For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 104469954
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा की छापेमारी, अजमेर जिले में फर्टिलाइज़र घोटाले का खुलासा-किसानों को नकली खाद बेचने का भंडाफोड़ |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने गगवाना में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश |  Ajmer Breaking News: ग्राम पंचायत रलावता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित, किसान और वैज्ञानिकों के बीच हुआ सीधा संवाद, बीज रथ को दिखाई हरि झंडी |  Ajmer Breaking News: भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के बजरंग मंडल द्वारा अहिल्याबाई होल्कर पर संगोष्ठी चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता |  Ajmer Breaking News: सूर्य की प्रथम किरण के साथ गूंजा राष्ट्रभक्ति का जयघोष — महाराणा प्रताप जयंती का हुआ भव्य आयोजन |  Ajmer Breaking News: राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बनी अजमेर की प्रियंका चौधरी, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने पशुपालन एवं डेयरी मंत्री,जोराराम कुमावत को लिखा पत्र |  Ajmer Breaking News: यमदूत बनकर शहर में घूम रही है नगर निगम अजमेर की बिना नंबर की गाड़ियां ओर डंपर |  Ajmer Breaking News: अजमेर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा जीसीए कॉलेज प्रांगण में महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन |  Ajmer Breaking News: जिला स्पेशल टीम व पुष्कर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान में एक पिस्टल व 5 कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: दृश्यम फिल्म से प्रेरित होकर की हत्या और लूट,

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। फिल्म दृश्यम से प्रेरित होकर एक युवक ने हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस के पंजे से वह नहीं बच पाया, और गिरफ्तार हो गया। यह मामला है उदयपुर के फतहनगर में हुई वृद्धा की हत्या का। पुलिस ने यहां करीब दो महीने पुरानी एक रहस्यमयी गुमशुदगी का सनसनीखेज खुलासा किया है। 70 वर्षीय वृद्धा चांदी बाई की लूट के इरादे से हत्या करने और उसका शव जलाने के आरोप में पुलिस ने रमेश लौहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह वारदात बॉलीवुड फिल्म दृश्यम और टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ से प्रभावित होकर की। चांदी बाई के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने तकनीकी, डिजिटल और खुफिया स्तर पर जांच को अंजाम दिया। मृतका ढोल बजाने का काम करती थी और आखिरी बार 22 फरवरी को एक वैन में जाते हुए देखी गई थी। आरोपी रमेश लौहार ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया कि उसने अपने भाई के बारहवें के कार्यक्रम में चांदी बाई को गहनों में देखा था और तभी से उसकी हत्या और लूट की साजिश रच ली। 22 फरवरी को वह चांदी बाई को झूठे बहाने से वैन में बैठाकर ले गया और अंधेरा होते ही लोहे के पाने से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को डंपिंग यार्ड में जलाया और जले हुए हिस्सों को घोसुण्डा बांध में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त वैन, लोहे का पाना, लूटा गया सोना-चांदी, गैस गन और मृतका का सामान बरामद कर लिया है। डीएनए जांच से पुष्टि हो गई कि डंपिंग यार्ड से मिले अवशेष चांदी बाई के ही हैं।  आरोपी पर पूर्व में बलात्कार का एक मामला भी दर्ज है।

Read more 29th May 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में दुग्ध उत्पादकों को राहत: सरकार ने स्वीकृत किए ₹ 88.43 करोड़, साढ़े चार लाख पशुपालकों को मिलेगा लाभ

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के पशुपालक किसानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करते हुए ₹88.43 करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह राशि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अंतर्गत जारी की गई है, जिसके तहत सहकारी समितियों से जुड़ी डेयरियों में दूध आपूर्ति करने वाले किसानों को ₹ 5 प्रति लीटर की दर से अनुदान प्रदान किया जाता है। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने जानकारी दी कि यह राशि लगभग 4.5 लाख पशुपालक किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे स्थानांतरित की गई है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में निर्धारित ₹500 करोड़ के बजट प्रावधान को पूरा कर लिया गया है। सरकार अब जनवरी से अप्रैल 2025 की बकाया अनुदान राशि के भुगतान के लिए ₹200 करोड़ का नया प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज चुकी है, जिसे शीघ्र ही स्वीकृत कर पशुपालकों के खातों में भेजा जाएगा। कुमावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालकों की आय को बढ़ावा देने, दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कदम राज्य सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जो सहकारी डेयरी मॉडल को सशक्त करने और निजी डेयरियों के मुकाबले न्यायसंगत और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। इससे प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी बल्कि पशुपालन के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ेगा।

Read more 28th May 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में गिरा दुग्ध संकलन, नाराज दूध उत्पादक 2 जून को जयपुर में करेंगे प्रदर्शन

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में सहकारी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक सरकार की उदासीनता और अनदेखी से नाराज होकर 2 जून को जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय सोमवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पर 650 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया पिछले 7 महीनों से लंबित है, जिससे दुग्ध संकलन राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर आ गया है — जो पहले पहले स्थान पर था। यदि यही स्थिति रही तो जल्द ही राजस्थान तीसरे स्थान पर खिसक सकता है। चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 300 करोड़ रुपये, और राज्य सरकार की योजनाओं जैसे पन्ना धाय बाल गोपाल योजना, मिड डे मील व अमृत आहार योजना के अंतर्गत 350 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इसके कारण जिला संघों को एचडीएफसी बैंक से कार्यशील पूंजी ब्याज पर लेनी पड़ी है, जिससे उन पर दोहरी आर्थिक मार पड़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश भर में दुग्ध उत्पादक संघों और आरसीडीएफ में 2,500 से अधिक पद रिक्त हैं। इसके चलते तकनीकी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है और स्थायी कर्मचारियों से अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि आरसीडीएफ ने सारा डाटा भेज दिया है लेकिन वित्त विभाग स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है, जिससे भुगतान में देरी हो रही है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघर्ष समिति के संयोजक रमन यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर उत्साह का माहौल है और अध्यक्ष चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें शीघ्र भुगतान की मांग की गई।

Read more 28th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्र सरकार ने धान, कपास, सोयाबीन सहित खरीफ की 14 फसलों की MSP बढ़ाई, किसानों को राहत

राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ सीजन की 14 प्रमुख फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। यह फैसला मंगलवार, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में लिया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने फसलों की लागत और किसानों के लाभ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। धान की MSP अब ₹2,369 प्रति क्विंटल कर दी गई है, जो पिछली कीमत से ₹69 ज्यादा है। कपास की सामान्य किस्म की MSP ₹7,710 और लंबी रेशा किस्म की MSP ₹8,110 प्रति क्विंटल तय की गई है, जो पहले की तुलना में ₹589 अधिक है। इसके अतिरिक्त सोयाबीन, अरहर, मूंग, बाजरा, ज्वार, मक्का सहित अन्य फसलों की MSP में भी संशोधन किया गया है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने की संभावना है। सरकार के इस फैसले से कृषि क्षेत्र पर कुल अतिरिक्त बोझ ₹2.07 लाख करोड़ पड़ेगा, जो कि पिछले खरीफ सीजन की तुलना में ₹7,000 करोड़ अधिक है। मंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि MSP हमेशा फसल की उत्पादन लागत से कम से कम 50% ज्यादा हो, ताकि किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके। इस निर्णय से खेती को प्रोत्साहन मिलेगा और कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी। यह घोषणा ऐसे समय आई है जब देश के कई हिस्सों में मानसून की तैयारियाँ चल रही हैं और किसान खरीफ बुवाई की तैयारी कर रहे हैं।

Read more 28th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: मोदी सरकार का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू, जनसंपर्क के साथ महिलाओं को उपहार में मिलेगा सिंदूर, मोदी 3.0 की उपलब्धियां पहुंचेंगी हर घर

राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के अवसर पर केंद्र सरकार "ऑपरेशन सिंदूर" नाम से एक विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 9 जून 2025 से आरंभ होगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने की तिथि भी है। अभियान का उद्देश्य मोदी सरकार 3.0 की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके अंतर्गत महिलाओं को सिंदूर उपहार में दिया जाएगा, जिससे उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ा जा सके और सामाजिक सम्मान का प्रतीक सिंदूर उन्हें सरकार की ओर से सप्रेम भेंट किया जा सके। इस अभियान में एनडीए के सांसद, केंद्रीय मंत्री, और संगठन के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर पैदल जनसंपर्क करना होगा, जबकि मंत्री सप्ताह में दो दिन 20 से 25 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को सिंदूर के साथ-साथ सरकारी योजनाओं और मोदी सरकार की नीतियों पर आधारित पंफलेट भी वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सहयोग करने वाले विभागों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जाएगी, जिसे संबंधित कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को दिखाकर उन्हें गौरव की अनुभूति कराई जाएगी। इस अभियान को मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को व्यापक जनमानस तक पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसी क्रम में 9 प्रमुख कार्यक्रमों की श्रृंखला भी चलाई जाएगी, जिनमें जनसंपर्क अभियान, प्रेस वार्ताएं, प्रोफेशनल मीट, पंचायत चौपाल, योग प्रशिक्षण शिविर और आयुष्मान भारत योजना के शिविर शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार हर वर्ग तक अपनी पहुंच मजबूत करेगी और 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी की दिशा में एक ठोस नींव रखेगी।

Read more 28th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा की छापेमारी, अजमेर जिले में फर्टिलाइज़र घोटाले का खुलासा-किसानों को नकली खाद बेचने का भंडाफोड़

New! जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने गगवाना में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

New! ग्राम पंचायत रलावता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित, किसान और वैज्ञानिकों के बीच हुआ सीधा संवाद, बीज रथ को दिखाई हरि झंडी

New! भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के बजरंग मंडल द्वारा अहिल्याबाई होल्कर पर संगोष्ठी चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

New! सूर्य की प्रथम किरण के साथ गूंजा राष्ट्रभक्ति का जयघोष — महाराणा प्रताप जयंती का हुआ भव्य आयोजन

New! राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बनी अजमेर की प्रियंका चौधरी,

New! अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने पशुपालन एवं डेयरी मंत्री,जोराराम कुमावत को लिखा पत्र

New! यमदूत बनकर शहर में घूम रही है नगर निगम अजमेर की बिना नंबर की गाड़ियां ओर डंपर

New! अजमेर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा जीसीए कॉलेज प्रांगण में महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

New! जिला स्पेशल टीम व पुष्कर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान में एक पिस्टल व 5 कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार