Post Views 101
December 9, 2025
उदयपुर। जिले के सायरा क्षेत्र से बत्तीसी की रस्म अदा कर लौट रहे एक परिवार पर अचानक हमला होने से हड़कंप मच गया। सेमड़ से मजावद की ओर लौट रही इस बस को एक टेंपो ने रास्ते में रोक लिया, और उसके बाद जो हुआ उसने यात्रियों के होश उड़ा दिए। परिवार के सदस्य वरदीचंद लोहार ने बताया कि तरपाल बस स्टैंड पार करने के बाद पुलिया के पास आगे चल रहे टेंपो ने अचानक बस को रोक दिया। तभी करीब पांच बदमाश बस में घुस गए और महिलाओं, पुरुषों व बस चालक पर लोहे के सरियों से हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटपाट की कोशिश की, जिससे बस में 25 महिलाएं और 12 पुरुष दहशत में आ गए। यात्रियों के चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके की ओर दौड़े, जिन्हें देखते ही बदमाश टेंपो वहीं छोड़कर अंधेरे में फरार हो गए। हमले में वरदीचंद समेत कई लोगों को चोटें आईं। मौके पर पहुंची सायरा पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिवार की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है और पुलिस को लूट या लूट के प्रयास का स्पष्ट मामला सामने नहीं मिला है। वहीं वरदीचंद का कहना है कि वे अपने बेटे के ससुराल बत्तीसी की रस्म से लौट रहे थे, तभी टेंपो वाले ने बस रोककर हमला किया और बदमाशों के पास सरिए व चाकू भी थे। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गई है और यह सवाल उठ रहा है कि अगर आसपास के लोग समय पर नहीं पहुंचते तो हालात कितने गंभीर हो सकते थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved