For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112692933
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: तीर्थ गुरु पुष्कर में कार्तिक एकादशी स्नान से शुरू हुआ पंचतीर्थ महोत्सव — आस्था, अध्यात्म और अद्भुत श्रद्धा का संगम,  संतो के सानिध्य में निकली आध्यात्मिक यात्रा |  Ajmer Breaking News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: गंज थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में धार दार हथियार लेकर घूम रहे आरोपी को दबोचा, |  Ajmer Breaking News: डेढ़ साल से फरार चल रहे 35000 के इनामी बदमाश धन सिंह डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धन सिंह के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद, पुलिस जुटी है अनुसंधान में |  Ajmer Breaking News: श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला और युवा महिला संभाग चंद्र नगर इकाई की ओर से जरूरतमंद अंजूदेवी की दो पुत्रियों तनुजा और पायल के विवाह में काम आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया। |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ धाम पर नशामुक्ति महाअभियान के तहत निकाली रैली, नशा मतलब - परिवार के सुखों का अंत : चम्पालाल महाराज |  Ajmer Breaking News: अंतर्राष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला 2025 के अंतर्गत रविवार को विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर मेले में केंद्रीय संचार ब्यूरो की पांच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ ,देश के विकास को गति देने साथ, विरासत को सहेजना भी सरकार की प्राथमिकता-  मंत्री सुरेश रावत  |  Ajmer Breaking News: अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला में कृषि एवं उद्यानिकी  विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी में  विभागीय योजनाओं के अनेक  मॉडल प्रदर्शित किए गए है जो किसानों के लिए रुचिकर बने हुए  है । |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों का उत्साह चरम पर, कबड्डी और अश्व नृत्य ने जीता दिल | 

अजमेर न्यूज़: अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला में कृषि एवं उद्यानिकी  विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी में  विभागीय योजनाओं के अनेक  मॉडल प्रदर्शित किए गए है जो किसानों के लिए रुचिकर बने हुए  है ।

Post Views 21

November 2, 2025

सुरेश सिंह रावत कैबिनेट मंत्री जनसंसाधन विभाग एवं विधायक पुष्कर ने जिला कलक्टर लोक बंधु एवं वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।

कृषि विकास प्रदर्शनी ने किया किसानों को मोहित

अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला में कृषि एवं उद्यानिकी  विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी में  विभागीय योजनाओं के अनेक  मॉडल प्रदर्शित किए गए है । जो किसानों के लिए रुचिकर बने हुए  है । कृषि विभाग के संजय तनेजा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद अजमेर ने बताया कि राज्यसरकार की फ्लैगशिप योजना फार्म पौंड और तारबंदी योजना ,सोलर पंप योजना के मॉडलों ने किसानों अपनी और आकर्षित किया है । जल हौज , ग्रीन हाउस , बूंद बूंद सिंचाई योजना , मिनी स्प्रिंकलर , गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना में बर्मी कंपोस्ट , प्याज भंडारण , शेड नेट हाउस , प्रो ट्रेज मे सैंपलिंग, फलदार बगीचा मॉडल, प्लास्टिक मल्च , लो टनल मे खेती, गुलाब की प्रोसेसिंग यूनिट, एजोला , बर्मी कंपोस्ट , रुफ टॉप गार्डेनिंग , रोटावेटर , सीड ड्रिल , हैरो ,कृषि यंत्र के मॉडल , प्राकृतिक खेती में जीवामृत , बीजामृत , निमास्त्र जैसे प्राकृतिक जैव उर्वरक , जैव कीटनाशी का कृषि मे उपयोग आदि योजनाओं पर विभाग द्वारा सजीव एवं प्रैक्टिकल माडल बना कर किसानों के लिए प्रदर्शित किया गया है जो जन सैलाब और किसानों को पसंद आया है । इससे पूर्व सुरेश सिंह रावत कैबिनेट मंत्री जनसंसाधन विभाग एवं विधायक पुष्कर ने जिला कलक्टर लोक बंधु एवं वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । इस दौरान कृषि एवं उद्यान विभाग के डॉ के.पी. सिंह उपनिदेशक उद्यान ने बगीचे में ऑटोमेशन तकनीक की प्रदर्शनी में लगाई गई मशीन के बारे में बताया ,  कृषि अधिकारी डॉ दिनेश कुमार व पुष्पेंद्र सिंह , अनिल गुर्जर , रामेश्वर लाल गैना उपप्रियोजना निदेशक आत्मा योजना , सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सुनारीवाल , राजेश भोगवत, मुकेश कुमार ,लक्ष्मीनारायण तंवर , मनोहरलाल , मुकेश मीना मैनेजर राजहंस नर्सरी बांसेली, कृषि पर्यवेक्षक सुभाष खोजा , रामरतन चौधरी , महेंद्र चौधरी , रामप्रसाद , मालती जागृत , पुष्पांजलि कुमावत धर्मेंद्र सिंह राठौड़ विभागीय अधिकारी प्रदर्शनी स्थल पर  मौजूद रहकर किसानों को अनुदानित योजनाओं की जानकारी दे रहे है ।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved