को दोहराते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज के दिन हम उन सभी महान कार्यकर्ताओं का स्मरण करते हैं, जिनके परिश्रम, संघर्ष और त्याग से पार्टी राष्ट्रीय राजनीति के शिखर पर पहुंची है। अब हमें राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ना है और दोबारा भाजपा सरकार बनाने के लिए बूथ स्तर तक काम करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर जाकर घर-घर पार्टी का ध्वज फहराएं और नागरिकों को भाजपा का समर्थक बनाएं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत दूसरे बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने समृद्ध राजस्थान की दिशा में योजनाएं बनाईं हैं, जिन्हें कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतारने में सहयोग करना चाहिए। इस आयोजन में भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर, सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, मोतीलाल मीणा, सरदार अजयपाल सिंह, महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, अजीत मांढण, अनंतराम विश्नोई, स्टेफी चौहान, भूपेंद्र सैनी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल, विधायक गोपाल शर्मा, मेयर कुसुम यादव, उप महापौर पुनीत कर्नावट, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read more 6th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में इस वर्ष आयोजित होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक स्पेशल गोल्डन पास सौंपते हुए उन्हें आगामी मुकाबलों में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इस अवसर पर टीम के सह-मालिक मनोज बडाले, रंजीत बरठाकुर, जेक लश मैक्रम और राजीव खन्ना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) में होने वाले मैचों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। राजस्थान रॉयल्स ने बताया कि जयपुर के फैंस के अनुभव को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए SMS स्टेडियम में कई रिनोवेशन कार्य किए गए हैं। इन कार्यों में दर्शकों की सुविधाओं को आधुनिक बनाना, स्टेडियम की दृश्यता और साउंड सिस्टम को बेहतर करना शामिल है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस साल जयपुर में पांच आईपीएल मैच खेले जाएंगे, जिनमें पहला मुकाबला 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। इस उद्घाटन मैच में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आईपीएल मैचों को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार और क्रीड़ा परिषद का पूर्ण सहयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है। आयोजकों का उद्देश्य है कि हर मैच में दर्शकों को एक शानदार अनुभव मिले और जयपुर देश के सबसे प्रमुख क्रिकेट स्थलों में अपनी सशक्त पहचान बनाए।
Read more 6th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में श्याम नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए जेडीए का फर्जी पट्टा बनाकर चार करोड़ रुपए में प्लॉट बेचने वाली शातिर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने मूल दस्तावेजों की नकली प्रतियां बनाकर प्लॉट बेचा और धोखाधड़ी से मोटी रकम हड़प ली। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में अंशुल खन्ना निवासी वैशाली नगर, रिषभ देव शर्मा निवासी करौली, और राकेश कुमार सैनी निवासी अलवर शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए यह योजना बनाई और नकली दस्तावेजों के आधार पर प्लॉट बेचकर मिली राशि आपस में बांट ली। इस पूरे फर्जीवाड़े की शुरुआत तब हुई जब शिकायतकर्ता गोविंद नारायण परतानी ने श्याम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि वर्ष 1981 में उनकी पत्नी श्यामा देवी के नाम पर विवेक विहार में एक प्लॉट खरीदा गया था, जिसका जेडीए से वर्ष 2021 में पट्टा भी लिया गया था। कुछ दिन पहले एक रिश्तेदार ने जानकारी दी कि उस प्लॉट के फर्जी कागजात बाजार में घूम रहे हैं, जिनमें उनकी पत्नी के नाम को 'श्यामा परतानी' करके एक पुरुष की फोटो लगाई गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि संबंधित मुख्त्यारनामा कभी रजिस्टर्ड ही नहीं हुआ था और पूरा दस्तावेज एडिटिंग टूल्स के माध्यम से बनाया गया था। आरोपी अंशुल खन्ना ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर जून 2024 में 38 लाख का कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए फर्जीवाड़े का रास्ता अपनाया। जेडीए की वेबसाइट से प्लॉट की जानकारी निकालकर एडिटिंग के जरिए नकली पट्टा, चालान और पहचान पत्र बनाए गए। दस्तावेजों पर फर्जी सील-मोहर लगाई गई और मालिक के नाम को बदलते हुए महिला की जगह पुरुष की फोटो लगाई गई। बाद में इस प्लॉट को दो लोगों को बेचा गया—पहले नरेश गुप्ता को 75 लाख में डील की गई लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई गई, फिर जानकी शरण नामक व्यक्ति को 3.20 करोड़ में बेच दिया गया और उनकी बहू सपना के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी गई।
Read more 6th Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गईं। ये याचिकाएं कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद (किशनगंज, बिहार) और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दाखिल की गई हैं। दोनों सांसदों ने इस संशोधन को संविधान के मूल अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के विरुद्ध बताते हुए इसे चुनौती दी है। उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन बिल 2 और 3 अप्रैल को लोकसभा और राज्यसभा में क्रमशः 12-12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद पारित हुआ था। अब यह बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और उनकी सहमति मिलने के बाद इसे कानून का रूप मिल जाएगा। राज्यसभा से बिल पास होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की थी। वहीं, तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK ने भी इस बिल के खिलाफ अदालत जाने का संकेत दिया था। विपक्ष इस बिल को मुस्लिम समाज की सम्पत्ति और धार्मिक अधिकारों के विरुद्ध मान रहा है, जबकि सरकार इसे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने वाला कदम बता रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के पारित होने को “एक बड़ा सुधार” बताते हुए कहा कि यह कानून पसमांदा मुसलमानों और खासकर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा। उन्होंने शुक्रवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-“वक्फ संपत्तियों में दशकों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे गरीबों और मुस्लिम महिलाओं को नुकसान हो रहा था। यह नया कानून उन अनियमितताओं को दूर करेगा और पारदर्शिता लाएगा।”
Read more 5th Apr 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति को लेकर गंभीर विवाद उभरकर सामने आया है। उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पैतृक गांव शहरबन्नी (जिला खगड़िया, बिहार) में घर से निकाले जाने और संपत्ति में हिस्सेदारी से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है। राजकुमारी देवी ने दावा किया कि जब वह स्नान कर रही थीं, तब रामविलास पासवान के छोटे भाई व केंद्रीय मंत्री रहे पशुपति कुमार पारस और उनके परिवार की ओर से उनके दोनों कमरों में ताला जड़ दिया गया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत भी बिगड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब वे उन्हें देखने पहुंचे तो राजकुमारी देवी को ऑक्सीजन लगी हुई थी और वे मानसिक रूप से बेहद तनाव में थीं। उनका कहना है कि इस उम्र में इस तरह का व्यवहार निंदनीय और अमानवीय है। राजकुमारी देवी के नाती प्रिंस पासवान ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “अगर संपत्ति को लेकर विवाद है तो परिवार के लोग बैठकर आपसी सहमति से बंटवारा करें, लेकिन 80 साल की नानी को प्रताड़ित करना अमानवीय है।” लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बयान जारी कर कहा कि, “रामविलास पासवान की पहली पत्नी और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की मां के साथ अभद्रता की गई है। यह कृत्य पशुपति पारस के परिवार द्वारा सरकारी बॉडीगार्ड की मदद से किया गया, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।”
Read more 4th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved