राजस्थान न्यूज़: जयपुर। गुजरात में पार्टी संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब राजस्थान में कांग्रेस के पुनर्गठन की दिशा में सक्रिय हो गए हैं। 28 अप्रैल को राहुल गांधी जयपुर आ सकते हैं, जहां वे राज्य के जिला कांग्रेस अध्यक्षों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे। इस बैठक को 'मास्टर प्लान राजस्थान' का हिस्सा माना जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, यह पहल पार्टी को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, जमीनी नेताओं को महत्व देने, और संगठन की धार को फिर से तेज करने की रणनीति का हिस्सा है। क्या है 'मास्टर प्लान राजस्थान'? जिला अध्यक्ष संगठन की रीढ़ बनेंगेराहुल गांधी का स्पष्ट मानना है कि जिला अध्यक्ष और बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। वे चाहते हैं कि जिला कांग्रेस कमेटियां ही पार्टी की नींव बनें। सीधे संवाद की रणनीतिदिल्ली में हाल ही में हुई देशभर के जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने राज्यवार संवाद यात्रा शुरू की है। गुजरात के बाद राजस्थान अब उनका दूसरा पड़ाव है। बूथ स्तर पर पकड़ मजबूत करना कांग्रेस का लक्ष्य है कि हर जिले और हर बूथ तक पार्टी की मौजूदगी को मजबूत किया जाए।आगामी चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं औरमतदाताओं के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने पर बल दिया जा रहा है।
Read more 17th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: सिरोही। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज आबूरोड स्थित शांतिवन मुख्यालय में हुआ। सम्मेलन का विषय था "आंतरिक जागृति के माध्यम से आत्म-सशक्तीकरण", जिसमें देश के सशस्त्र बलों के जवानों को मानसिक एवं आत्मिक बल देने पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की और राजयोगिनी दादी स्व. रतन मोहिनी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने जवानों के समर्पण को बताया स्वर्णिम योगदान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा -46 डिग्री से +46 डिग्री तापमान तक जवान अपने जीवन का स्वर्णकाल समर्पित कर करते हैं। उनके त्याग, तप और बलिदान के कारण ही आज देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि योग और अध्यात्म, जवानों के मन, आत्मा और शरीर में संतुलन लाकर उन्हें आत्मबल और मानसिक दृढ़ता प्रदान करते हैं। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे विश्व शांति और मानवीय सद्भावना के क्षेत्र में अग्रणी बताया। राजयोग, उन्होंने कहा, भारत की प्राचीन परंपरा का सार है, जो आज विश्व को "वसुधैव कुटुंबकम्" का संदेश दे रहा है।
Read more 17th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: अजमेर , 17 अप्रैल। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां के विधान सभा पहुँचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री देवनानी ने श्री खां का दुपट्टा पहनाकर अभिवादन किया। विधान सभा अध्यक्ष ने राज्यपाल श्री खां को विधान सभा डायरी, कैलेण्डर और नवाचारों का एक वर्ष पुस्तक की प्रति भेंट की। राज्यपाल और विधान सभा अध्यक्ष के मध्य चर्चा- बिहार के राज्यपाल श्री खां और राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी के मध्य बिहार और राजस्थान राज्यों के विभिन्न विषयों, वक्फ संशोधन विधेयक 2025, पुलिस से सम्बंधित पुराने समय से चले आ रहे ऐसे कानून जिन्हें स्वतन्त्र भारत में नये परिवेश में बदलाव किये जाने की आवश्यकता है और दोनों राज्यों के विधानमण्डलों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विधान सभा का सदन व भवन देखा राज्यपाल ने- विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बिहार के राज्यपाल श्री खां को राजस्थान विधान सभा का भवन और सदन का अवलोकन कराया। श्री देवनानी ने श्री खां को बताया कि राजस्थान विधान सभा को वन नेशन-वन एप्लीकेशन नेवा के तहत पेपरलैस किये जाने के लिए सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर आइपैड लगाये गए है। उन्होंने बताया कि सदन को गुलाबी नगर जयपुर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये कलेवर में तैयार किया गया है। बिहार के राज्यपाल श्री खां ने विधान सभा के सदन और कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान जैसी पहलों की सराहना करते हुए अध्यक्ष श्री देवनानी को नवाचारों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। बिहार के राज्यपाल ने राजस्थान विधान सभा की दैनन्दिनी के प्रकाशन को बताया ऐतिहासिक- बिहार के राज्यपाल श्री खां ने नवसंवत्सर 2082 के माह चैत्र शुक्ल, प्रतिपदा से विधानसभा दैनन्दिनी को आरम्भ किये जाने के प्रकाशन को ऐतिहासिक बताया है। श्री देवनानी ने बताया कि विधान सभा की दैनन्दिनी में महापुरुषों के चित्रों का भी समावेश किया गया है, ताकि लोग उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा ले सके। इस वर्ष की दैनन्दिनी में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप, भगवान महावीर, डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम, सुभाष चन्द्र बोस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण, सरदार वल्लभ भाई पटेल, केसरी सिंह बारहठ, अरविन्द घोष, स्वामी विवेकानंद, अहिल्या बाई होल्कर और भगत सिंह के चित्रों का समावेश किया गया है।
Read more 17th Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक भावुक क्षण में रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाए, जो पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे थे।रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 में एक संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। रामपाल का यह व्रत 14 साल तक चला और आज वह क्षण आया जब प्रधानमंत्री ने खुद उनके पैरों में जूते पहनाकर संकल्प पूर्ण करवाया। यह दृश्य भावुकता से भर देने वाला था।प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट के शिलान्यास और हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी रामपाल से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "ऐसा व्रत दोबारा कभी मत करना।"मोदी ने इस अभूतपूर्व मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया और लोगों के दिलों को छू गया।इस मुलाकात ने एक बार फिर दिखा दिया कि नेता और आमजन के बीच आस्था, भरोसे और त्याग का रिश्ता किस हद तक गहराई तक जा सकता है।
Read more 14th Apr 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर 10 अप्रैल , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 8 व 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित बैठक व अधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल ने 7 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की और से सौंपी गयी विभिन्न जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाया l इस अवसर पर शैलेंद्र अग्रवाल को मुख्य रूप से 8 अप्रैल को शाम को गाँधी आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी सहित CWC सदस्य के साथ पूरे देश के 100 सेवादल साथियों को शामिल होने का अवसर मिला था l शैलेंद्र अग्रवाल ने 9 अप्रैल को प्रातः अधिवेशन स्थल साबरमती रिवर फ्रंट के तट पर आयोजित फ्लेग होस्टिंग (झंडारोहण) कार्यक्रम में शामिल होकर उसके बाद ए आई सी सी के अधिवेशन में अधिवेशन स्थल के अंदर की व्यवस्थाओं की सौंपी गयी जिम्मेदारी को भी निभाया l शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें 8 व 9 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का अवसर मिला जिनमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस नेता श्री जिग्नेश मेवानी, आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री) श्री धर्मेंद्र राठौड़, आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत सहित अनेक प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई l
Read more 10th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved