For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103763220
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: सड़क पर राह चलती महिलाओं से झपटमारी कर चेन लूटने वाले दो आरोपियों को अदालत ने सुनाई सजा, |  Ajmer Breaking News: एसपी वन्दिता राणा के निर्देश पर बांग्लादेशियों की धड़पकड़ जारी, |  Ajmer Breaking News: मलूसर बावड़ी आशागंज में सड़क किनारे बने जर्जर भवन को नगर निगम ने गिराया, |  Ajmer Breaking News: एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास बैंक कॉलोनी में सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, |  Ajmer Breaking News: ब्यावर,अजमेर-डीएसटी व सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई,देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, |  Ajmer Breaking News: जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित, गर्मी में करेें संवेदनशीलता से कार्य - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया।  |  Ajmer Breaking News: सोमनाथ महादेव धाम नाथ जी की बगीची शास्त्री कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर पर श्री श्री 1008 योगी शंभू नाथ जी के शिष्य योगी गोवर्धन नाथ जी ने गुरुवार को अपनी 11वीं अग्नि तपस्या शुरू की |  Ajmer Breaking News: सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाओं का संत करेंगे जन जागरण |  Ajmer Breaking News: निराला परिवार वैलफेयर सोसाइटी ,निराला हिल्स, प्रगति नगर, कोटड़ा, अजमेर के भाषण देने जिला कलेक्टर और सपा को दिया ज्ञापन | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मनोज माथुर फाउन्डेशन को एक लाख रूपये दिये, मनोज माथुर अवार्ड प्रदान किये

राजस्थान न्यूज़:  राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राष्ट्रवादी विचारधारा के सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी श्री मनोज माथुर जैसे जागरूक पत्रकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका असमय चले जाना हम सभी मित्रगण, पत्रकार और पारिवारिक सदस्यों के लिए बहुत कष्टकारी है। मनोज माथुर के आदर्शों के अनुरूप पत्रकार आगे बढ़े, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री माथुर के लिए पत्रकारिता जौवन का आधार थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज शुक्रवार को जयपुर में नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के सभागार में मनोज माथुर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित मनोज माथुर अवार्ड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।  देवनानी ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मनोज माथुर फाउण्डेशन को एक लाख रुपये धनराशि उनकी और से दिये जाने की घोषणा की। समारोह में मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रदान किये गये अवार्ड पुरस्कारों की सराहना की। समारोह में श्री मनोज माथुर के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र दिखाया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रिन्ट मीडिया में  अवधेश आकोदिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में महेश दाधीच और डिजिटल मीडिया में  सौरभ भटट को मनोज माथुर अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार  ओम सैनी थे। स्व. मनोज माथुर की पत्नी श्रीमती सुलक्षणा माथुर ने अतिथिगण और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का पौधा भेंट कर अभिनन्दन किया।  विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका लोकतंत्र में महत्वपूर्ण होती है। पत्रकार जगत से जुडे हुए उन्हें भी 50 वर्षों से अधिक समय हो गया है। पत्रकार जगत सकारात्मक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश की आजादी के समय भी पत्रकार जगत ने राष्ट्र में देश भक्ति की को जगाये रखा।   देवनानी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर मिशन को पत्रकारों ने राष्ट्रवाद की भावना के अनुरूप प्रसारित किया, यह अभिन्दनीय है।

Read more 16th May 2025

राजस्थान न्यूज़: नाबालिग को होटल में बंधक बनाकर कई दिनों तक गैंगरेप, पॉक्सो कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई उम्रकैद,लगाया ₹ 1.04 लाख का जुर्माना

राजस्थान न्यूज़: जयपुर को झकझोर देने वाले बहुचर्चित नाबालिग गैंगरेप कांड में विशेष पॉक्सो अदालत ने दो दोषियों — मोनू उर्फ मोईन खान और होटल संचालक श्रवण सिंह — को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर ₹1.04 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। यह ऐतिहासिक फैसला विशेष न्यायाधीश राजवीर सिंह ने सुनाया। पीड़िता की ओर से विशेष लोक अभियोजक अरुण कुमार जाटावत और अधिवक्ता कुणाल शर्मा ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग ने 15 अगस्त 2023 को जालूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता को उसकी बहन जयपुर लाई और होटल में एक व्यक्ति मोनू (जो खुद को उसका भाई बता रहा था) के पास छोड़ गई। इसके बाद मोनू ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे कई दिनों तक होटल में बंधक बनाकर रखा। रोजाना रात को मोनू होटल आता और दुष्कर्म करता। वह उसे विधानसभा के पास एक कैफे में ले जाकर अपने दो दोस्तों से भी जबरन बलात्कार करवाता। पीड़िता को धमकाया गया कि आरोपी का मामा पार्षद और एमएलए है, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकता। दूसरी नाबालिग का अपहरण 13 अगस्त की रात मोनू ने जयपुर सदर इलाके से एक अन्य नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसी होटल में बंद कर दिया। 14 अगस्त की सुबह 10 बजे पुलिस ने दबिश देकर दोनों नाबालिगों को छुड़ाया। दोनों नाबालिग लड़की को पुलिस अपने साथ ले गई। आरोपी के चंगुल से छूटने पर भिवाड़ी की नाबालिग ने जालूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।

Read more 15th May 2025

राजस्थान न्यूज़: सचिन पायलट ने किए तीखे हमले: ट्रंप के कश्मीर बयान और मध्य प्रदेश के मंत्री के अपशब्दों पर भाजपा को घेरा, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मसले पर दिए गए बयान और मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए अपमानजनक भाषा के उपयोग को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। पायलट ने कहा कि जिस प्रकार एक मंत्री ने एक महिला सेना अधिकारी के लिए असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया, वह निंदनीय है और ऐसे व्यक्ति को सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बुधवार को जयपुर निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन की सफल जानकारी साझा कर देश का गौरव बढ़ाया है। ऐसे में भाजपा नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया:पायलट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ, लेकिन भारत सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्ट या उच्च स्तरीय खंडन नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने अपने किसी भी बयान में "पाकिस्तानी आतंकवाद" का ज़िक्र तक नहीं किया। पायलट ने यह भी कहा कि ट्रंप कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाकर भारत की पारंपरिक नीति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जबकि यह मुद्दा द्विपक्षीय है और भारत के अंदरूनी मामलों में विदेशी हस्तक्षेप अस्वीकार्य है। संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग: पायलट ने केंद्र सरकार से मांग की कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर 1994 में सर्वसम्मति से पारित पीओके प्रस्ताव को फिर से पारित किया जाए, जिससे दुनिया को यह स्पष्ट संदेश जाए कि भारत इस मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट है। भारत-पाक तुलना को बताया गलत:पायलट ने कहा कि भारत की तुलना पाकिस्तान से होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत को चीन जैसे राष्ट्रों की श्रेणी में रखा जाना चाहिए, न कि एक "फेल्ड स्टेट" पाकिस्तान के साथ। उन्होंने आईएमएफ लोन के उपयोग पर भी सवाल उठाए कि कहीं इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए तो नहीं किया जाएगा।

Read more 14th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा - रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान

राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करने पर उनकी वीरता गौरवगान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों की बिलि्ंडग को तिरगें की रोशनी से सजाया गया है तथा स्टेशनों पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गानों का भी प्रसारण किया जा रहा है ताकि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में देशभक्ति का संचार हो। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अजमेर और आबूरोड़ स्टेशनों  को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की इमारत को भी तीन रंगों की आकर्षक रोशनी कर सजाया गया है।  स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की वीरगाथा से अवगत करवाने के लिए वीडियों और ऑडियों माध्यमों से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। अजमेर मंडल के अजमेर  स्टेशन पर वीडियों स्क्रीन के माध्यम से तथा 55 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। रेलवे द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सेना के वीर जवानों को सम्मान देने एंव देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।

Read more 14th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार बने UPSC के चेयरमैन, अनुराधा प्रसाद को सदस्य नियुक्त

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमेन नियुक्त किया है। वे इस पद पर अक्टूबर 2027 तक कार्यरत रहेंगे। उनकी नियुक्ति से UPSC को एक अनुभवी और प्रशासनिक दक्षता से भरपूर नेतृत्व मिला है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने अनुराधा प्रसाद को UPSC का सदस्य (Member) नियुक्त किया है। अनुराधा प्रसाद प्रशासनिक सेवाओं में लंबे अनुभव और सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जानी जाती हैं। उनकी नियुक्ति से आयोग की कार्यप्रणाली को और सशक्तता मिलेगी। अजय कुमार, जो 31 अक्टूबर 2022 को रक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, प्रशासन, नीति-निर्माण और रक्षा क्षेत्र के कार्यों में विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं। UPSC की जिम्मेदारी अब उनके नेतृत्व में नई दिशा प्राप्त करेगी।

Read more 14th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! सड़क पर राह चलती महिलाओं से झपटमारी कर चेन लूटने वाले दो आरोपियों को अदालत ने सुनाई सजा,

New! एसपी वन्दिता राणा के निर्देश पर बांग्लादेशियों की धड़पकड़ जारी,

New! मलूसर बावड़ी आशागंज में सड़क किनारे बने जर्जर भवन को नगर निगम ने गिराया,

New! एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास बैंक कॉलोनी में सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना,

New! फिर बिगड़ा लेकसिटी का माहौल, सब्जीमंडी में मारपीट और आगजनी, बाजार बंद

New! जमीन विवाद में पहले पिता का हुआ मर्डर, अब बेटे को मार डाला

New! आदिवासी क्षेत्र की बेटियों को मिलेगा बेहतर भविष्य, 100 बालिकाओं को मिलेगी नीट की कोचिंग

New! ब्यावर,अजमेर-डीएसटी व सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई,देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई,

New! जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित, गर्मी में करेें संवेदनशीलता से कार्य - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु

New! जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया।