Post Views 51
June 17, 2022
मुसलमानाने अजमेर शरीफ की जानिब से शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दरगाह के निजाम गेट से नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे और बयान देने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला गया।
हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग निजाम गेट पर इकट्ठा हुए जहां काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया।
इसके बाद निजाम गेट से शांति मार्च शुरू हुआ
जिसमें हजारों की संख्या में लोग हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर दरगाह बाजार, दिल्ली गेट, फव्वारा सर्किल से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर नबी की शान में गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाले भाजपा के नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की गई। गौरतलब है कि आपत्तिजनक बयान देने वाली नूपुर शर्मा को भाजपा से निलंबित कर दिया गया तो वही नवीन जिंदल को भाजपा से निष्कासित किया जा चुका है।
शांति मार्च के निजाम गेट पर शुरू होने से पहले मुस्लिम समाज के आकाओं ने सभी लोगों से अपील की कि जुलूस के दौरान कोई भी नारेबाजी ना करें, शांति के साथ सभी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और ज्ञापन देकर वापस
अपने अपने स्थान पर लौट आएंगे। इस दरमियान कोई भी कानून का उल्लंघन ना करें इस बात का ध्यान रखा जाए, हालांकि निजाम गेट पर इस बयान के साथ नबी की शान में नारेबाजी भी की गई।
इसके बाद जुलूस शांति के साथ शुरू हुआ जुलूस के आगे पीछे व साथ हजारों की संख्या में पुलिस जाब्ता चल रहा था, वही आरएसी की टुकड़ी भी मोर्चा संभाले रही।
शांति मार्च पर पूरे रास्ते पुलिस और प्राइवेट ड्रोन द्वारा नजर रखी गई।
जिला पुलिस के एसपी से लेकर एएसपी, सीओ सहित आला पुलिस अधिकारी समस्त थाना अधिकारी जुलूस में सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।
मुस्लिम समाज द्वारा निकाले जा रहे शांति मार्च के दौरान दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक व्यापार मंडल की ओर से सहयोग देते हुए दरगाह बाजार सहित आसपास के बाजारों को पूरी तरह से बंद रखा गया। शांति मार्च के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था में सहयोग देते हुए व्यापार मंडल की ओर से 200 वालियंटर्स भी लगाए गए जो व्यवस्थाओं को अंजाम देते दिखे।
शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ शांति मार्च जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां शहर काजी मौलाना कारी तौसीफ अहमद सिद्धकी के लेटर हेड पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले भाजपा प्रवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved