Post Views 51
June 15, 2022
10 जून को दिल्ली के केदारनाथ ऑडिटोरियम रामजस स्कूल पहाड़गंज में आयोजित हुई तरुण क्लासिक ओपन मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में अजमेर के अंदरकोट में रहने वाले गुल खान जई ने पहली पोजीशन प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। पदक लेकर लौटे गुल खान जई ने अपने पिता के साथ जिला कलेक्टर से मुलाकात की। इस मौके पर कलेक्ट्रेट में आए हुए शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने गुल खान जई का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
बॉडीबिल्डर गुल खान जई ने बताया कि उनका खुद का पर्सनल जिम है जहां वे लगातार 8 महीने से इस कंपटीशन के लिए मेहनत कर रहे थे। उन्होंने स्टेट लेवल पर कई पुरस्कार प्राप्त किए अब इंडिया लेवल पर यह गोल्ड हासिल करने के बाद वह यूनिवर्सल लेवल की तैयारी में जुट गए हैं।
इस मौके पर कई प्रशंसकों ने गुल खान जई को मिठाई खिलाकर उनके आगामी कंपटीशन के लिए बधाइयां दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved