राजस्थान न्यूज़: जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में ऑपरेशन आग के तहत पुलिस ने दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पिस्तौल लहराते हुए डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने मौके पर अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाने की स्पेशल टीम में तैनात कॉन्स्टेबल बाबूलाल को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक पिस्तौल लेकर डांस करता दिखा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने आरोपी परविन्द्र सिंह की पहचान कर नारायण सिटी से उसे दबोच लिया। पूछताछ में परविन्द्र ने खुलासा किया कि पिस्तौल उसके दोस्त अतुल सिंह की है। इसके बाद पुलिस ने अतुल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की खरीद-फरोख्त कहां और कैसे हुई। जयपुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध हथियार रखने वालों और सोशल मीडिया पर क्राइम को ग्लोरिफाई करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश मानी जा रही है।
Read more 9th May 2025
राजस्थान न्यूज़: झालावाड़ भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और देशभर में मॉक ड्रिल व ब्लैकआउट के बीच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर महेश कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुख्य न्यायाधीश पर सोशल मीडिया के माध्यम से अशोभनीय टिप्पणी कर दी। मामला सामने आने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया। प्राचार्य बोले- राष्ट्रहित से समझौता नहीं: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय पोरवाल ने कहा, “देश में इस समय हालात बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में किसी भी तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी को राष्ट्रहित में सहन नहीं किया जा सकता। डॉक्टर वर्मा को एकेडमिक और क्लिनिकल समेत सभी गतिविधियों से सात दिन के लिए निलंबित किया गया है।” डॉक्टर ने मांगी माफी: सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख डॉ. महेश कुमार वर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निलंबन के साथ डॉक्टर को आचार संहिता के उल्लंघन पर चेतावनी भी दी गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा के समय सोशल मीडिया आचरण पर चिंता: प्रशासन ने यह भी संकेत दिए कि ऐसी घटनाओं से संस्थान की गरिमा और जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों की मर्यादा को ठेस पहुंचती है। मेडिकल जैसे संवेदनशील पेशे में कार्यरत लोगों से संयमित और जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा की जाती है, विशेषकर जब देश एकजुटता की मांग कर रहा हो।
Read more 9th May 2025
राजस्थान न्यूज़: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बुधवार रात 8 बजे पाकिस्तान ने जम्मू पर आत्मघाती ड्रोन (सुसाइड ड्रोन) से हमला किया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए सभी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। हमले के बाद जम्मू सहित सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग भी की गई। स्थानीय निवासियों ने कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनी। हमले के बाद जम्मू में तत्काल ब्लैकआउट कर दिया गया, ताकि दुश्मन को लक्ष्य भेदने में कठिनाई हो। राजस्थान में भी ब्लैकआउट के आदेश: पाकिस्तानी हमले के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों — बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में भी रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन जिलों में प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर अगला आदेश आने तक पूरी तरह से रोक लगा दी है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर भी अलर्ट पर: राजस्थान के अलावा पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से रात के समय गैर जरूरी लाइटें बंद रखने और सतर्क रहने की अपील की है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सेना और अर्धसैनिक बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। ब्लैकआउट गाइडलाइन जारी: स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार:सभी घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को रात 9 बजे से पहले लाइट बंद करने के निर्देश।आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार की बाहरी रौशनी पर रोक।किसी भी प्रकार की आतिशबाजी और ड्रोन गतिविधि पूर्णतः प्रतिबंधित।
Read more 8th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। IPL आयोजनों की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 मई को प्रस्तावित राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला अब नहीं होगा। राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए BCCI ने यह निर्णय लिया है। राजीव खन्ना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर IPL के आयोजन को रोका गया है। हमारी फ्रेंचाइजी BCCI के भविष्य के फैसले का इंतजार करेगी और उसके अनुसार ही अगली रणनीति बनाई जाएगी।"उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के अगले दो मुकाबले अब नहीं होंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल BCCI की ओर से IPL को फिर से शुरू करने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही नई योजना जारी की जा सकती है।
Read more 9th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली केंद्र सरकार ने CBI निदेशक प्रवीण सूद के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया। समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। प्रवीण सूद ने 25 मई 2023 को CBI निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। अब उनका कार्यकाल 24 मई 2026 तक रहेगा। प्रवीण सूद 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं और कर्नाटक कैडर से हैं।CBI निदेशक बनने से पहले वे कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में सेवा दे रहे थे।उन्हें मई 2023 में CBI प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था। कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी चयन समिति की बैठक के बाद, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके कार्यकाल को एक वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी दी है। यह विस्तार उन अधिकारियों को स्थायित्व प्रदान करता है जो संवेदनशील और जटिल मामलों की जांच करते हैं।
Read more 8th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved