Post Views 51
November 2, 2025
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला और युवा महिला संभाग अजमेर की चंद्र नगर इकाई की ओर से रविवार को समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी की मौजूदगी में चन्द्र नगर स्थित जैन धर्मशाला में जरूरतमंद महिला अंजूदेवी की दो पुत्रियों तनुजा और पायल के विवाह और गृहस्थ जीवन में काम आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया।
कार्य अध्यक्ष मधु पत्नी ने बताया कि महिला महासमिति हर वर्ष जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी के लिए अपनी सुरक्षा व सहयोग से शादी के काम आने वाली सभी सामान उपहार आदि प्रदान कर बच्चों का विवाह संपन्न करते हैं इसी कड़ी में आज भी चंद्र नगर इकाई ने पहल करते हुए क्षेत्र में रहने वाली जरूरतमंद महिला की दो पुत्री के विवाह में सहयोग करते हुए सभी घर गृहस्ती का सामान शादी के दौरान दी जाने वाली वस्तुएं और उपहार आदि प्रदान किया है साथ ही लड़कियों को स्वावलंबी बनाने और स्वर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महिला महासमिति सिलाई मशीन अवश्य अपनी ओर से देती है जो इन दोनों बच्चों को आज दी गई है।इस सहयोग ओर नेक कार्य के लिए परिवार और उनकी पुत्रियों ने संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved