Post Views 61
June 20, 2022
सोशल मीडिया पर 20 जून को भारत बंद के वायरल हुए मैसेज को जिला और पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया और सोमवार को जिला पुलिस के आला अधिकारी पूरे दिन मुस्तैद रहे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
वही व्यापार महासंघ की ओर से बंद को कोई समर्थन नहीं मिलने की वजह से अजमेर के सभी बाजार रोजाना की तरह खुले रहे। वही आवागमन के साधन भी पूरे दिन संचालित हुए। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना या विरोध प्रदर्शन होने की कोई सूचना नहीं है।
सीओ नॉर्थ छवि शर्मा के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने बताया कि भारत बंद का आह्वान था जिसे लेकर पूरा प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट है। युवाओं से समझाइश की जा रही है कि वह अपनी बात को संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके के साथ रख सकते हैं। उपद्रव करके विरोध प्रदर्शन करना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा समझ भी रहे हैं और कहीं से कोई उपद्रव की सूचना भी नहीं है। सभी जगह स्थिति कंट्रोल में है लॉ एन्ड ऑर्डर की व्यवस्था बनी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved