Post Views 11
June 17, 2022
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अजमेर जिले की विद्युत व्यवस्था टाटा पावर कंपनी के निजी हाथों में सौंपने के बाद लगातार विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन इस दिशा में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहे। हद तो तब हो गई जब टाटा पावर लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन रीडिंग के नाम पर मॉडम लगाने के बाद होटल संचालकों को हर महीने 4 से 5 गुना बढ़े हुए राशि के बिजली के बिल थमा दिए गए।
जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने शुक्रवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल व महासंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में डिस्कॉम एमडी एनएस निर्वाण से मुलाकात कर ग्राहक सेवा केंद्र पर होटल व्यवसाईयों व कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के बढ़ी राशि के बिलों में राहत प्रदान करने की मांग की।
होटल संचालक उपभोक्ताओं का कहना था कि जिसका पूर्व में 16-17 हजार रुपये बिल आता था उसका 40 से 45 हजार रुपये बिल आ रहा है। जिसका 70 हजार रुपए आता था उसका दो से ढाई लाख रुपये बिल आ रहा है। तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि होटल संचालकों ने इतना अत्यधिक उपभोग शुरू कर दिया, जबकि होटल की भौगोलिक स्थिति वही की वही है ना कमरों की बढ़ोतरी हुई है ना एयर कंडीशन बढे हैं तो ऐसे में बिजली बिल क्यों बढ़ रहा है।
महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि डिस्कॉम एमडी निर्वाण ने पूर्व में नागौर में रहते हुए कई बेहतरीन कार्य किए जिसे लेकर आज उनका माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। साथ ही अपील की गई कि अजमेर के व्यवसायिक उपभोक्ताओं ओर होटल संचालकों को बिजली बिलों में राहत प्रदान कर यहां भी अपने पद की एक मिसाल कायम करें क्योंकि कोरोना काल से वैसे ही व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति डामाडोल है और अभी तक संभाल नहीं पाई है। ऐसे में 4 से 5 गुना बढ़ोतरी किए गए बिजली के बिल चुकाना उनके बस की बात नहीं है। उन्होंने टाटा पावर पर बिजली उपभोग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved