Post Views 11
June 20, 2022
अखिल भारतीय काँग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य व अखिल भारतीय काँग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर वरिष्ठ काँग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली के नेतृत्व में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी पुष्कर की ओर से पवित्र पुष्कर सरोवर का दूग्धाभिषेक किया गया।
तत्पश्चात वृद्धआश्रम में वृद्ध जनों को फलों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में पार्षद ताराचन्द गहलोत ,दामोदर मुखिया,जगदीश पेंटर,शरद वैष्णव,गोपाल तिलानिया,भागचंद दग्दी,बैद्यनाथ पाराशर,संजय दग्दी,जगदीश कुर्डिया,रविन्द्र नागौरा, गौरव पाराशर, मधुसूदन पाराशर आलोक भारद्वाज, चन्द्रशेखर गौड़,ओमप्रकाश तिगाया, प्रेमप्रकाश बाकोलिया,विकास पाराशर, मौसम शर्मा,सिद्धार्थ डोळ्या, लक्ष्मण गूर्जर,विकास मुखिया सहित ब्लॉक काँग्रेस कमेटी पुष्कर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण, पार्षद,पूर्व पार्षदगण,यूथ काँग्रेस एनएसयू आई,सहित अग्रिम संघठनो के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण ने भाग लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved