राजस्थान न्यूज़: जयपुर।श्रावण मास की पावन शुरुआत के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के सिटी पैलेस स्थित ऐतिहासिक राजराजेश्वर शिव मंदिर में विधिपूर्वक भगवान शिव का पूजन-अभिषेक किया। उन्होंने शिवलिंग पर जल एवं दुग्ध से रुद्राभिषेक, पुष्पार्चन एवं आरती की। सुबह से मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों, घंटियों की ध्वनि, पुष्पों की सुगंध और धूप-दीप की लौ से भक्ति और श्रद्धा के वातावरण से परिपूर्ण रहा। पूजा में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ कई महिलाएं और कन्याएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने श्रद्धा भाव से भगवान शिव का पूजन किया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश की खुशहाली, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “सावन आत्मिक ऊर्जा, आस्था और सेवा का प्रतीक है। यह समय न केवल भक्ति का है बल्कि आत्मनिरीक्षण और परोपकार का अवसर भी है।” उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं और जनता के बीच एक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक संदेश भी लेकर आया, जो राजस्थान की परंपराओं और आस्थाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है।
Read more 11th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 के चर्चित पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने गुरुवार को तीन और गिरफ्तारियां की हैं। इस बार गिरफ्त में आए हैं पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के सहयोगी कुंदन कुमार पंड्या के परिवार के सदस्य — उसकी बेटी रिद्धी पंड्या, भतीजा नैतिक पंड्या और भतीजी नेहा पंड्या। एडीजी एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि जांच के दौरान इनपुट मिलने पर गहराई से जांच की गई, जिसमें पुष्टि हुई कि बाबूलाल कटारा द्वारा लीक किया गया प्रश्नपत्र कुंदन पंड्या को सौंपा गया था, जिसने यह पेपर अपने परिजनों को उपलब्ध कराया। रिद्धी, नैतिक और नेहा ने लीक पेपर के आधार पर परीक्षा दी और लिखित परीक्षा पास भी कर ली, लेकिन फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाने के कारण चयन नहीं हो सका। गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी कुंदन कुमार पंड्या को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कन्यालाघाटा, पालवड़ा, डूंगरपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत था। उसने सबसे पहले पेपर अपनी बेटी रिद्धी को, फिर अपने भाई लोकेन्द्र के पुत्र नैतिक और भाई की पुत्री नेहा को उपलब्ध कराया था। गुरुवार को तीनों को एसओजी मुख्यालय जयपुर बुलाकर पूछताछ की गई, जहां आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में अब तक एसओजी कुल 116 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Read more 11th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग तेज हो गई है। बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र नेताओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित उन तमाम नेताओं के कटआउट लगाए जो छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में आए थे। प्रदर्शन के ज़रिए छात्र नेताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की कि छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की नर्सरी हैं और इन्हें जल्द शुरू किया जाना चाहिए। इस अनूठे प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समर्थन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर प्रदर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि राज्य सरकार को अविलंब छात्रसंघ चुनाव कराने चाहिए। गहलोत की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें कुछ ने उन्हें यह याद दिलाया कि छात्रसंघ चुनावों को पहले बंद करवाने का निर्णय उन्हीं की सरकार के समय में लिया गया था। राज्य में छात्र राजनीति को पुनर्जीवित करने की मांग लंबे समय से उठ रही है और अब छात्रों के नए तरीकों से हो रहे प्रदर्शनों से इस मुद्दे पर नई बहस छिड़ गई है।
Read more 10th Jul 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक अत्यंत चौंकाने वाला और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के साथ निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में एकत्र किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से टॉयलेट की तस्वीरें दिखाईं।इसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्राओं से पूछा कि किसी को मासिक धर्म (पीरियड्स) हो रहे हैं या नहीं। जिन्होंने “हां” कहा, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए, और जिन छात्राओं ने “नहीं” में जवाब दिया, उन्हें एक-एक कर टॉयलेट में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की शारीरिक जांच की गई। इस अपमानजनक कृत्य के बाद छात्राओं ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।यह घटना जहां बाल संरक्षण कानूनों और महिला सम्मान के मूल्यों का उल्लंघन है, वहीं इसने शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान, स्कूल स्टाफ की भूमिका और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Read more 10th Jul 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश करते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी निर्णय था। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के प्रत्येक कॉर्पोरेट संस्थान की तरह एजेएल को भी अपना ऋण उतारने का अधिकार है और यंग इंडियन ने उसी प्रक्रिया के तहत 90 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया, ताकि एजेएल को पुनर्जीवित किया जा सके। डॉ. सिंघवी ने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके कोई लाभार्थी नहीं हैं और जिसके उद्देश्यों में न वेतन है, न बोनस और न ही लाभ का वितरण। उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि एजेएल की संपत्ति आज भी वहीं है, उसका किसी को ट्रांसफर नहीं किया गया, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं इस पर लागू नहीं होतीं। यदि यही कर्ज किसी टाटा या बिरला जैसे निजी समूह ने उठाया होता, तो क्या उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता? डॉ. सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि इस मामले की जांच किसी अधिकृत संस्था की शिकायत के बिना क्यों की जा रही है, जबकि याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं इस प्रकरण में अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यंग इंडियन द्वारा यह लेन-देन 11 साल पहले हुआ और ईडी की जांच भी शिकायत के आठ साल बाद शुरू हुई, जो संदेहास्पद है। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। एजेंसी के मुताबिक, AICC ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और फिर यंग इंडियन ने 99% हिस्सेदारी हासिल कर कंपनी को नियंत्रित कर लिया।
Read more 5th Jul 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved