Post Views 11
June 20, 2022
स्मार्ट सिटी कार्य में बांडी नदी के सौंदर्यीकरण के तहत बनाई गयी दीवार का मलवा पत्थर, मिट्टी आदि ठेकेदार द्वारा बांडी नदी से बाहर निकालने के बजाय उसी में समतल बिछा दिए जाने की घटना से आक्रोशित अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक व पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर से शिकायत कर मामले में गंभीरता से कार्य करने की अपील की है।
शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अजमेर में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों के अंतर्गत हरि भाऊ उपाध्याय नगर, बीके कौल नगर स्थित बांडी नदी जो फॉयसागर से प्रारम्भ होकर, ज्ञानविहार कॉलोनी, बीके कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, राधा विहार कॉलोनी, पुष्कर रोड़, पुरानी विश्राम स्थली के पास से होती हुई आनासागर में मिलती है उसके सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है।
गत दिनों गणपति नगर,
बीके कौल नगर के पास स्थित बांडी नदी के क्षेत्र में दीवार का निर्माण कराया गया था। यह निर्माण कार्य लगभग एक माह पूर्व पूरा हो गया था परंतु ठेकेदार ने बांडी नदी की दिवार बनाने से एकत्रित मलवा जिसमें पत्थर, मिट्टी आदि उसमें से बाहर नही निकाला था, इस संबंध में शिकायत करने के बाद 18 जून शनिवार को उक्त निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के आदमी एक जेसीबी मशीन के माध्यम से बांडी नदी में पूरी तरह जम चुके मलवे को खुदवाकर उसी में समतल बिछाने लग गये।
शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे जब यह गलत कार्य होते हुए देखा तो मैंने ठेकेदार के वहां मौजूद कर्मचारियों को मलवे को नदी में समतल बिछाने से रोकने के लिए कहा व उसे नदी से बाहर निकालने का आग्रह किया परन्तु ठेकेदार के आदमियों ने मेरी बात को अनदेखा कर दिया। उसी समय मैंने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी को फोन पर सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने तत्काल सफाई निरीक्षक मनीष शर्मा व क्षेत्रीय जमादारों को मौके पर भेजा तथा सभी ने ठेकेदार के कर्मचारियों को नदी में मलवा बिछाने का कार्य बन्द कर मलवा नदी से बाहर निकालने के लिए कहा और इसके बाद ठेकेदार के आदमियों ने जे.सी.बी मशीन से नदी से मलबा बाहर निकालना शुरू किया।
सफाई निरीक्षक मनीष शर्मा ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दी जहां से जवाब आया कि अभी स्मार्ट सिटी के जेईएन जोगाराम मौके पर आकर समस्या का निराकरण कर देंगे, काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई अधिकारी वहां नही आये तो हम सभी लोग वहां से चले गये। बाद में हमें मालूम पड़ा कि हमारे वहां से जाने के कुछ देर बाद ही ठेकेदार के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन पुनः नदी में उतारकर उसमें एकत्रित सारे मलवे को नदी में ही बिछा दिया।जिला कलेक्टर से अपील की गई है कि मानसून प्रारम्भ हो चुका है और यदि तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर बांडी नदी में उक्त स्थान से मलवे को बाहर नही निकलवाया गया तो सारा मलवा (पत्थर, मिट्टी आदि) बरसाती पानी के साथ बहकर बांडी नदी के बाद वाले हिस्से में होता हुआ आनासागर में चला जायेगा साथ ही इस मलवे की वजह से बांडी नदी के आसपास के क्षेत्रों में पानी भी भर सकता है जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही यह भी निवेदन किया कि बांडी नदी में गणपति नगर, बी के कौल नगर व क्वीन मेरी स्कूल के सामने ज्ञान विहार कॉलोनी क्षेत्र में काफी मात्रा में जलकुम्भी फैल गयी है अतः बरसात से पूर्व जलकुम्भी को भी हटाया जाना अति आवश्यक है।
इसलिए जनहित में बांडी नदी में ठेकेदार द्वारा बिछाये गए मलवे व जलकुम्भी को तुरंत प्रभाव से नदी से बाहर निकलवाकर सफाई कराने के आदेश प्रदान कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाये।
इस मौके पर मनीष सेन, सुकेश काकरिया, करतार सिंह, आरिफ खान, पीयूष सुराणा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved