Post Views 381
June 28, 2022
मंगलवार शाम दिल्ली से किशनगढ़ हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर रही फ्लाइट अचानक क्रेश हो गई। जिसके चलते प्लेन में सवार 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, नागरिक सुरक्षा और मेडिकल टीमें अलर्ट मोड पर आ गई। तत्काल सभी जगह वायरलेस मैसेज भेज कर सभी को घायलों की यथाशीघ्र सहायता करने और उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के निर्देश प्रदान किए गए। सूचना मिलते ही जिला पुलिस का जाब्ता किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया, तो वही जेएलएन अस्पताल में मेडिकल टीम मुस्तैद हो गई।
अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ संजीव माहेश्वरी ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली है, 15 मिनट में अपने सभी वरिष्ठ चिकित्सकों, रेजिडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के साथ अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर तैनात हैं। साथ ही अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह से खाली करा कर समस्त मेडिकल सुविधाएं मुहैया करा ली गई है। दवाइयों का स्टॉक रेडी रखा गया है जैसे ही घायलों का आना शुरू होगा तत्काल उन्हें इलाज उपलब्ध करा दिया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2022. All rights reserved