Post Views 11
June 16, 2022
जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय जनसुनवाई 16 जून गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अंशदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडीएम सिटी भावना गर्ग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, जिला परिषद के एसीईओ मुरारी लाल वर्मा,एडीए सचिव किशोर कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हर महिने सतर्कता समिति की बैठक में दीर्घकालीन चलने वाले प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा की जाती है। आज सतर्कता समिति की बैठक के साथ ही जनसुनवाई भी की गई। कुल 17 प्रकरण बैठक में आए, 5 से 6 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह में लंबित प्रकरणों को निपटाने का कार्य करें और जिनमें समय लगना है उनकी जानकारी भी प्रार्थी को समय रहते थे ताकि वह ऐसा ना सोचे की उसका काम नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि ज्यादातर प्रकरण पानी, बिजली, पट्टों के साथ ही रास्ता खुलवाने में एडीए व निगम की जमीनों पर अतिक्रमण से संबंधित थे। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आज की जनसुनवाई में प्रभारी सचिव भी जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुई और उन्होंने भी राज्य सरकार की मंशा अनुसार सभी को राहत पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved