Post Views 11
June 16, 2022
तीर्थ नगरी में अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ आश्रम पुष्कर में गुरुवार को गायत्री महायज्ञ का समापन होने के उपरांत निंबार्क पीठाधीश्वर सलेमाबाद से आए श्री श्याम शरण देवाचार्य महाराज ने नए भवन और रसोई का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर माता गायत्री, भगवान गणेश और बालाजी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए निंबार्क पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य ने अपनी ओर से समाज के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने आशीर्वचन भी दिए।
अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड़ ने बताया कि इस भव्य आयोजन में जहां निंबार्क पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य ने आशीर्वचन दिए वही प्रण लिया गया कि समाज एकता के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा। श्री श्याम शरण देवाचार्य महाराज ने आदि गौड़ ज्ञान गंगा पुस्तक का विमोचन भी किया, इस मौके पर समाज की ओर से 100 किलो फूलों से निर्मित माला पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर
श्याम शरण देवाचार्य महाराज का स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे ,कार्यक्रम के पश्चात सभी ने प्रसादी ग्रहण की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved