For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103510578
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग, प्रतिभाओं ने सर्व समाज को गौरवान्वित किया |  Ajmer Breaking News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली समीक्षा बैठक, आमजन से जुड़े कार्य संवेदनशीलता से करने दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: मातृत्व की मूक नायिका को सलाम, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मातृ दिवस पर कोटड़ी गांव में सुवा दाई मां को किया सम्मानित |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाला आया पुलिस गिरफ्त में, |  Ajmer Breaking News: खटीक समाज का 22 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जोडो, 25 नवम्बर 2025 को पुष्कर में आयोजित  किया जायेगा  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह, |  Ajmer Breaking News: श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान का 24 वां वार्षिक सम्मान समारोह  |  Ajmer Breaking News: वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन लोक अदालत की भावना से फिर जुड़े परिवार, बच्चों को मिला माता- पिता का दुलार |  Ajmer Breaking News: भारत और पाक के बीच चल रही अघोषित वार के बीच पुलिस अधीक्षक ने रात 10:00 बजे बाजार बंद करने के लिए निर्देश, |  Ajmer Breaking News: सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों से जमीन के कागजात बनाने वाले तीसरे  ओर मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: रणथंभौर में फिर टाइगर ने किया हमला, वनकर्मी की मौत, गर्दन पर मिले बाघ के दांतों-नाखून के निशान

राजस्थान न्यूज़: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर हमले की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। जोन नंबर 3 के जोगीमहल नाका क्षेत्र में शुक्रवार को एक टाइगर ने वनकर्मी पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो भरतपुर निवासी थे और वर्तमान में गुढ़ा नाके पर फोरेस्टर के पद पर कार्यरत थे। हाल ही में उनका प्रमोशन रेंजर पद पर हुआ था, और जोगीमहल का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हें सौंपा गया था। बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह जंगल के भीतर किसी चल रहे कार्य की निगरानी के लिए पहुंचे थे, तभी यह हादसा हुआ। अफसरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया गया। उनकी गर्दन पर बाघ के दांत और नाखून के गहरे निशान मिले हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। यह पहली घटना नहीं है—रणथंभौर क्षेत्र में टाइगर हमलों की श्रृंखला चिंता का विषय बनती जा रही है। 16 अप्रैल को त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर एक मासूम बच्ची को बाघिन ने अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद मार्ग नौ दिन के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं फरवरी 2025 में भी एक व्यक्ति की टाइगर हमले में मौत हो चुकी है।

Read more 11th May 2025

राजस्थान न्यूज़: लावारिस पिकअप से 2075 किलो विस्फोटक जब्त, पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन की जांच शुरू

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक लावारिस पिकअप वाहन से 2075 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मोहनपुरा पुलिया के पास खड़ी इस संदिग्ध पिकअप की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से 63 कार्टन और 10 प्लास्टिक कट्टों में रखे OPTISTAR EXPLOSIVE और अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक पदार्थ जब्त किए हैं। पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन को इस बरामदगी की सूचना दे दी गई है। अब पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन की टीम मौके से सैंपल लेकर जांच करेगी, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की दिशा तय होगी। डीओ एएसआई जसवंत सिंह ने बस्सी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार रात 2:30 बजे हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल ने सूचना दी कि मोहनपुरा पुलिया के पास आगरा रोड पर एक संदिग्ध पिकअप खड़ी है। गाड़ी की जांच करने पर उसमें सफेद दानेदार पदार्थ मिला, जिस पर OPTISTAR EXPLOSIVE और Ammonium Nitrate लिखा था। वाहन क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया गया, क्योंकि उसका स्टीयरिंग लॉक था। पिकअप का नंबर ट्रेस कर वाहन मालिक का नाम ईश्वर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह रावत, निवासी शिवपुर नरेली मांडल, भीलवाड़ा के रूप में सामने आया है, लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जांच अधिकारी एसआई सुरेन्द्र ने बताया कि पिकअप शुक्रवार दोपहर ढाई बजे सीज की गई थी। चालक और मालिक दोनों लापता हैं। पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठनकी टीम को सूचना दे दी गई है। उनके द्वारा सैंपल लिए जाने के बाद जांच कर दी है।

Read more 11th May 2025

राजस्थान न्यूज़: इंदिरा गांधी नहर की बंदी खत्म: 10 जिलों में पीने के पानी की राहत, सिंचाई के लिए अभी नहीं मिलेगी आपूर्ति

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार के हस्तक्षेप के बाद इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए की गई नहर बंदी समाप्त कर दी गई है। इसके बाद पोंग डेम से 6000 क्यूसेक और हरिके बैराज से 600 क्यूसेक पानी राजस्थान के लिए छोड़ा गया है। इससे पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पीने के पानी का संकट काफी हद तक दूर हो जाएगा। हालांकि, किसानों को फिलहाल सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद नहीं है। शनिवार को राज्य सरकार ने नहर बंदी समाप्त करने का निर्णय लिया, जिसके बाद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) को इसकी सूचना दी गई। रविवार सुबह हरिके बैराज और पोंग डेम से पानी छोड़े जाने के बाद दो-तीन दिन में बीकानेर, और फिर जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे जिलों तक पानी पहुंच जाएगा। मुख्य बिंदु: इंदिरा गांधी नहर की बंदी 10 दिन पहले समाप्त। हरिके बैराज से 600 और पोंग डेम से 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पीने के पानी की राहत, लेकिन सिंचाई के लिए अब भी इंतजार। बीकानेर में दो-तीन दिन में पानी पहुंचेगा, जोधपुर-बाड़मेर में 7 दिन लगेंगे। प्रभावित जिले: बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और सीकर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल ने बताया कि नहर बंदी समाप्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने स्वीकार किया, और बीबीएमबी को रिपोर्ट भेजी। वहीं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश राजपुरोहित ने कहा कि पानी की आवक के साथ ही प्रत्येक दिन जलापूर्ति नियमित की जा सकेगी फिलहाल एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति: इन जिलों में अभी भी पहले से संग्रहित पानी से ही वितरण किया जा रहा है। इसलिए एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने की नीति अपनाई जा रही है। बीकानेर में अभी 10 दिन का पानी स्टॉक है, इसलिए यहां जल्द जलापूर्ति नियमित हो सकती है।

Read more 11th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: सीजफायर पर ट्रंप की घोषणा पर सचिन पायलट ने जताई हैरानी, कहा-अब समय आ गया है पाक अधिकृत कश्मीर प्रस्ताव दोहराने का

राष्ट्रीय न्यूज़: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई घोषणा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने किन शर्तों पर यह घोषणा की, यह स्पष्ट नहीं है और बेहद चिंताजनक है। साथ ही उन्होंने 1994 में संसद द्वारा पारित POK (पाक अधिकृत कश्मीर) को वापस लेने वाले प्रस्ताव को दोहराने की मांग की है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में सरहद पर कई भारतीय नागरिकों ने जान गंवाई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करता हूं। हमारी सेना ने फिर दिखा दिया कि वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है। सीजफायर की घोषणा ट्रंप द्वारा—हैरान करने वाला घटनाक्रम: सचिन पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में घटनाक्रम तेजी से बदला है। यह पहली बार हुआ है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सोशल मीडिया पर की गई। इस तरह किसी तीसरे देश का दखल और मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण चौंकाने वाला है। 1994 के संसद प्रस्ताव को दोहराने की मांग: सचिन पायलट ने दो टूक कहा कि 1994 में कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में सर्वसम्मति से POK को भारत में पुनः शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ था। अब समय आ गया है कि उस प्रस्ताव को दोहराया जाए। मोदी सरकार को विशेष संसद सत्र बुलाना चाहिए ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि पाकिस्तान की हरकतों और आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है।"

Read more 11th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान में रद्द की गई ट्रेनें फिर शुरू: 16 पूर्णतया और 11 आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें अब चलेंगी, यात्रियों को राहत

राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए पूर्व में रद्द की गई 16 ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया है, जो अब अपने निर्धारित समय और मार्ग पर सामान्य रूप से चलेंगी। इसके अलावा, 11 आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें भी अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक पूरी दूरी तय करेंगी। रेलवे के इस फैसले से हज़ारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, खासकर उत्तर भारत में यात्रा करने वालों को। अब चलेंगी ये 16 पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनें: गाड़ी संख्या मार्ग दिनांक 09603 उदयपुर सिटी → वैष्णो देवी कटरा 14 मई 09604 वैष्णो देवी कटरा → उदयपुर सिटी 15 मई 14527 बठिंडा → श्रीगंगानगर 10, 11, 12 मई 14528 श्रीगंगानगर → बठिंडा 10, 11, 12 मई 19415 साबरमती → वैष्णो देवी कटरा 11 मई 19416 वैष्णो देवी कटरा → साबरमती 13 मई 19107 भावनगर टर्मिनस → उधमपुर 11 मई 19108 उधमपुर → भावनगर टर्मिनस 12 मई 20496 हडपसर (पुणे) → जोधपुर (स्पेशल) 11 मई 20490 मथुरा → बाड़मेर 11 मई 15013 जैसलमेर → काठगोदाम 11 मई 14661 बाड़मेर → जम्मू तवी 12 मई 14088 जैसलमेर → दिल्ली 11 मई 12467 जैसलमेर → जयपुर 11 मई 54881 बाड़मेर → मुनाबाव 11 मई 54882 मुनाबाव → बाड़मेर 11 मई आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें भी अब पूरे रूट पर चलेंगी: गाड़ी संख्या मार्ग चलने की तिथि 12413 अजमेर → जम्मूतवी 10, 11, 12 मई 12414 जम्मूतवी → अजमेर 11, 12, 13 मई 14030 मेरठ छावनी → श्रीगंगानगर 10, 11, 12 मई 14029 श्रीगंगानगर → मेरठ छावनी 11, 12, 13 मई 14661 बाड़मेर → जम्मूतवी 10 से 14 मई 14662 जम्मूतवी → बाड़मेर 11 से 15 मई 19223 साबरमती → जम्मूतवी 10 से 14 मई 19224 जम्मूतवी → साबरमती 11 से 15 मई 19225 भगत की कोठी → जम्मूतवी 10 से 14 मई 19226 जम्मूतवी → भगत की कोठी 11 से 15 मई 19028 जम्मूतवी → बांद्रा टर्मिनस 11 मई मुख्य बिंदु: राजस्थान में रद्द की गई 16 ट्रेनों की सेवाएं पुनः आरंभ। 11 आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें अब अपने प्रारंभिक से अंतिम स्टेशन तक संचालित होंगी। यात्रियों को पहले से की गई बुकिंग पर यात्रा का लाभ मिलेगा। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया

Read more 11th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग, प्रतिभाओं ने सर्व समाज को गौरवान्वित किया

New! उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली समीक्षा बैठक, आमजन से जुड़े कार्य संवेदनशीलता से करने दिए निर्देश

New! मातृत्व की मूक नायिका को सलाम, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मातृ दिवस पर कोटड़ी गांव में सुवा दाई मां को किया सम्मानित

New! सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाला आया पुलिस गिरफ्त में,

New! खटीक समाज का 22 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जोडो, 25 नवम्बर 2025 को पुष्कर में आयोजित  किया जायेगा 

New! पुष्कर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह,

New! श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान का 24 वां वार्षिक सम्मान समारोह 

New! वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन लोक अदालत की भावना से फिर जुड़े परिवार, बच्चों को मिला माता- पिता का दुलार

New! भारत और पाक के बीच चल रही अघोषित वार के बीच पुलिस अधीक्षक ने रात 10:00 बजे बाजार बंद करने के लिए निर्देश,

New! सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों से जमीन के कागजात बनाने वाले तीसरे  ओर मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार