For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102685285
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: ज्ञान कल्याणक का महत्व और आचार्य वसुनंदी जी महाराज का प्रवचन, खवगराय शिरोमणि पुस्तक का विमोचन : बना विश्व रिकॉर्ड, |  Ajmer Breaking News: युवा कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी के 100 करोड़ रुपए के घोटाले के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर दिया धरना, उग्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का किया घेराव |  Ajmer Breaking News: साइबर ठगों द्वारा अजमेर में लगातार लोगों को बनाया जा रहा है ठगी का शिकार, |  Ajmer Breaking News: पार्षद बाबा का प्यासे वार्डवासियों तक पानी पहुचाने का अभियान शुरू • |  Ajmer Breaking News: तीर्थ पुरोहितों ने दी पहलगाम हमले मे मारे निर्दोष लोगों को दी श्रदांजलि• |  Ajmer Breaking News: विश्व पुस्तक दिवस पर विद्यार्थियों ने उकेरी अपनी रचनात्मक भावनायें |  Ajmer Breaking News: अजमेर मंडल पर वर्ल्ड हेरिटेज डे,के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत आज अंतिम दिन हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। |  Ajmer Breaking News: अन्वी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस निबंध लेखन में छठा स्थान प्राप्त कर अजमेर का किया नाम रोशन |  Ajmer Breaking News: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, लू एवं तापघात प्रबंधन पर दें विशेष ध्यान - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु |  Ajmer Breaking News: श्रीनगर में योग जागरूकता एवं योग शिविर का आयोजन | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले की अशोक गहलोत ने की कड़ी निंदा, कहा— मानवता पर कलंक, जयपुर के नीरज उधवानी की हत्या पर जताया शोक

राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से वार्ता के दौरान इसे ‘मानवता पर कलंक’ बताया। उन्होंने कहा कि यह एक इतनी घिनौनी और अमानवीय घटना है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की मृत्यु पर उन्होंने गहरा दुख जताया और कहा कि परिवार के सामने इस तरह से मुखिया को खो देना, एक असहनीय पीड़ा है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। गहलोत ने कहा— ‘हमारे जवानों में है मुकाबले की ताकत’ गहलोत ने विश्वास जताया कि हमारी सेना, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगी और यह भी पता लगाएंगी कि इतने सैलानियों के बीच इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। उन्होंने कहा, “ऐसी स्थितियों में पूरा देश एकजुट होता है और यह हमला हमें और अधिक दृढ़ बनाता है। देश में एकता का संकल्प पहले से ही है और ऐसे संकट की घड़ी में मुकाबला करने की ताकत हमारे पास है।” धर्म पूछकर की गई हत्या पर जताया आक्रोश गहलोत ने धर्म पूछकर लोगों को मारे जाने की खबरों को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि यह आतंकी सोच की पराकाष्ठा है। “जिस तरह की खबरें छन-छनकर आ रही हैं, वो हिला देने वाली हैं। धर्म पूछकर किसी को मारना, यह केवल आतंकी नहीं, पूरी मानवता पर हमला है। ऐसी घटनाओं को देश कभी नहीं भूल पाएगा।” राजनीति से ऊपर उठने का आह्वान पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि इस संवेदनशील समय में राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह समय किसी राजनीति का नहीं, देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का है। सरकार जो भी कदम उठाएगी, देश उसके साथ खड़ा रहेगा।” जयपुर के नीरज उधवानी की मौत पर शोक जयपुर निवासी सीए नीरज उधवानी की हत्या पर शोक जताते हुए गहलोत ने कहा, “उनकी पत्नी और बच्चों पर जो गुजरा है, वह कल्पना से परे है। यह जघन्य हत्या उन मासूम बच्चों की आंखों के सामने हुई, जिसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे। पूरा राजस्थान उनके साथ खड़ा है।”

Read more 24th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद जयपुर के नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार, पत्नी आयुषी की आंखों से बहता रहा दर्द

राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के सीए नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। जयपुर के झालाना स्थित मोक्षधाम में नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान की सबसे हृदयविदारक तस्वीर उनकी पत्नी आयुषी की रही, जो नीरज के पार्थिव शरीर के पास हाथ जोड़कर बिलखती रहीं। उन्हें बार-बार परिवार के सदस्यों ने संभालने की कोशिश की, लेकिन दर्द और शोक की लहर थमने का नाम नहीं ले रही थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, और अनेक जनप्रतिनिधि गुरुवार सुबह मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे और नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने नीरज की माता ज्योति से मुलाकात की, जो बेटे की मौत के ग़म में फूट-फूटकर रोने लगीं। मुख्यमंत्री ने आंसू पोछकर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं, इस दौरान जनता की पीड़ा भी सामने आई। एक महिला ने खुले शब्दों में कहा— "यह आपकी सरकार की विफलता है, अब यहां सिक्योरिटी लगाने से क्या होगा?" इस सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाथ जोड़ लिए, माहौल एक बार फिर भावुकता और ग़ुस्से में डूब गया।

Read more 24th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सख्त हुई सुरक्षा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की उच्च स्तरीय बैठक

राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और होटल-धर्मशालाओं की नियमित चेकिंग हो। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य निर्देश और घोषणाएं: सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता: अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर सघन निगरानी की जाए। भ्रामक सूचना पर सख्ती: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई हो। सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा: प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाकों और पर्यटन स्थलों पर विशेष पुलिस निगरानी एवं सुरक्षा तंत्र तैनात किया जाए। संवेदना व्यक्त: मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उदवानी के परिजनों से बात कर संवेदना जताई और दुख साझा किया। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे कानून-व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकी या असामाजिक तत्व कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।

Read more 23rd Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: भारत ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को किया निलंबित, पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके चलते भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है। नतीजतन, बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक बुधवार को अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचे और अपने देश लौटने की प्रक्रिया शुरू की। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की आपात बैठक में लिया गया, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित थे। सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत पाकिस्तान समेत दक्षिण एशियाई देशों के नागरिकों को भारत आने पर विशेष वीजा सुविधा दी जाती थी, जिससे वे सार्क सम्मेलनों और व्यापारिक उद्देश्यों से सीमित अवधि तक भारत में रह सकते थे। लेकिन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 28 पर्यटकों की जान गई, के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों से इस सुविधा को निलंबित करने का निर्णय लिया। भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस फैसले से केवल पाकिस्तानी नागरिक प्रभावित होंगे, क्योंकि आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है और पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने के आरोप हैं। सरकार का यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

Read more 24th Apr 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, उरी सेक्टर में 2 आतंकी ढेर; पाक करेंसी और हथियार बरामद

राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई जारी है। बुधवार शाम को कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादी एक रिहायशी घर में छिपे हुए हैं, जिन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है और मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। इसी दिन सुबह बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। सेना के अधिकारियों के अनुसार, 2 से 3 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें सटीक कार्रवाई में ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों के पास से 2 असॉल्ट राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, युद्ध संबंधी सामग्री, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए हैं। इन वस्तुओं से यह संकेत मिलता है कि आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षित और प्रायोजित होकर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF (द रजिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी।

Read more 24th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! ज्ञान कल्याणक का महत्व और आचार्य वसुनंदी जी महाराज का प्रवचन, खवगराय शिरोमणि पुस्तक का विमोचन : बना विश्व रिकॉर्ड,

New! युवा कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी के 100 करोड़ रुपए के घोटाले के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर दिया धरना, उग्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का किया घेराव

New! साइबर ठगों द्वारा अजमेर में लगातार लोगों को बनाया जा रहा है ठगी का शिकार,

New! पार्षद बाबा का प्यासे वार्डवासियों तक पानी पहुचाने का अभियान शुरू •

New! तीर्थ पुरोहितों ने दी पहलगाम हमले मे मारे निर्दोष लोगों को दी श्रदांजलि•

New! विश्व पुस्तक दिवस पर विद्यार्थियों ने उकेरी अपनी रचनात्मक भावनायें

New! अजमेर मंडल पर वर्ल्ड हेरिटेज डे,के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत आज अंतिम दिन हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।

New! अन्वी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस निबंध लेखन में छठा स्थान प्राप्त कर अजमेर का किया नाम रोशन

New! जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, लू एवं तापघात प्रबंधन पर दें विशेष ध्यान - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु

New! श्रीनगर में योग जागरूकता एवं योग शिविर का आयोजन