Post Views 181
December 9, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को उदयपुर पुलिस 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई से गिरफ्तार कर सोमवार रात उदयपुर लेकर आई। दोनों को फिलहाल चित्रकूट नगर स्थित महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल में रखा गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उदयपुर पहुंचने के दौरान भट्ट दंपती लगातार मीडिया के कैमरों से अपना चेहरा छिपाते दिखे। इस बीच यह भी सामने आया है कि विक्रम भट्ट ने इस पूरे मामले को पहले ही जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है, जहां आज ही सुनवाई होनी है।
गिरफ्तारी के लिए उदयपुर डीएसपी छगन सिंह राजपुरोहित की छह सदस्यीय टीम 7 दिसंबर को मुंबई पहुंची थी। टीम ने जूहू स्थित गंगाभवन कॉम्प्लेक्स में भट्ट के फ्लैट पर दबिश दी, जहां सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को रोकते हुए दावा किया कि भट्ट दंपती घर पर नहीं हैं। हालांकि पुलिस के पास पक्की जानकारी थी और थोड़ी पूछताछ के बाद दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस केस में पहले गिरफ्तार किए गए को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और फर्जी वेंडर संदीप की जमानत अर्जी पर सोमवार को उदयपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने महबूब अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी, जबकि संदीप को सशर्त जमानत दे दी गई।
धोखाधड़ी का यह मामला तब सामने आया जब राजस्थान के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉक्टर अजय मुर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट सहित 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ की ठगी का केस दर्ज कराया। डॉक्टर मुर्डिया का कहना है कि उनकी मुलाकात एक इवेंट के दौरान दिनेश कटारिया से हुई थी, जिसने उनकी पत्नी की बायोपिक बनाने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए 24 अप्रैल 2024 को उन्हें मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो बुलाया गया, जहां उनकी मुलाकात विक्रम भट्ट से हुई और फिल्म को लेकर बातचीत हुई। कुछ समय बाद विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी ने डॉक्टर मुर्डिया को भरोसा दिलाया कि अगर वे फाइनेंस करें तो कुल 47 करोड़ में चार फिल्में बना सकते हैं और इन फिल्मों की कमाई 100 से 200 करोड़ तक पहुंच सकती है। इसी मामले में 30 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया गया है। अब जब दोनों को कोर्ट में पेश किया जाना है और दूसरी ओर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है, इस हाई-प्रोफाइल केस पर पूरे फिल्म उद्योग और कारोबारी जगत की नजरें टिक गई हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved