राजस्थान न्यूज़: अजमेर, एक जुलाई । देवनारायण योजना के तहत विशेष पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए गठित देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर बोर्ड की वर्षभर की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। श्री भड़ाना ने एक वर्ष में 23 जिलों के 70 से अधिक संस्थानो का निरीक्षण किया । इसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के समय लंबित छात्रवृत्तियों और स्कूटी वितरण जैसे कार्यों का त्वरित निस्तारण करने तथा बोर्ड को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। श्री भड़ाना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 व 2022-23 की पेंडिंग स्कूटियों का वितरण सुनिश्चित कर वितरण का काम किया जा रहा है तथा भड़ाना ने मुख्यमंत्री के समक्ष पिछले 1 वर्ष में 23 जिलों के प्रवास रिपोर्ट भी पेस की इसे पूर्व सरकार के समय ठप पड़ी योजना को पुनर्जीवित करने का द्योतक बताया ।उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2024-25 के लिए 3695 स्कूटियों का वितरण भी जल्द किया जाएगा साथ 2025-26 में इस संख्या को बढ़ाकर 5000 स्कूटियों तक करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया । उन्होंने बताया कि देवनारायण गुरुकुल योजना के अंतर्गत 4 जून को परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश प्रदान किया जा रहा है इस योजना के तहत नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रति छात्र व्यय बढ़ाए जाने का भी निवेदन श्री भड़ाना ने मुख्यमंत्री से किया श्री भड़ाना ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में बोर्ड द्वारा छात्रावासों की स्थिति सुधारने के लिए 79 में से 44 छात्रावासों में अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान भवनों की मरम्मत एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायतों का त्वरित समाधान करवाया गया। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्तियों की प्रक्रिया को समयबद्ध किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष श्री भड़ाना ने जानकारी दी कि स्कूटी योजना के ऑनलाइन पोर्टल को पुनः सक्रिय कर लगभग 500 लंबित आवेदन पुनः प्रारंभ किए गए हैं। इससे अनेक छात्राओं को राहत मिली है। इसके अतिरिक्त अनुप्रति योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए चयनित किया गया है। बोर्ड द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, भोजन मद में 3 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 हजार 250 रुपए प्रतिमाह की व्यवस्था पूर्व सरकार के बजट घोषणाओं के तहत अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की जानकारी भी दी । साथ ही नए छात्रावास, आवासीय विद्यालय,निर्माण कार्यों की प्रक्रिया प्रगति पर है। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान श्री भड़ाना ने बोर्ड की भविष्य की योजनाओं एवं आवश्यकताओं को लेकर मुख्यमंत्री से निवेदन किया इसमें देवनारायण स्कूटी योजना की स्कूटियों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार करना , गुरुकुल योजना में नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर प्रति छात्र बजट एवं सुविधाओं में वृद्धि श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि देवनारायण बोर्ड सामाजिक न्याय की दिशा में एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान में शिक्षा और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों का लाभ राज्य के लाखों विद्यार्थियों तक पहुँच रहा है ।
Read more 1st Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: सोशल मीडिया जनमत निर्माण और संगठन की मजबूती का प्रभावी मंच,सोशल मीडिया का सही उपयोग हो, दुरुपयोग नही डिजीटल युग में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका, जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मनाया विश्व सोशल मीडिया दिवस और किया संवाद कार्यक्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधानसभा मुख्य सचेतक रफीक खान, पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व ओबीसी आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा व पूर्व वंशावली बोर्ड अध्यक्ष रामसिंह राव ने किया संबोधित अजमेर/जयपुर। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के कॉन्फ्रेंस हाल नंबर दो में0सोमवार को पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के सानिध्य में विश्व सोशल मीडिया दिवस मनाया गया। इस सोशल मीडिया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर अजमेर सहित कई जिलों के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, पत्रकार, कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए और सोशल मीडिया की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व ओबीसी आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा, विधानसभा के मुख्य सचेतक रफीक खान व पूर्व वंशावली बोर्ड अध्यक्ष रामसिंह राव शामिल हुए और उन्होंने संबोधित कर सभी को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है और सूचनाओं का आदान प्रदान भी तेजी से हुआ है, सोशल मीडिया के माध्यम से देश व दुनिया में अपनी बात तेजी से पहुंचाई जा रही है, लेकिन इसमें पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों ही पक्ष है। इसलिए सोशल मीडिया का पॉजिटिव उपयोग हो, न की नेगेटिव उपयोग हो, सोशल मीडिया का सही तरीके से फायदा उठाए और अच्छी बात के लिए सहयोग करे। नेगेटिव और पॉजिटिव बात पर कमेंट व शेयर वास्तविक तथ्य उजागर करे।
Read more 30th Jun 2025
राजस्थान न्यूज़: जस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत आज रविवार को सच बेधड़क समाचार ग्रुप द्वारा जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित 'पालर पाणी' कार्यक्रम में जल संरक्षण पर चर्चा सत्र और पर्यावरण योद्धाओं के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। मंत्री श्री रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए 'वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की व्यापक सफलता एवं इस अभियान को मिले जनता के भारी रुझान के अनुभव साझा करने का अवसर मिला। यह अभियान समाज के हर वर्ग को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराने और सामूहिक प्रयासों से जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य में सफल रहा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ.श्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, जलदाय मंत्री श्री कन्हैया चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच एवं सरदार श्री अजयपाल, जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, सच बेधड़क के संस्थापक श्री विनायक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन न केवल जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक मंच था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित योद्धाओं को सम्मानित करने का भी एक अवसर रहा।
Read more 29th Jun 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने नई दिल्ली अपने आवास पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 123वें संस्करण का श्रवण कर प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता, पर्यावरण संरक्षण, देश-विदेश में बने कीर्तिमानों और आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या जैसे काले अध्याय पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों ने राष्ट्रहित, जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु हो रहे सामूहिक प्रयासों को नवीन ऊर्जा प्रदान की है। केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि मन की बात का यह कार्यक्रम न केवल देशवासियो को जोड़ता है, बल्कि हमे नई ऊर्जा और दिशा भी प्रदान करता है। मन की बात कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, अपितु जनमानस से जुड़ने की एक सशक्त कड़ी है, जहाँ देश के प्रधानसेवक जन-सामान्य की भावनाओं, प्रेरणाओं और प्रयासों को स्वर देते हैं। ‘मन की बात’ आज एक ऐसा माध्यम बन गया है जो देश के कोने-कोने से आई कहानियों को राष्ट्रीय मंच देता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की चेतना जगाता है।
Read more 29th Jun 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: अहमदाबाद में शुक्रवार सुबह भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रा में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया। सुबह 10 बजे के करीब यह हाथी, जो 17 हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था, अचानक उत्तेजित हो गया। इसके चलते रथ यात्रा में कुछ समय के लिए भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।स्थिति को भांपते हुए वन विभाग की टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए हाथी को नियंत्रित किया। इसके बाद एहतियातन तीन हाथियों जिनमें दो मादा और एक नर हाथी शामिल हैं को रथ यात्रा से हटा दिया गया है। अब रथ यात्रा में कुल 14 हाथी शामिल रहेंगे।जगन्नाथ रथ यात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित ऐतिहासिक मंदिर से सुबह 7 बजे शुरू हुई थी। इससे पहले सुबह 4 बजे मंगला आरती हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और उनका परिवार भी शामिल हुआ। भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया। सुबह 5 से 6 बजे के बीच भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मूर्तियों को रथ पर विराजमान किया गया।गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाहिंड विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की। परंपरा के अनुसार, यात्रा की शुरुआत में रथ के आगे सोने की झाड़ू लगाई जाती है। शाम तक रथ यात्रा पुनः जमालपुर मंदिर लौटेगी।
Read more 27th Jun 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved