For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103924245
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आतंकवाद, राष्ट्रवाद और धर्म : समकालीन भारत की चुनौतियाँ विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन   |  Ajmer Breaking News: अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी (ALSS) द्वारा नि:शुल्क शुद्ध जल सेवा कार्यक्रम आज हुआ समापन |  Ajmer Breaking News: साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है, एक वारदात नसीराबाद रोड सात पीपली बालाजी मंदिर के सामने स्थित एसबीआई एटीएम पर घटित हुई |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संभाग मुख्यालय पर संविधान बचाओ के तहत दिया गया धरना, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण धर्मशाला संस्थान पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुए। |  Ajmer Breaking News: शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट सिखाने के नाम पर 10 लाख की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: अजमेर में निकली भव्य तिरंगा वाहन रैली, बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आमजन और भूतपूर्व सैनिक भी हुए शामिल, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत खेजड़ी रोड अरावली कॉलोनी वैशाली नगर में एक ही मकान में रहने वाले दो किराएदार पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद, |  Ajmer Breaking News: ईसाई समाज की बेटी ने अपनाया सनातन धर्म, ईलेन से बनी वैष्णवी |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को पुष्कर पहुंचे, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा: RTDC की होटल गेस्ट हाउस में सैनिकों को 25% और वीरांगनाओं को 50% की छूट

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा की है। अब ये सभी वर्ग RTDC के होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरने पर विशेष छूट का लाभ ले सकेंगे। सरकार के इस निर्णय के तहत सैनिकों और गौरव सेनानियों को 25% की छूट दी जाएगी, जबकि वीरांगनाओं को 50% तक की विशेष रियायत दी जाएगी। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। छूट का लाभ उठाने के लिए मान्य पहचान पत्र या संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी देते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह निर्णय देशभक्त सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के प्रति हमारा आदर प्रकट करने की एक विनम्र पहल है। RTDC के माध्यम से उन्हें राजस्थान की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और स्थापत्य विरासत का अनुभव सुलभ दरों पर मिलेगा।" दीया कुमारी ने कहा कि यह पहल डबल इंजन की सरकार द्वारा देशभक्ति और सम्मान के मूल्यों को सशक्त करने का प्रयास है। यह छूट न सिर्फ आर्थिक सहूलियत देती है, बल्कि सैनिक परिवारों को राजस्थान की विविधता और पर्यटन स्थलों से जोड़ने का अवसर भी प्रदान करती है।

Read more 19th May 2025

राजस्थान न्यूज़: गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति से दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर पक्षपात के आरोप

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति ‘ख’ के सदस्य पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया। डोटासरा ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति की निष्पक्षता सर्वोच्च मानी जाती है, लेकिन जब निर्णय उस गरिमा के विपरीत और पक्षपातपूर्ण प्रतीत हों, तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होता है। ऐसे में चुप रहना जनादेश का अपमान होगा, इसलिए वे प्राक्कलन समिति से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा की समितियां केवल सत्ता पक्ष की मोहर नहीं होतीं, बल्कि संतुलन, संवाद और निगरानी का माध्यम होती हैं। डोटासरा ने उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया को विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन महज 15 दिन में ही उन्हें हटा दिया गया, जो विधानसभा अध्यक्ष की मंशा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसी समितियों के अध्यक्ष का कार्यकाल न्यूनतम एक वर्ष का होता है। डोटासरा ने अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के मामले का भी जिक्र किया, जिनकी तीन साल की सजा हाईकोर्ट द्वारा बरकरार रखी गई है। उन्होंने कहा कि दो साल से अधिक की सजा होने पर जनप्रतिनिधि स्वतः अयोग्य माने जाते हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अब तक उनकी सदस्यता रद्द नहीं की गई, जो संविधान और न्याय व्यवस्था की अवहेलना है।

Read more 19th May 2025

राजस्थान न्यूज़: सांगानेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा, सेना के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की सेना की वीरता को समर्पित रही। मुख्यमंत्री ने सांगा बाबा सर्किल पर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देशभर में तिरंगा यात्राएं वीर सपूतों के सम्मान में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया, जिससे देश का स्वाभिमान और सम्मान और अधिक ऊंचा हुआ है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद देश में आया परिवर्तन हर नागरिक ने महसूस किया है। उन्होंने कहा, “हमारी सेना की वीरता, प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि और देशभक्ति की भावना के कारण आज भारत माता का गौरव दुनिया में और अधिक बढ़ा है। आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और घर-घर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, यह देशप्रेम की सशक्त अभिव्यक्ति है।”

Read more 19th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर. बड़ी सफलता शोपियां में दो आतंकी साथियों की गिरफ्तारी, हथियारों का जखीरा बरामद, जांच जारी

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: कश्मीर की शांत वादियों में आतंक के काले बादल मंडराते रहते हैं। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और खुफिया जानकारी के आधार पर, शोपियां के डीके पोरा इलाके में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त कार्रवाई ने दो ऐसे संदिग्धों को बेनकाब किया है, जो आतंक की आग को भड़काने में मददगार साबित हो सकते थे। इनकी गिरफ्तारी न केवल एक बड़ी साजिश को नाकाम करती है, बल्कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।  संयुक्त अभियान और गिरफ्तारी: शोपियां के डीके पोरा क्षेत्र में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), एसओजी शोपियां और सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन ने मिलकर एक विशेष अभियान चलाया। यह संयुक्त कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी, जिसमें क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पहचान आतंकी गतिविधियों में शामिल मददगारों के तौर पर की गई है। इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बरामद हथियार और गोला-बारूद: गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने इनके पास से दो पिस्तौलें बरामद की हैं, जो आतंकवादियों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, चार ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल भीड़भाड़ वाले इलाकों या सुरक्षाबलों पर हमले के लिए किया जा सकता था। सबसे खतरनाक बरामदगी 43 जिंदा कारतूसों की है, जो इन हथियारों को घातक बनाने के लिए पर्याप्त थे। इनके अलावा, कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। यह बरामदगी दर्शाती है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Read more 19th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा से NIA ने की पूछताछ, देर रात घर लेकर गई टीम; कई दस्तावेज बरामद

राष्ट्रीय न्यूज़: हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हिसार के न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली और आरोपित ज्योति मल्होत्रा (Pakistani Spy Jyoti Malhotra) से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ शुरू कर दी। एनआईए पाकिस्तान आंतकवाद को लेकर उस से पूछताछ कर रहा है। इसके अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है। हरकीरत ने ज्योति को दानिश से मिलवाया जांच में सामने आया है कि कुरुक्षेत्र के रहने वाले हरकीरत ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी अच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर- रहीम उर्फ दानिश से मिलवाया था। ये भी सामने आया कि वीजा लगने के बाद हरकीरत ने ही एक जत्थे के साथ आरोपित ज्योति मल्होत्रा को पहली बार पाकिस्तान भेजा था। रविवार को पुलिस ने हरकीरत का मोबाइल कब्जे में लिया था। जरूरत पकड़ने पर पुलिस हरकीरत को पकड़ सकती है। घर से कुछ दस्तावेज बरामद वहीं, रविवार रात पौने दो बजे पुलिस की एक टीम आरोपित ज्योति मल्होत्रा को उसके घर ले गई और कुछ दस्तावेज हासिल किए। वहां पर करीब 15 मिनट रूकी थी और अपने ताऊ को जल्द घर आने की बात कहीं थी। लगातार जांच एजेंसियां कर रही पूछताछ जानकारी के अनुसार जासूसी के आरोप में पकड़ी गई आरोपित ज्योति मल्होत्रा से एनआईए, आईबी, मिलिट्री इंटेलीजेंसी और अन्य जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। पाकिस्तान में खुफिया तंत्र के किन-किन अधिकारियों से संपर्क था और किस तरफ की भारत की जानकारियां मांगी जा रही थी। इसके अलावा लैब में आरोपित के मोबाइल और लैपटॉप के डाटा को खंगाला रहा है। जो डाटा मोबाइल और लैपटाप से डिलेट किया गया है उसको रिकवर किया जा रहा है। जांच में ये भी सामने है पाकिस्तान के दौरे के दौरान वहां के खुफिया तंत्र के अधिकारियों ने आरोपित ज्योति को पाक की बेहतर छवि दिखाने को कहा था। हालांकि जांच एजेंसी इस पर विश्वास नहीं कर रही है।

Read more 19th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! आतंकवाद, राष्ट्रवाद और धर्म : समकालीन भारत की चुनौतियाँ विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन  

New! अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी (ALSS) द्वारा नि:शुल्क शुद्ध जल सेवा कार्यक्रम आज हुआ समापन

New! साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है, एक वारदात नसीराबाद रोड सात पीपली बालाजी मंदिर के सामने स्थित एसबीआई एटीएम पर घटित हुई

New! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संभाग मुख्यालय पर संविधान बचाओ के तहत दिया गया धरना,

New! पुष्कर तीर्थ नगरी में अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण धर्मशाला संस्थान पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुए।

New! शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट सिखाने के नाम पर 10 लाख की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

New! अजमेर में निकली भव्य तिरंगा वाहन रैली, बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आमजन और भूतपूर्व सैनिक भी हुए शामिल,

New! क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत खेजड़ी रोड अरावली कॉलोनी वैशाली नगर में एक ही मकान में रहने वाले दो किराएदार पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद,

New! ईसाई समाज की बेटी ने अपनाया सनातन धर्म, ईलेन से बनी वैष्णवी

New! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को पुष्कर पहुंचे,