Post Views 11
November 1, 2025
उदयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि भारतीय उत्पादों की खरीदी को बढ़ाने के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने पर हमारा पूरा फोकस है। सभी को मिलकर देशी चीजों को प्रमोट करने पर ध्यान देना चाहिए। सभी को लोकल फॉर वोकल अभियान पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को उदयपुर में आयोजित शहर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत इस सम्मेलन में स्वदेशी बनाने पर जोर दिया गया। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने यहां बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में स्वदेशी पर काम करने वाले 3 लोगों का सम्मान होना था, लेकिन बारिश के चलते वे लोग नहीं आ सके और उनका सम्मान नहीं हो पाया। मंत्री दक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में 2 साल में काफी अच्छे काम हुए है। अंता में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी अच्छे बहुमत से जीतेगी। इस मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कार्यकर्ताओं से स्वदेशी चीजों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा समेत शहर के चारों मंडल के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री दक ने कहा कि मेवाड़ में बारिश के चलते जिन भी इलाकों में किसानों की फसलें खराब हुई है, उन्हें जल्द गिरदावरी के बाद मुआवजा दिलवाया जाएगा। मूंग-मूंगफली की खरीद पर किसानों को उपज का पूरा मूल्य मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved