Post Views 51
November 2, 2025
डेढ़ साल से फरार चल रहे 35000 के इनामी बदमाश धन सिंह डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धन सिंह के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस जुटी है अनुसंधान में
अजमेर जिला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी बदमाश धन सिंह डकैत को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली।वांछित बदमाश पर अजमेर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था जबकि जयपुर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम रखा था। कुल 35 हजार के ईनामी बदमाश का जब पुलिस ने पीछा किया तो बाइक पर भागने के प्रयास में वह गिरकर चोटिल हो गया उसका एक पैर फ्रेक्चर हुआ है।
रविवार दोपहर पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदिता राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केकड़ी एएसपी और सीओ के कुशल नेतृत्व में सराना थाना अधिकारी और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया है। आरोपी लगभग 18 महीने से फरारी काट रहा था। वह भेष बदल बदलकर जगह बदलता रहता था लेकिन पुलिस ने उसे सर्विलांस पर ले रखा था और लगातार उसका पीछा करते हुए आखिर आज सफलता प्राप्त की ओर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से कई तरह के हथियार और हैंडमेड हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं इसके बारे में जांच और अनुसंधान किया जा रहा है। 46 वर्षीय आरोपी धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रतापसिंह पुत्र गजराजसिंह निवासी पीपरोली को पीपरोली के बाहर सोकलिया रोड पर पुलिस जाब्ते ने डिटेन करने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस जवान को टक्कर मार दी और वह मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा और बाद में भागने का प्रयास करने लगा।इस दौरान आरोपी स्वयं भी चोटिल हो गया। जिसे पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद डिटेन कर लिया। आरोपी थाना सराना के 3 प्रकरणों, थाना भिनाय के 3 प्रकरणों एवं
थाना दूदू (जयपुर ग्रामीण) के 1 प्रकरण में फायरिंग सहित अन्य गंभीर अपराधों में वांछित था तथा लगभग डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से दो देशी पिस्टल मय खाली मैग्जीन, दो 12 बोर बन्दूक (एस.बी.बी.एल.), छह जिंदा कारतूस, तीन हैण्डग्रनेड विस्फोटक पदार्थ (एक्सप्लोजिव) भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ सराना थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आरोपी हार्डकोर अपराधी है। इसके विरुद्ध कुल 51 आपराधिक प्रकरण जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, फिरोती के लिए अपहरण, अवैध हथियारों की तस्करी, लूट, मारपीट एवं धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है साथ ही इसके गिरोह का भी पता लगाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved