For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 104255238
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: सिन्धू दर्शन तीर्थयात्रियों का किया अभिनन्दन ,सिन्धू दर्शन तीर्थयात्रा 2025 - 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में आयोजन  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के प्रत्येक बालक को स्कूली शिक्षा से जोड़ें-श्री देवनानी ,अजमेर के नवनियुक्त शिक्षा अधिकारियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन |  Ajmer Breaking News: फील्ड में जाओ, देखो जलापूर्ति में कहां कमी है, क्यूं है, सुधारो ताकि लोगों को पूरा पानी मिले-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक हर्षोल्लास से संपन्न |  Ajmer Breaking News: जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप |  Ajmer Breaking News: भव्य तिरंगा रैली से गूंजा पुष्कर, देशभक्ति के रंग में रंगी तीर्थनगरी,कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में ऐतिहासिक रैली |  Ajmer Breaking News: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर सर्किट हाउस पर देवतुल्य नागरिकों से की मुलाकात, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: अमर शहीद बंशीलाल गुसाईवाल की प्रतिमा का अनावरण, सभी की आंखें हुईं नम |  Ajmer Breaking News: सेना के सम्मान में महिला शक्ति मैदान में, सकल महिला संगठनों द्वारा निकाली गई विशाल सिंदूर यात्रा, |  Ajmer Breaking News: व्यक्तित्व विकास शिविर में बच्चों ने कागज पर उकेरी कला और रोजाना मेडिटेशन का लिया संकल्प | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: सरसंघ चालक मोहन भागवत के प्रवास से पहले नागौर के शारदापुरम का कायाकल्प, जिला प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं

राजस्थान न्यूज़: नागौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के शारदा बाल निकेतन विद्यालय परिसर, शारदापुरम में तीन दिवसीय प्रवास को लेकर जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं।  नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देश पर एडीएम से लेकर तमाम विभागीय अधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसके चलते शनिवार देर रात तक सड़क निर्माण, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं चलती रहीं। शारदापुरम क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कों को रातों-रात दुरुस्त किया गया, वहीं विद्यालय परिसर के सामने अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित कर दी गई है। स्वच्छता अभियान के तहत पूरे क्षेत्र को चमकाया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों ने प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी नारायण टोगस को दी गई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रखते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि एक चिकित्सक दल एवं एंबुलेंस भागवत के प्रवास के दौरान हर समय तैयार रखी जाए। बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी डिस्कॉम एसई अशोक चौधरी को, जल आपूर्ति की व्यवस्था अधिशासी अभियंता श्योजीराम को सौंपी गई है। नगर परिषद आयुक्त रामरतन चौधरी को मोबाइल टॉयलेट, सीवरेज लाइन, ड्रेनेज एवं दमकल वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भागवत के आवागमन वाले रास्तों की समुचित मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं, वहीं पूरे आयोजन की निगरानी का जिम्मा एडीएम चंपालाल जीनगर को सौंपा गया है। संघ की ओर से भी सुरक्षा दल तैनात कर दिए गए हैं, जिससे कार्यक्रम सुचारू, सुरक्षित और गरिमामय रूप में संपन्न हो सके। मोहन भागवत इस तीन दिवसीय शिविर में शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे और उनके साथ विचार-विमर्श एवं संवाद करेंगे।

Read more 25th May 2025

राजस्थान न्यूज़: ACB ने सवाई माधोपुर डीटीओ पीआर मीणा जयपुर से गिरफ्तार, कई अधिकारी रडार पर

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) पीआर मीणा को जयपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। एसीबी ने कई घंटों तक पूछताछ के बाद उन्हें सीबीआई फाटक क्षेत्र से हिरासत में लिया। एसीबी डीजी डॉ. रविप्रकाश ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीआर मीणा सहित उन सभी अधिकारियों की सूची एसीबी के पास मौजूद है, जो एसीबी के एडिशनल एसपी को दलालों के माध्यम से रिश्वत देते रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे और बड़ी कार्रवाई होगी। पीआर मीणा को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिलहाल उन्हें एसीबी मुख्यालय में रखा गया है। रविवार को उन्हें एसीबी कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि पूछताछ को आगे बढ़ाया जा सके। यह कार्रवाई सवाई माधोपुर के एएसपी और उनके दो दलालों की गिरफ्तारी के बाद की गई है। एसीबी ने डीटीओ मीणा और दलाल प्रदीप के बीच हुई फोन कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाकर कार्रवाई की, जिसमें डीटीओ कार्रवाई न करने के बदले पैसे देने की बात कर रहा था। एसीबी सूत्रों के अनुसार पीआर मीणा के मोबाइल फोन और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

Read more 25th May 2025

राजस्थान न्यूज़: एसएमएस में गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने के मामले की जांच,पांच सदस्यीय कमेटी गठित, दोषियों पर कार्रवाई: गजेन्द्र सिंह खींवसर

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस), जयपुर में गर्भवती महिला को गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने के गंभीर मामले में राजस्थान सरकार ने पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शनिवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एक आपातकालीन उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर मामले की गहन समीक्षा की और निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने बताया कि टोंक जिले के निवाई से उपचार के लिए लाई गई महिला 9 मई से एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी। महिला की स्थिति गंभीर थी और उसे वेंटीलेटर पर डिलीवरी करवाई गई थी। इस दौरान उसे गलत ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया गया, जिसकी प्रथम दृष्टया पुष्टि अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित आंतरिक समिति ने भी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने एक नई उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव मुकेश मीणा करेंगे। अन्य सदस्य हैं—पूर्व अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत, मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. सुधीर मेहता, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और राजमेस उप निदेशक डॉ. वंदना शर्मा। यह कमेटी तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more 25th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: मानसून 8 दिन पहले केरल पहुंचा,एक हफ्ते में दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में दस्तक की संभावना

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। देश में मानसून ने इस साल समय से आठ दिन पहले केरल में दस्तक दे दी है, जिससे किसानों, मौसम विशेषज्ञों और प्रशासन के बीच हलचल तेज हो गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मानसून शनिवार को केरल पहुंचा और यह 2009 के बाद पहली बार हुआ है जब मानसून इतनी जल्दी भारत में सक्रिय हुआ है। सामान्यतः 1 जून को केरल में मानसून की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार यह 25 मई को ही दक्षिणी तट पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून पिछले चार दिनों से देश से लगभग 40-50 किलोमीटर दूर अरब सागर में अटका हुआ था, लेकिन शुक्रवार शाम को इसके आगे बढ़ने के संकेत मिले और आज यह केरल की धरती पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के शनिवार को ही तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी पहुंचने की संभावना है। अगले एक हफ्ते में दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में यह सक्रिय हो सकता है। 4 जून तक मध्य और पूर्वी भारत के क्षेत्रों को मानसून कवर कर सकता है। आमतौर पर मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है और फिर 17 सितंबर से इसकी वापसी शुरू होती है, जो 15 अक्टूबर तक पूरी तरह समाप्त हो जाती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की शुरुआत की तारीख और पूरे सीजन की वर्षा की मात्रा के बीच सीधा संबंध नहीं होता है। यानी इसका जल्दी आना यह संकेत नहीं देता कि पूरे देश में समान रूप से जल्दी और प्रचुर वर्षा होगी। इस समय पर आया मानसून कृषि आधारित राज्यों के लिए राहत की खबर है, लेकिन इसके वितरण और प्रबलता की सटीक जानकारी आने वाले हफ्तों में ही स्पष्ट हो पाएगी।

Read more 24th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड केस: ED की चार्जशीट में रेवंत रेड्डी, अहमद पटेल और पवन बंसल पर चंदा जुटाने के आरोप, सोनिया-राहुल मुख्य आरोपी

राष्ट्रीय न्यूज़: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल चार्जशीट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के लिए चंदा जुटाया गया। चार्जशीट के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री व पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, दिवंगत अहमद पटेल, और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने चंदा जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि ED ने इन्हें अभी आरोपी नहीं बनाया है। चार्जशीट में बताया गया है कि 2019 से 2022 के बीच इन नेताओं के निर्देश पर कई लोगों से संपर्क कर चंदा एकत्र किया गया, और इसमें अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक या कारोबारी दबाव की बात भी कही गई है। ED ने दावा किया है कि चंदा नहीं देने पर लोगों के राजनीतिक भविष्य या व्यापार पर असर पड़ने की आशंका थी। चार्जशीट 9 अप्रैल 2025 को स्थानीय अदालत में दाखिल की गई, लेकिन अभी अदालत ने इस पर संज्ञान नहीं लिया है। इस चार्जशीट में:कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1,राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2और 5 अन्य लोगों को सह-आरोपी बनाया गया है। फिलहाल रेवंत रेड्डी और पवन बंसल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Read more 23rd May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! सिन्धू दर्शन तीर्थयात्रियों का किया अभिनन्दन ,सिन्धू दर्शन तीर्थयात्रा 2025 - 5 से 8 जून तक लेह लद्धाख में आयोजन 

New! अजमेर के प्रत्येक बालक को स्कूली शिक्षा से जोड़ें-श्री देवनानी ,अजमेर के नवनियुक्त शिक्षा अधिकारियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन

New! फील्ड में जाओ, देखो जलापूर्ति में कहां कमी है, क्यूं है, सुधारो ताकि लोगों को पूरा पानी मिले-श्री देवनानी

New! श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक हर्षोल्लास से संपन्न

New! जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

New! भव्य तिरंगा रैली से गूंजा पुष्कर, देशभक्ति के रंग में रंगी तीर्थनगरी,कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में ऐतिहासिक रैली

New! जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर सर्किट हाउस पर देवतुल्य नागरिकों से की मुलाकात, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

New! अमर शहीद बंशीलाल गुसाईवाल की प्रतिमा का अनावरण, सभी की आंखें हुईं नम

New! सेना के सम्मान में महिला शक्ति मैदान में, सकल महिला संगठनों द्वारा निकाली गई विशाल सिंदूर यात्रा,

New! व्यक्तित्व विकास शिविर में बच्चों ने कागज पर उकेरी कला और रोजाना मेडिटेशन का लिया संकल्प