राजस्थान न्यूज़: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 25 मई 2025 को जयपुर में एक लाख युवा एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे, जिसकी मुख्य मांग सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को निरस्त करना और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में व्यापक सुधार करना है। बेनीवाल ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रदेश के युवाओं की लंबे समय से अनदेखी की जा रही मांगों को लेकर होगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मांगे नहीं मानीं तो 25 मई के प्रदर्शन के बाद युवाओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा, जो तब तक चलेगा जब तक सरकार मांगे नहीं मान लेती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में शहीद स्मारक पर चल रहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना अस्थायी रूप से समाप्त किया जा रहा है ताकि 25 मई को होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी की जा सके। बेनीवाल ने दावा किया कि यह आंदोलन सरकार को झुकाने का काम करेगा और अगर जरूरत पड़ी तो प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास तक ले जाया जाएगा। प्रदर्शन का स्थान फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन मानसरोवर, आदर्श नगर या रामलीला मैदान में से किसी एक सुविधाजनक स्थल पर इसे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य की आवाज है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।
Read more 18th May 2025
राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 22 मई 2025 को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा की तैयारियों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बीकानेर जिले के पलाना में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक प्रबंधों की जानकारी ली और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शीतल पेय, बैठने की छाया व्यवस्था, प्रवेश-निकास की व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा और चिकित्सा सहायता जैसी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का एक साथ लोकार्पण करने जा रहे हैं। यह सुदृढ़ीकरण कार्य 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और स्टेशनों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा बीकानेर के लिए गौरव का विषय है और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो। इस अवसर पर केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर के विधायक बाबूसिंह राठौड़, कुलदीप धनखड़, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Read more 18th May 2025
राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और वहां के आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री की पहली राजस्थान यात्रा होगी। देशनोक, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित है, सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
Read more 16th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हिसार के न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली और आरोपित ज्योति मल्होत्रा (Pakistani Spy Jyoti Malhotra) से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ शुरू कर दी। एनआईए पाकिस्तान आंतकवाद को लेकर उस से पूछताछ कर रहा है। इसके अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है। हरकीरत ने ज्योति को दानिश से मिलवाया जांच में सामने आया है कि कुरुक्षेत्र के रहने वाले हरकीरत ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी अच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर- रहीम उर्फ दानिश से मिलवाया था। ये भी सामने आया कि वीजा लगने के बाद हरकीरत ने ही एक जत्थे के साथ आरोपित ज्योति मल्होत्रा को पहली बार पाकिस्तान भेजा था। रविवार को पुलिस ने हरकीरत का मोबाइल कब्जे में लिया था। जरूरत पकड़ने पर पुलिस हरकीरत को पकड़ सकती है। घर से कुछ दस्तावेज बरामद वहीं, रविवार रात पौने दो बजे पुलिस की एक टीम आरोपित ज्योति मल्होत्रा को उसके घर ले गई और कुछ दस्तावेज हासिल किए। वहां पर करीब 15 मिनट रूकी थी और अपने ताऊ को जल्द घर आने की बात कहीं थी। लगातार जांच एजेंसियां कर रही पूछताछ जानकारी के अनुसार जासूसी के आरोप में पकड़ी गई आरोपित ज्योति मल्होत्रा से एनआईए, आईबी, मिलिट्री इंटेलीजेंसी और अन्य जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। पाकिस्तान में खुफिया तंत्र के किन-किन अधिकारियों से संपर्क था और किस तरफ की भारत की जानकारियां मांगी जा रही थी। इसके अलावा लैब में आरोपित के मोबाइल और लैपटॉप के डाटा को खंगाला रहा है। जो डाटा मोबाइल और लैपटाप से डिलेट किया गया है उसको रिकवर किया जा रहा है। जांच में ये भी सामने है पाकिस्तान के दौरे के दौरान वहां के खुफिया तंत्र के अधिकारियों ने आरोपित ज्योति को पाक की बेहतर छवि दिखाने को कहा था। हालांकि जांच एजेंसी इस पर विश्वास नहीं कर रही है।
Read more 19th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: जैसलमेर में कार के भीतर एक वृद्ध व्यक्ति के साथ अश्लील हरकत करती एक युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली युवती कोई सामान्य लड़की नहीं, बल्कि नोएडा के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ी हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह युवती अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें विदेशी वेबसाइटों पर बेचने का संगठित काम कर रही थी।जांच में सामने आया है कि युवती को कॉलेज के दौरान ही एक 20 लाख रुपये वार्षिक पैकेज वाली कंपनी में नौकरी मिली थी, जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों एक ही कंपनी में काम करने लगे और बाद में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान उन्होंने इंटरनेट के जरिए कमाई करने के उद्देश्य से खुद के अश्लील वीडियो बनाकर विदेशी साइटों पर बेचने का काम शुरू किया। शुरुआत में यह जोड़ा अपने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालता था, लेकिन इससे उन्हें अपेक्षित कमाई नहीं हुई। फिर उन्होंने थाईलैंड और सिंगापुर जैसी विदेशी लोकेशनों पर जाकर अलग-अलग लोगों के साथ इंटरैक्शन वाले वीडियो बनाने शुरू किए। थाईलैंड में एक व्यक्ति के साथ फ्लर्ट करते हुए बनाया गया वीडियो वायरल होने पर, उन्हें लाखों रुपये की कमाई हुई, जिसके बाद उन्होंने इसे ही स्थायी धंधा बना लिया। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और देश-विदेश में घूमते हुए वीडियो शूट करने लगे। युवती उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली है जबकि उसका साथी बिहार के वैशाली जिले का निवासी है। दोनों ने राजस्थान के अलग-अलग जिलों—दौसा, भरतपुर और अब जैसलमेर—में वीडियो शूट किए। दौसा में गन्ने का जूस बेचने वाले एक व्यक्ति के साथ, रास्ता पूछने के बहाने बातचीत में अश्लीलता लाई गई और युवक ने चोरी से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
Read more 18th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved