For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102287511
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत |  Ajmer Breaking News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि किया याद, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम  |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में डीएसटी के पांच पुलिसकर्मियों पर सटोरिए से 25 लाख वसूली का आरोप, तीन सस्पेंड, दो लाइन हाजिर

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में पुलिस महकमे की साख को झटका देने वाला मामला सामने आया है, जहां डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक सटोरिए से जबरन 25 लाख रुपए लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सटोरिए की रिपोर्ट के आधार पर एएसआई और कॉन्स्टेबल रैंक के अधिकारियों पर केस दर्ज किया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि परिवादी संदीप बच्यानी, जो खुद एक सटोरिया है, ने शिकायत दी कि डीएसटी साउथ टीम के एएसआई नानूराम, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी ने कार्रवाई की आड़ में उससे जबरन ₹25 लाख वसूल लिए। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है। कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर किया गया है। प्रारंभिक जांच में सटोरिए से जबरन वसूली की बात सामने आई है। पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो आगे कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सिस्टम में पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।

Read more 13th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: दीक्षांत समारोह में 180 विद्यार्थियों को मिली उपाधि, शेखावत को डीलिट

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। शहर की जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में 20वां दीक्षांत समारोह हुआ। समारोह में 180 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई... इनमें से 90 गोल्ड मेडलिस्ट और 90 पीएचडी धारक हैं।  कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए... शेखावत को यूनिवर्सिटी द्वारा डिलीट की उपाधि से सम्मानित किया गया। शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से देश बदल रहा है। भारत को देखने की दृष्टि पूरी दुनिया की बदली है। साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति की है। इससे देश के लोगों का खोया हुआ विश्वास भी जागृत हुआ है। समारोह डबोक स्थिति यूनिवर्सिटी परिसर में हुआ... जिसमें करीब 1200 लोग शामिल हुए।

Read more 11th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: स्वाभिमान भोज कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों के लिए सच्ची सेवा-- मयंक गांधी।      

राजस्थान न्यूज़: आज बांसवाड़ा प्रवास के दौरान ग्लोबल विकास ट्रस्ट के संस्थापक श्री मयंक गांधी  तथा एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला ने स्वाभिमान भोज रसोई 1 रू में भोजन  में पहुंचकर ग्रुप द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकार का निरीक्षण किया। बस स्टैंड बांसवाड़ा के रेन बसेरा में स्वाभिमान भोज संचालित है जहा प्रतिदिन 400 लोगों को सात्विक भोजन उपलब्ध करायी जा रही है।  इसका संचालन 11 अक्टूबर 2021 को शुरू की गई थी और निरंतर 3 वर्षो से सेवा जारी है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मयंक गांधी ने कहा कि भोजन कराना सबसे बड़ा दान और मानवता की सच्ची सेवा है।आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने भीलवाड़ा ग्रुप के उपाध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के इस पुनीत कार्य की सराहना कीऔर आदिवासी क्षेत्र के लिए वरदान स्वरूप माना। भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में की गई योजनाएँ की जानकारी ली और  इस तरह की योजना को वक़्त की जरूरत बताया। इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ,आरएसडब्ल्यूएम के यार्न बिजनेस हेड नरेश बहेरिया , मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनोज शर्मा, भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा,  ,जैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता, मनोज शाह,लोकेन्द्र पांडेया आसिफ़,हिंद किशोर जोशी,सुभाष जैन,दिनेश गहलोत मुशर्शीर खान, सतीश जोशी, बजरंग शेखावत,धर्मेंद्र  उपाध्याय,रसोई संचालक शंकर लाल इत्यादि मौजूद थे. इस अक़्सर पर अतिथियों को जवाहर फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी.

Read more 9th Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस अधिवेशन से लौटे शैलेंद्र अग्रवाल, अनेक प्रमुख नेताओं से की मुलाकात

राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर 10 अप्रैल , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 8 व 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित बैठक व अधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल ने  7 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की और से सौंपी गयी विभिन्न जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाया l      इस अवसर पर शैलेंद्र अग्रवाल को मुख्य रूप से 8 अप्रैल को शाम को गाँधी आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी सहित CWC सदस्य के साथ पूरे देश के 100 सेवादल साथियों को शामिल होने का अवसर मिला था l     शैलेंद्र अग्रवाल ने 9 अप्रैल को प्रातः अधिवेशन स्थल साबरमती रिवर फ्रंट के तट पर आयोजित फ्लेग होस्टिंग (झंडारोहण) कार्यक्रम में शामिल होकर उसके बाद ए आई सी सी के अधिवेशन में अधिवेशन स्थल के अंदर की व्यवस्थाओं की सौंपी गयी जिम्मेदारी को भी निभाया l    शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें 8 व 9 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का अवसर मिला जिनमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस नेता श्री जिग्नेश मेवानी,  आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री) श्री धर्मेंद्र राठौड़, आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत सहित अनेक प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई l

Read more 10th Apr 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: अनंत अंबानी ने पूरी की 170 किमी की पदयात्रा, श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर की पूजा

राष्ट्रीय न्यूज़: द्वारका। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने रविवार को अपनी 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा का समापन किया। यह यात्रा उन्होंने 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी और समापन पर तड़के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। अनंत अंबानी ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया था और उनका नाम लेकर ही समाप्त करूंगा। मैं भगवान द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहता हूं।" अंतिम दिन मिला पारिवारिक साथ: पदयात्रा के अंतिम दिन अनंत अंबानी के साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी उपस्थित थीं। तीनों ने मिलकर द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। रात में करते रहे यात्रा:ट्रैफिक और सिक्योरिटी से आम लोगों को होने वाली परेशानियों से बचने के लिए अनंत ने अपनी यात्रा का अधिकांश भाग रात में किया। उनकी यात्रा पूरी तरह सादगी और भक्ति से परिपूर्ण रही। द्वारका में मनाएंगे 30वां जन्मदिन:अनंत अंबानी का जन्मदिन 10 अप्रैल को है, और वे अपना 30 वां जन्मदिन द्वारका में ही धार्मिक वातावरण में परिवार संग मनाएंगे।

Read more 7th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी

New! कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां

New! हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश 

New! राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत

New! राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि किया याद,

New! उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम 

New! तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति

New! हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी।

New! पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई।

New! पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं,