Post Views 31
November 2, 2025
नशा मतलब - परिवार के सुखों का अंत : चम्पालाल महाराज
राजगढ़ धाम पर नशामुक्ति महाअभियान के तहत निकाली रैली, हजारों श्रद्धालुओं ने नशा नही करने की ली शपथ
अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में नशामुक्ति को लेकर राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम व मसाणिया भैरव धाम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नशामुक्ति हेतु चलाए गए सात दिवसीय विशेष अभियान का समापन रैली के साथ हुआ। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला के ओएसडी राजीव दत्ता व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने हरी झण्डी दिखाकर नशामुक्ति महाअभियान रैली की शुरूआत की। रैली चक्की वाले बाबा के मन्दिर से शुरू होकर राजगढ़ गांव में से तेजा चौक होते हुए मुख्य मन्दिर पहुँची। रैली में श्रद्धालुओं ने नशामुक्ति के नारों नशा मुक्त देश बनाना है, नशे को जड़ से मिटाना है और जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, नशे को हाथ नहीं लगाना है से भैरवधाम को गुंजायमान कर दिया।
रैली को सम्बोधित करते हुए धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग समाज में सामाजिक चेतना जगाने का कार्य कर रहा है। महाराज ने कहा कि नशा करने वाला परिवार व समाज पिछड़ जाता है। नशा काल व विनाश का कारण बनता है। नशे का अत्यधिक सेवन परिवार को सर्वनाश की ओर ले जाता है। नशे के ज्यादा सेवन से दुर्घटनाओं व कैंसर जैसी बीमारियों से अधिकतर लोग असमय अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। युवा पीढ़ी के कई युवा जिनको नशे की लत लग चुकी है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय है। दुर्घटनाओं में अपंगता व मृत्यु, समाज में गरीबी व भयंकर बीमारियों से अकाल मृत्यु का मूल कारण नशा ही होता है इसलिये नशे का त्याग अवश्य ही करना चाहिये।
नशामुक्ति महाअभियान रैली को सम्बोधित करते हुए राजीव दत्ता ने श्रद्धालुओं से कहा कि नशामुक्त समाज को बढावा देने के लिए चम्पालाल महाराज द्वारा पिछले कई वर्षों से नशामुक्ति महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है व उनसे संकल्प दिलाया जाता है तथा नशे से मुक्त किया जाता है और नशामुक्ति महाअभियान राजगढ़ भैरव धाम की पहचान बन चुका है। चम्पालाल महाराज द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। उन्होंने इस महाअभियान को राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करने की जरूरत बताई। उन्होंने देश के युवा, महिलाओं व समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी चम्पालाल महाराज के नशामुक्ति महाअभियान की मुहिम व सामाजिक सरोकार में भागीदारी निभानी चाहिए। रैली को डॉ. ज्योत्सना रंगा, डॉ. चरण सिंह व डॉ. पूनिता जैफ ने भी नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर समझाया। इस अवसर पर पूर्व अति पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भाटी व पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहेे।
नशामुक्ति महाअभियान में हजारों श्रद्धालुओं ने अपने दोनों हाथ उठाकर जीवन में दोबारा नशा नहीं करने की शपथ ली। नशा त्यागने वाले पुरूषों व महिलाओं ने नशे करने वाली वस्तुओं को बाबा के श्रीचरणो में छोड़ा। श्रद्धालु हाथों मे नशमुक्ति के स्लोगन लिखी तख्यिां व बैनर थामे हुए थे।
इस रैली व महाअभियान में अजमेर मेडिकल कॉलेज के नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉ. चरण सिंह, डॉ. रामस्वरूप, जिला सलाहकार डॉ. पूनिता जैफ, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ मुकेश खोरवाल, कुलदीप तंवर तथा भैरव भक्त मण्डल के ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, पदमचन्द जैन, अनिल कटारिया, सुनील रांका, दिलीप राठी, राजकुमार चावडा, सतीश सेन, कमल शर्मा, विजय भवानीखेडा आदि का विशेष सहयोग व योगदान रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved