For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106278947
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वर्ष 2013 में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए पटवारी को 2 साल की सजा के साथ 5000 रुपए के अर्थ दंड से किया दंडित, अजमेर एसीबी कोर्ट में हुई सुनवाई |  Ajmer Breaking News: फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर की और से आज 8 जुलाई को 551 से ज्यादा बालिकाओ को संपूर्ण शिक्षण सामग्री कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय तक वितरित की गई |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद रोड नगरा मुख्य मार्ग पर प्राचीन रोकडिया हनुमान मंदिर को लेकर दो पक्षों में विवाद, हिंदूवादी संगठनों ने की समझाइश  |  Ajmer Breaking News: दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के संस्थापक के मानहानि प्रकरण में आज प्रसंज्ञान लेकर तलब किया  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रामसेतु एलिवेटेड रोड धसने का मामला, मामले में आज हुई सुनवाई, कल सभी पक्षकारों को न्यायालय द्वारा नोटिस जारी करने के दिए गए थे आदेश, |  Ajmer Breaking News: क्लॉक टावर थाना अंतर्गत संत फ्रांसिस अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक की बरामद, अदालत के आदेश पर भेजा जेल  |  Ajmer Breaking News: जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर के जनरल सर्जरी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग के सहयोग से बीआर अंबेडकर ऑडिटोरियम में सर्जिकल रोबोट का प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा अनावरण पर भावुक हुईं वसुंधरा राजे, बोलीं – वे मरते दम तक मेरे साथ थे |  Ajmer Breaking News: विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के लिए अतिरिक्त प्रयास आवश्यक - जिला कलक्टर |  Ajmer Breaking News: कोटड़ा राजकीय जनजाति बालिका आवासीय छात्रावास में संचालित होगा सैटेलाइट अस्पताल | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत बोले: CM भजनलाल शर्मा से मेरी हमदर्दी है, उन्हें पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य मिला

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बेहद नरम और सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाते हुए कहा कि उन्हें "पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य मिला है", जो बहुत कम लोगों को नसीब होता है। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को अभी डेढ़ साल ही हुआ है, उन्हें पूरा कार्यकाल शासन करने का मौका मिलना चाहिए – “राज करो भाई, कौन रोक रहा है आपको?” पूर्व सीएम कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि CM भजनलाल शर्मा हम सभी को सूट करते हैं, हम क्यों उनके खिलाफत करेंगे? उन्होंने राजस्थान की जनता से बेहतर शासन देने की उम्मीद जताई और कहा कि "हम चाहेंगे वे अच्छा शासन करें, फिर तो वो जाने और उनका काम जाने"। गहलोत ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के माध्यम से प्रदेश की जमीनी हकीकत का फीडबैक लेना चाहिए और परिवारवाद से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा – “अब CM को पब्लिक प्रॉपर्टी बनने की कोशिश करनी चाहिए। जनता जब चाहे, मिल सके, शिकायत कर सके।” गहलोत ने मुख्यमंत्री से अपनी दो मुलाकातों का भी ज़िक्र किया और कहा कि "जब मैं बीमार था, वे मिलने आए थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मेरे पास आए और बताया कि वे पार्टी में 20 वर्षों से काम कर रहे हैं और पूरे राजस्थान में कार्यकर्ताओं के नाम जानते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि पहले ऐसी परंपरा थी कि CM बनते ही पूर्व CM से मिलने जाया जाता था, जो बीच में टूट गई थी लेकिन भजनलाल शर्मा ने उसे निभाया।

Read more 8th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को जयपुर में होमगार्ड विभाग के एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और सीआई (कंपनी कमांडर) जितेंद्रपाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई MI रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर के समय की गई। ACB को यह शिकायत होमगार्ड में तैनात एक जवान से मिली थी, जिसने आरोप लगाया कि निलंबन बहाल करने के बदले में उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, अधिकारियों द्वारा 8 महीने तक 25 हजार रुपए की मासिक बंधी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। ACB ने जब शिकायत की सत्यता का परीक्षण किया तो पाया कि दोनों अधिकारी वाकई रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसके बाद जाल बिछाकर जवान को सोमवार को पहली किस्त देने भेजा गया। जैसे ही जवान ने कंपनी कमांडर जितेंद्रपाल को 25 हजार रुपए सौंपे, ACB की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ धर दबोचा। फिलहाल, ACB टीम आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। ब्यूरो को संदेह है कि यह कोई एकल प्रकरण नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित भ्रष्टाचार नेटवर्क हो सकता है, जिसमें अन्य होमगार्ड जवानों से भी मंथली वसूली की जा रही हो। इस दिशा में विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Read more 7th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: गुरु पूर्णिमा पर गिरिराज जी में भव्य आयोजन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कराई 200 बेड की व्यवस्था, 24 घंटे भंडारा जारी

राजस्थान न्यूज़: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक भावनात्मक और व्यापक सेवा योजना का संचालन शुरू किया है। गिरिराज जी की परिक्रमा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे 5 दिनों के लिए विश्राम, भोजन और अन्य जरूरी सेवाओं की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के परिवार की ओर से उनके पैतृक गांव के सदस्य स्वयंसेवक के रूप में सेवा कार्य में जुटे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर श्रद्धालुओं के रुकने के लिए 200 बिस्तरों की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही पूरे आयोजन के दौरान 24 घंटे नि:शुल्क भंडारा (प्रसाद वितरण) का भी प्रबंध किया गया है, जिससे हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन भोजन ग्रहण कर सकें। यह सेवा आयोजन भक्ति, परंपरा और जनसेवा का अनुपम उदाहरण बनकर सामने आया है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री का गांव वाला परिवार तन-मन से सेवा में जुटा हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह प्रयास केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा से भी प्रेरित है। गिरिराज जी की नगरी में यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव बना हुआ है।

Read more 7th Jul 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी सफाई, कहा-यंग इंडियन ने कर्ज लेकर AJL को बचाया, मनी लॉन्ड्रिंग नहीं

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश करते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी निर्णय था। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के प्रत्येक कॉर्पोरेट संस्थान की तरह एजेएल को भी अपना ऋण उतारने का अधिकार है और यंग इंडियन ने उसी प्रक्रिया के तहत 90 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया, ताकि एजेएल को पुनर्जीवित किया जा सके। डॉ. सिंघवी ने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके कोई लाभार्थी नहीं हैं और जिसके उद्देश्यों में न वेतन है, न बोनस और न ही लाभ का वितरण। उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि एजेएल की संपत्ति आज भी वहीं है, उसका किसी को ट्रांसफर नहीं किया गया, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं इस पर लागू नहीं होतीं। यदि यही कर्ज किसी टाटा या बिरला जैसे निजी समूह ने उठाया होता, तो क्या उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता? डॉ. सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि इस मामले की जांच किसी अधिकृत संस्था की शिकायत के बिना क्यों की जा रही है, जबकि याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं इस प्रकरण में अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यंग इंडियन द्वारा यह लेन-देन 11 साल पहले हुआ और ईडी की जांच भी शिकायत के आठ साल बाद शुरू हुई, जो संदेहास्पद है। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। एजेंसी के मुताबिक, AICC ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और फिर यंग इंडियन ने 99% हिस्सेदारी हासिल कर कंपनी को नियंत्रित कर लिया।

Read more 5th Jul 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: वक्फ संपत्तियों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए नए नियम, बनेगा केंद्रीकृत पोर्टल और डेटाबेस

राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्र सरकार ने "यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट रूल्स, 2025" का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नियम वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, लेखा-जोखा, ऑडिट और पारदर्शी प्रबंधन से जुड़े हैं। इसके तहत पूरे देश की वक्फ संपत्तियों की निगरानी और नियंत्रण के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल और डेटाबेस तैयार किया गया है। यह पोर्टल वक्फ रजिस्टर, संपत्ति सूची, खातों की जानकारी, ऑडिट रिपोर्ट और बोर्ड के आदेशों जैसी सभी सूचनाएं डिजिटल रूप से संरक्षित करेगा। इन नियमों के अनुसार, वक्फ संपत्ति के प्रबंधक यानी मुतवल्ली को OTP आधारित लॉगिन प्रणाली के जरिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद वह अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर सकेगा। यदि कोई नई वक्फ संपत्ति स्थापित होती है, तो उसके बनने के तीन महीने के भीतर पोर्टल पर फॉर्म-4 के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। वहीं, वक्फ बोर्ड को पोर्टल पर फॉर्म-5 में संपत्तियों का अद्यतन रजिस्टर बनाए रखना होगा। ये नए प्रावधान वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के तहत लागू किए गए हैं और यह नियम 8 अप्रैल 2025 से देशभर में प्रभाव में आ चुके हैं। सरकार का उद्देश्य इस कदम के माध्यम से वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, जवाबदेही और सुचारु प्रबंधन को सुनिश्चित करना है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

Read more 5th Jul 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! वर्ष 2013 में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए पटवारी को 2 साल की सजा के साथ 5000 रुपए के अर्थ दंड से किया दंडित, अजमेर एसीबी कोर्ट में हुई सुनवाई

New! फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर की और से आज 8 जुलाई को 551 से ज्यादा बालिकाओ को संपूर्ण शिक्षण सामग्री कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय तक वितरित की गई

New! नसीराबाद रोड नगरा मुख्य मार्ग पर प्राचीन रोकडिया हनुमान मंदिर को लेकर दो पक्षों में विवाद, हिंदूवादी संगठनों ने की समझाइश 

New! दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के संस्थापक के मानहानि प्रकरण में आज प्रसंज्ञान लेकर तलब किया 

New! अजमेर के रामसेतु एलिवेटेड रोड धसने का मामला, मामले में आज हुई सुनवाई, कल सभी पक्षकारों को न्यायालय द्वारा नोटिस जारी करने के दिए गए थे आदेश,

New! क्लॉक टावर थाना अंतर्गत संत फ्रांसिस अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक की बरामद, अदालत के आदेश पर भेजा जेल 

New! जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर के जनरल सर्जरी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग के सहयोग से बीआर अंबेडकर ऑडिटोरियम में सर्जिकल रोबोट का प्रदर्शन

New! पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा अनावरण पर भावुक हुईं वसुंधरा राजे, बोलीं – वे मरते दम तक मेरे साथ थे

New! विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के लिए अतिरिक्त प्रयास आवश्यक - जिला कलक्टर

New! कोटड़ा राजकीय जनजाति बालिका आवासीय छात्रावास में संचालित होगा सैटेलाइट अस्पताल