Post Views 131
December 8, 2024
रेलवे अस्पताल में हिस्टीरोस्कॉपी की सुविधा शुरू
अजमेर के रेलवे अस्पताल में महिला रोगियों के लिए अत्याधुनिक उपकरण की सहायता से हिस्टीरोस्कॉपी की सुविधा शुरू हो गई है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से महिला रोगियों को गर्भाशय संबंधी जांचों और इलाज के लिए जयपुर या अन्य अस्पतालों में भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इस उपकरण के द्वारा दिनांक 7 दिसंबर 2024 को दो महिला रोगियों के गर्भाशय की जांच की गई तथा गर्भाशय के मुख्य द्वार पर स्थित जटिल गांठों को निकाला गया ।
ऑपरेशन निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत सिंह तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता सक्सेना द्वारा किया गया । जिसमें डी. एस.मीणा सहित अन्य ऑपरेशन थिएटर स्टाफ का सहयोग रहा । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार के निर्देशन में शुरू की गई इस सुविधा से रेलवे रोगियों को लाभ होगा । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ तथा प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ पी सी मीणा ने नवीनीकृत आईसीयू तथा नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया था तथा अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने हेतु निर्देश दिए थे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved