For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 104126213
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार सुबह जयपुर से जोधपुर जाते समय तबीजी के पास स्वागत किया |  Ajmer Breaking News: सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़, भारी उत्साह से शहरवासियों ने किया इतिहास पुरुष को नमन |  Ajmer Breaking News: विदेशी करेंसी चेंज करने का झांसा देकर साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी मामला सामने आया है। |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना अंतर्गत स्कूल संचालक द्वारा रेलवे की भूमि आवंटन करवाने के नाम पर 1.53 करोड़ रुपए की धोखाध्ड़ी |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रहने वाले एक परिवार ने कुंदन नगर में रहने वाले कथित पादरी पर लगाया धर्मांतरण का आरोप, |  Ajmer Breaking News: तारागढ़ पर लहराया पृथ्वीराज चौहान का ध्वज: वीरता की विरासत को किया जीवंत |  Ajmer Breaking News: अजमेर 12वीं बोर्ड परीक्षा में पुष्कर के दो छात्रों की शानदार सफलता, लक्ष्य पाराशर और दीपक कुमावत बने प्रेरणा के स्रोत |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षणः जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पूर्व की अर्थव्यवस्थाओं को माना, |  Ajmer Breaking News: टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी) की पहल |  Ajmer Breaking News: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: साइंस में प्रीति, कॉमर्स में कंगना और आर्ट्स में चार छात्राएं टॉपर | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: कतरे-कतरे का हिसाब लिया जाएगा: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर से पीएम मोदी का पाकिस्तान को चेतावनी भरा संदेश

राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर के पलाना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने साफ कहा कि भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा और एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। बीकानेर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने नाल एयरबेस पर वायुसेना जवानों से मुलाकात, करणी माता मंदिर में दर्शन, और देशनोक से 103 अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ₹26,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। ऑपरेशन सिंदूर और आतंक के खिलाफ संकल्प: पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात, जिसमें हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, उसका करारा जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ तीन सिद्धांत स्थापित किए: हमला होगा तो करारा जवाब मिलेगा। भारत एटम बम की धमकियों से डरता नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी और उनके सरपरस्त अब एक ही माने जाएंगे।

Read more 22nd May 2025

राजस्थान न्यूज़: कोटा हत्याकांड: संदीप शर्मा की हत्या के दोनों आरोपी अतीक और दीपक गिरफ्तार, मकान-दुकान पर चला बुलडोजर

राजस्थान न्यूज़: कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र में 18 मई को हुए संदीप शर्मा हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों — अतीक उर्फ आदिल और दीपक उर्फ दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब बाइक शोरूम में कुर्सी हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने चाकू और सरिए से हमला कर संदीप शर्मा की हत्या कर दी थी।घटना के बाद पूरे कनवास कस्बे में तनाव का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के मकान-दुकानों में आगजनी कर दी। स्थिति को काबू में लाने के लिए प्रशासन ने दोनों आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाकर ढहाने की कार्रवाई की। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि 18 मई को दोपहर 1:30 से 2 बजे के बीच ग्राम माधोपुर निवासी संदीप शर्मा उर्फ सालिगराम की हत्या कर दी गई थी। आरोपी अतीक और दीपक ने कनवास कस्बे में स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम पर काम कर रहे संदीप पर जानलेवा हमला किया। पीड़ित के पिता लालचंद शर्मा ने कनवास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा संदीप सीसीटीवी और कंप्यूटर मरम्मत का कार्य करता था। घटना के दिन वह नरेंद्र सोनी के हीरो शोरूम पर उपकरण ठीक करने गया था, जहां आरोपियों ने चाकू और सरिए से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई करते हुए दंगों के दौरान की गई आगजनी और उपद्रव के मामलों की भी जांच की जा रही है।

Read more 22nd May 2025

राजस्थान न्यूज़: ब्यावर पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताक़त, पुलिस लाइन व चार थानों के लिए भूमि का रजिस्टर्ड पट्टा जारी

राजस्थान न्यूज़:  ब्यावर, ब्यावर जिले में कानून व्यवस्था से जुड़े ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में आज एक अहम पहल की गई। पूर्व में पुलिस विभाग को आवंटित की गई भूमि का रजिस्टर्ड पट्टा आज जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत द्वारा पुलिस अधीक्षक  श्याम सिंह को प्रदान किया गया।            इस अवसर पर पुलिस विभाग को पुलिस लाइन, सदर थाना, महिला थाना, साइबर थाना एवं पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, रायपुर सहित कुल पाँच स्थलों के लिए रजिस्टर्ड पट्टे प्रदान किए गए, इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन खटनावलिया भी उपस्थित रहे।             कलेक्टर डॉ खडगावत ने बताया कि भूमि के रजिस्टर्ड पट्टे मिलने से पुलिस विभाग को वैधानिक स्वामित्व प्राप्त हो गया है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद की संभावना समाप्त हो जाती है। इससे विभाग को उन स्थलों पर स्थायी अधोसंरचना जैसे थाने, कार्यालय, प्रशिक्षण केंद्र एवं आवासीय परिसर विकसित करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, स्वामित्व स्पष्ट होने से विकास योजनाओं के लिए बजट स्वीकृति और क्रियान्वयन भी सरल एवं सुगम हो जाएगा। इससे दीर्घकालिक योजना निर्माण संभव होगा।           यह कदम नवगठित जिले में कानून व्यवस्था को संगठित रूप देने और पुलिस तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इससे आमजन को न केवल बेहतर सुरक्षा सेवाएं मिलेंगी, बल्कि पुलिसिंग व्यवस्था में भी गुणात्मक सुधार देखने को मिलेगा।

Read more 22nd May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: डॉक्टर डेथ सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा दौसा से गिरफ्तार, आश्रम में पुजारी बन छिपा था

राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भारत के सबसे खौफनाक सीरियल किलर्स में से एक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा उर्फ "डॉक्टर डेथ" को राजस्थान के दौसा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और एक आश्रम में पुजारी का वेश धारण कर प्रवचन देता हुआ पाया गया। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रविवार को गिरफ्तार किया। देवेंद्र शर्मा को 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा और फरार हो गया। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में 50 से अधिक हत्याओं को अंजाम देने वाला यह अपराधी पहले किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भी हिस्सा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह अपनी हत्याओं के बाद पीड़ितों के शवों को उत्तर प्रदेश के कासगंज में मगरमच्छों को खिला देता था, जिससे अपराध के कोई साक्ष्य न मिलें। डॉक्टर शर्मा कई मामलों में उम्रकैद की सजा भुगत चुका है, और एक मामले में फांसी की सजा का इंतजार कर रहा था। फरारी के दौरान वह विभिन्न नामों और पहचान के साथ अलग-अलग राज्यों में छिपा रहा, लेकिन आखिरकार दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसे वापस दिल्ली लाया गया है। डॉक्टर डेथ की गिरफ्तारी ने पूरे पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया है और इस सनसनीखेज गिरफ्तारी ने एक बार फिर उसकी क्रूरता की कहानी को उजागर कर दिया है।

Read more 21st May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर पर संसदीय समिति को दी ब्रीफिंग, कहा— पाकिस्तान ने नहीं दिया परमाणु हमले का संकेत: विक्रम मिसरी

राष्ट्रीय न्यूज़: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को संसदीय समिति को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने इस दौरान परमाणु हमले का कोई संकेत नहीं दिया, और भारत-पाकिस्तान के बीच पारंपरिक रूप से ही संघर्ष होता रहा है। न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार, मिसरी ने बताया कि सैन्य कार्रवाई को रोकने का फैसला दोनों देशों द्वारा सहमति से लिया गया था। विपक्षी सदस्यों ने इस पर सवाल उठाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने और उनके प्रशासन ने युद्ध रोकवाने में भूमिका निभाई। बैठक के दौरान कुछ सांसदों ने यह भी पूछा कि क्या पाकिस्तान ने ऑपरेशन के दौरान चीनी तकनीकी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया? इस पर विदेश सचिव ने जवाब दिया—“यह मायने नहीं रखता, भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए।” इस उच्चस्तरीय ब्रीफिंग में टीएमसी, कांग्रेस, AIMIM और भाजपा के प्रमुख सांसदों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थित नेताओं में कांग्रेस के शशि थरूर, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र हुड्डा, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, और बीजेपी की अपराजिता सारंगी व अरुण गोविल शामिल रहे। केंद्र सरकार ने हाल ही में 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (विदेश दौरे ग्रुप) की घोषणा की है, जिनमें 51 नेता और 8 राजनयिक शामिल हैं। इन डेलिगेशन में NDA के 31 और अन्य दलों के 20 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 3 कांग्रेस सांसद भी हैं। ये दल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों सहित कई वैश्विक मंचों पर ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि भारत ने 10 मई को 23 मिनट तक चले ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और उसके बाद पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर 10 मई की शाम 5 बजे हुआ, जिसकी जानकारी डोनाल्ड ट्रम्प ने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की।

Read more 20th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार सुबह जयपुर से जोधपुर जाते समय तबीजी के पास स्वागत किया

New! सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़, भारी उत्साह से शहरवासियों ने किया इतिहास पुरुष को नमन

New! विदेशी करेंसी चेंज करने का झांसा देकर साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी मामला सामने आया है।

New! रामगंज थाना अंतर्गत स्कूल संचालक द्वारा रेलवे की भूमि आवंटन करवाने के नाम पर 1.53 करोड़ रुपए की धोखाध्ड़ी

New! अजमेर के रहने वाले एक परिवार ने कुंदन नगर में रहने वाले कथित पादरी पर लगाया धर्मांतरण का आरोप,

New! तारागढ़ पर लहराया पृथ्वीराज चौहान का ध्वज: वीरता की विरासत को किया जीवंत

New! अजमेर 12वीं बोर्ड परीक्षा में पुष्कर के दो छात्रों की शानदार सफलता, लक्ष्य पाराशर और दीपक कुमावत बने प्रेरणा के स्रोत

New! पुष्कर के राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षणः जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पूर्व की अर्थव्यवस्थाओं को माना,

New! ऋषभदेव में भीषण हादसा, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 3 घायल

New! लोक संस्कृति और कलाओं को मिला मंच, कृतियों का प्रदर्शन