राजस्थान न्यूज़: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों आरपीएससी के पुनर्गठन और एसआई भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर विरोध प्रदर्शन और सरकार पर लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है। उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई ने बेनीवाल को "अविश्वसनीय नेता" बताते हुए कहा कि उनकी राजनीति अब पूरी तरह जनाधार खो चुकी है और वे अब मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए निराधार बयानबाजी का सहारा ले रहे हैं। विश्नोई ने चेतावनी दी कि यदि बेनीवाल युवाओं को गुमराह करने और झूठे आरोपों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। पेपरलीक मामले में भजनलाल सरकार का ऐतिहासिक कार्य, 292 आरोपी सलाखों के पीछे, 93 लोकसेवकों की सेवा समाप्त : अशोक परनामी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने 'पेपरलीक माफिया' पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 292 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला है और 92 लोकसेवकों को सेवा से बर्खास्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है—राज्य में अब तक 223 परीक्षाएं हुईं और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। भजनलाल सरकार ने 16 माह में 67 हजार सरकारी नौकरियां दीं और 1.88 लाख भर्तियां पाइपलाइन में हैं। परनामी ने कहा कि भाजपा 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर अडिग है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।
Read more 3rd May 2025
राजस्थान न्यूज़: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को SI भर्ती 2021 निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया। उन्होंने इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर में CM आवास के घेराव की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स और भारी बंदोबस्त को देखते हुए बेनीवाल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचने से पहले ही स्वेच्छा से गिरफ्तारी दे दी। पुलिस ने हनुमान बेनीवाल सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर पुलिस वैन में बिठाया और सभी को सांगानेर सदर थाने ले जाया गया। इस दौरान मौके पर हल्की झड़प और नारेबाजी भी हुई, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते कोई बड़ा उपद्रव नहीं हुआ। सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद बेनीवाल व उनके समर्थक हिरासत के दौरान प्रदर्शन करते हुए हनुमान बेनीवाल पिछले कई दिनों से SI भर्ती परीक्षा 2021 में भ्रष्टाचार और धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हैं। उन्होंने हाल ही में एक पूछताछ नोट जारी कर एक राज्य मंत्री पर डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलाने के लिए पैसे देने का आरोप भी लगाया था। हालांकि, इस दस्तावेज को SOG ने फर्जी बताते हुए खंडन कर दिया है।
Read more 2nd May 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर जल जीवन मिशन के 900 करोड़ रुपए के घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री महेश जोशी की अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को ईडी कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा। गुरुवार को इस पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया। महेश जोशी की ओर से उनके अधिवक्ता दीपक चौहान ने 9 दिन की अंतरिम जमानत मांगी है। उन्होंने कोर्ट में कहा कि जोशी की पत्नी का हाल ही में निधन हुआ है और उनकी 13वीं और अन्य अंतिम संस्कार से जुड़े रीति-रिवाजों का पालन महेश जोशी की उपस्थिति में होना आवश्यक है। इस बीच, अंतरिम जमानत की पहले दी गई अवधि समाप्त होने पर जोशी ने गुरुवार शाम जयपुर सेंट्रल जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। अब वे शुक्रवार सुबह तक जेल में ही रहेंगे, जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता। बचाव पक्ष की दलीलें: यह दुखद पारिवारिक परिस्थिति है, जिसमें जोशी का घर पर रहना अनिवार्य है। अंतिम संस्कार की परंपराएं महेश जोशी के हाथों से संपन्न होना सामाजिक रूप से जरूरी मानी जाती हैं। कोर्ट शुक्रवार को यह तय करेगा कि जोशी को और 9 दिन की अंतरिम जमानत दी जाए या नहीं। यदि कोर्ट जमानत मंजूर करती है, तो जोशी कुछ समय के लिए जेल से बाहर रह सकेंगे।
Read more 1st May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: देशभर में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया है। गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली और यूपी में 4-4, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की जान गई है। दिल्ली-एनसीआर में हालात: तेज धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले और 3 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं। अन्य राज्यों में असर: पश्चिम बंगाल के संदकफू में ताजा बर्फबारी। जम्मू में हुई भारी बारिश से गर्मी से राहत। जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में भी गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग का अलर्ट: राजस्थान के 30 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिरने की संभावना।दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चल सकती है।
Read more 2nd May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर , 2 मई । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सिन्धी समाज ने भारत के स्वतन्त्रता आंदोलन और विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है । इस समाज ने आजादी के बाद उत्पन्न परिस्थितियों में अनेक तकलीफें,यातनाएँ और दर्द सहन करने के बावजूद अपने त्याग,समर्पण और कठोर परिश्रम और दृढ़ संकल्प से भारत के विकास में अपना अमूल्य योगदान देकर देश की जीडीपी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है ।आज भी यह जुझारू समाज अपनी उद्यमशीलता के कारण देश और विदेश में छोटे से बड़े व्यवसाय और उद्योग में भागीदार है। श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को सायं मुम्बई के निकट ठाणे में फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ सिंधी, ठाणे के तत्वावधान में पोखरण रोड स्थित उपवन झील के निकट आयोजित सुनहरी सिंध 2.0 के भव्य समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहें थे । इसके पहले उन्होंने फीता खोल कर समारोह का उद्घाटन किया। श्री देवनानी कहा कि भारत के विकास में सिंधी समुदाय के योगदान और औद्योगिक आंदोलन में सकारात्मक बदलाव को सभी ने हमेशा सराहा और सम्मानित किया है। हम सभी को सिन्धु संस्कृति और समुदाय का अभिन्न हिस्सा होने का बहुत ही गर्व है । श्री देवनानी ने बताया कि उन्होंने अपने राजस्थान के शिक्षा मन्त्री के कार्यकाल में सिन्धी समाज की विभूतियाँ को स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल कराया था और वर्तमान में ऐतिहासिक नगर अजमेर में कई स्थानों के उपनिवेशवाद और गुलामी के प्रतीक नामों को बदल कर भारतीय संस्कृति और महापुरुषों के नाम से किया गया है जिसमें अजमेर की प्रसिद्ध फॉयसागर झील का नामकरण अब वरुण सागर कर दिया गया है । गौरवशाली सिंधु संस्कृति की चर्चा करते हुए विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि जल के देवता झूलेलाल जी के आशीर्वाद और प्रेरणा से सिन्धी समाज की परम्परायें आज भी अक्षुण्ण है और सिंधी समाज में हेमू कालानी और संत कंवरराम जैसी महान विभूतियाँ हुई है। श्री देवनानी ने भारत के राष्ट्रगान में सिंधु का उल्लेख किया है और बताया है कि कैसे 2200 वर्षों के संघर्ष के बाद यहूदी वापस यरूशलम पहुँचे थे, उसी तरह सिंध भी अखंड भारत का हिस्सा था जो वापस अपना होगा। विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी ने पश्चिम ठाणे की उपवन झील में आयोजित चार दिवसीय सुनहरी सिंध 2.0 के भव्य समारोह में सिंध के इतिहास की सजीव झाँकी के प्रदर्शन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इससे लोगों को सिंध की जड़ों और सभ्यता एवं संस्कृति को नजदीक से देखने और महसूस करने अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुनहरी सिंध 2.0 का यह उत्सव सिंधी समुदाय की समृद्ध परम्पराओं और सांस्कृतिक विविधताओं को उजागर करने वाला है। यह सिंधी संस्कृति के सार को पुनर्जीवित करने और उसे सामने लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इस आयोजन के माध्यम से सिंधी समुदाय के सांस्कृतिक अतीत की सच्ची और सूक्ष्म यादें और सिंधी समुदाय के संघर्ष के बारे में लोगों को अवगत कराने का आयोजकों का प्रयास बहुत ही सराहनीय है ।
Read more 2nd May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved