For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112692777
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: तीर्थ गुरु पुष्कर में कार्तिक एकादशी स्नान से शुरू हुआ पंचतीर्थ महोत्सव — आस्था, अध्यात्म और अद्भुत श्रद्धा का संगम,  संतो के सानिध्य में निकली आध्यात्मिक यात्रा |  Ajmer Breaking News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: गंज थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में धार दार हथियार लेकर घूम रहे आरोपी को दबोचा, |  Ajmer Breaking News: डेढ़ साल से फरार चल रहे 35000 के इनामी बदमाश धन सिंह डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धन सिंह के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस जुटी है अनुसंधान में |  Ajmer Breaking News: श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला और युवा महिला संभाग चंद्र नगर इकाई की ओर से जरूरतमंद अंजूदेवी की दो पुत्रियों तनुजा और पायल के विवाह में काम आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया। |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ धाम पर नशामुक्ति महाअभियान के तहत निकाली रैली, नशा मतलब - परिवार के सुखों का अंत : चम्पालाल महाराज |  Ajmer Breaking News: अंतर्राष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला 2025 के अंतर्गत रविवार को विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर मेले में केंद्रीय संचार ब्यूरो की पांच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ ,देश के विकास को गति देने साथ, विरासत को सहेजना भी सरकार की प्राथमिकता-  मंत्री सुरेश रावत  |  Ajmer Breaking News: अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला में कृषि एवं उद्यानिकी  विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी में  विभागीय योजनाओं के अनेक  मॉडल प्रदर्शित किए गए है जो किसानों के लिए रुचिकर बने हुए  है । |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों का उत्साह चरम पर, कबड्डी और अश्व नृत्य ने जीता दिल | 

अजमेर न्यूज़: डेढ़ साल से फरार चल रहे 35000 के इनामी बदमाश धन सिंह डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धन सिंह के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस जुटी है अनुसंधान में

Post Views 51

November 2, 2025

इसके विरुद्ध कुल 51 आपराधिक प्रकरण जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, फिरोती के लिए अपहरण, अवैध हथियारों की तस्करी, लूट, मारपीट एवं धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

डेढ़ साल से फरार चल रहे 35000 के इनामी बदमाश धन सिंह डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धन सिंह के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस जुटी है अनुसंधान में


अजमेर जिला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी बदमाश धन सिंह डकैत को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली।वांछित बदमाश पर अजमेर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था जबकि जयपुर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम रखा था। कुल 35 हजार के ईनामी बदमाश का जब पुलिस ने पीछा किया तो  बाइक पर भागने के प्रयास में वह गिरकर चोटिल हो गया उसका एक पैर फ्रेक्चर हुआ है। 
रविवार दोपहर पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदिता राणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केकड़ी एएसपी और सीओ के कुशल नेतृत्व में सराना थाना अधिकारी और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया है। आरोपी लगभग 18 महीने से फरारी काट रहा था। वह भेष बदल बदलकर जगह बदलता रहता था लेकिन पुलिस ने उसे सर्विलांस पर ले रखा था और लगातार उसका पीछा करते हुए आखिर आज सफलता प्राप्त की ओर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से कई तरह के हथियार और हैंडमेड हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं इसके बारे में जांच और अनुसंधान किया जा रहा है। 46 वर्षीय आरोपी धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रतापसिंह पुत्र गजराजसिंह निवासी पीपरोली को पीपरोली के बाहर सोकलिया रोड पर पुलिस जाब्ते ने डिटेन करने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस जवान को टक्कर मार दी और वह मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा और बाद में भागने का प्रयास करने लगा।इस दौरान आरोपी स्वयं भी चोटिल हो गया। जिसे पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद डिटेन कर लिया। आरोपी थाना सराना के 3 प्रकरणों, थाना भिनाय के 3 प्रकरणों एवं 
थाना दूदू (जयपुर ग्रामीण) के 1 प्रकरण में फायरिंग सहित अन्य गंभीर अपराधों में वांछित था तथा लगभग डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से दो देशी पिस्टल मय खाली मैग्जीन, दो 12 बोर बन्दूक (एस.बी.बी.एल.), छह जिंदा कारतूस, तीन हैण्डग्रनेड विस्फोटक पदार्थ (एक्सप्लोजिव) भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ सराना थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आरोपी हार्डकोर अपराधी है। इसके विरुद्ध कुल 51 आपराधिक प्रकरण जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, फिरोती के लिए अपहरण, अवैध हथियारों की तस्करी, लूट, मारपीट एवं धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है साथ ही इसके गिरोह का भी पता लगाया जाएगा।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved