Post Views 01
November 1, 2025
उदयपुर। शहर के हाथीपोल स्थित एक निजी स्कूल में टीचर ने नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ कर दी। बच्ची ने गुरुवार को छुट्टी के बाद घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती बताई थी। फिर शुक्रवार को परिजन और उनके रिश्तेदार स्कूल पहुंच गए। उन्होंने आरोपी टीचर की स्कूल में जोरदार मारपीट कर दी। टीचर के पैर में गंभीर चोट लगने से उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच में जुट गई। वहीं, परिजनों की ओर से हाथीपोल थाने में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि 12 वर्षीय बच्ची 8वीं कक्षा में पढ़ती है। दो दिन पहले टीचर ने बुक्स लेने के बहाने से उसे टच करते हुए उससे छेड़छाड़ की कोशिश की। फिर गुरुवार को जब टीचर सभी बच्चों की नोटबुक में होमवर्क चेक कर रहा था। तब पीड़ित बच्ची से कहा कि तेरे गाल तो लाल और मुलायम है। तुझे तो नहीं मारूंगा। छुट्टी के बाद जब बच्ची घर आई तो उसने अपनी मम्मी को ये बात बताई। स्कूल प्रिंसिपल को इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। परिजन बोले-हम जब स्कूल टीचर से बात करने पहुंचे तो आरोपी टीचर को कहीं छिपा दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved