राजस्थान न्यूज़: पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपनी धर्मपत्नी गीता देवी के साथ धर्मनगरी पूंछरी का लौठा (डीग) स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में पहुंचकर प्रभु श्रीनाथ जी का अभिषेक एवं आरती की। मुख्यमंत्री ने इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक उन्नति की मंगलकामनाएं कीं।इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण व्याप्त रहा। कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ दर्शन एवं आरती में भाग लिया। पूजा-अर्चना के उपरांत मुख्यमंत्री ने स्थानीय श्रद्धालुओं एवं कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया। पूंछरी का लौठा स्थित यह मंदिर ब्रज क्षेत्र की धार्मिक पहचान और आस्था का केंद्र है, जहां प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 10 जुलाई गुरुवार को डीग स्थित धर्मनगरी पूंछरी का लौठा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपत्नीक प्रभु श्री गिरिराज जी महाराज के पूर्ण विधि-विधान से दर्शन-पूजन एवं अभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण हेतु मनोकामना की। साथ ही 'एक पेड मां के नाम' अभियान के तहत मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 10 जुलाई गुरुवार को भरतपुर स्थित लुधावई के बड़ा हनुमान जी मंदिर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपत्नीक प्रभु के दर्शन कर सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के चरणों में वंदना कर उन्हें श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं संग बैठकर भक्तिभावपूर्वक प्रसादी ग्रहण की।
Read more 10th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का जयपुर में आगामी 17 जुलाई को सहकारिता क्षेत्र को लेकर आयोजित "सहकार सम्मेलन" का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के संदर्भ में हो रहा है। इस पहल के तहत केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता से जुड़े 54 टास्क सौंपे हैं। इन्हीं कार्यों की प्रगति और योजनाओं की समीक्षा को लेकर यह राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 मई को दिल्ली में सम्मेलन के संबंध में अमित शाह से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया था। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र की प्रमुख योजनाओं जैसे कि पैक्स का कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना तथा "सहकार से समृद्धि अभियान" की प्रगति की जानकारी भी दी थी। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष बने साढ़े चार माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक पार्टी की नई कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार, राठौड़ कार्यकारिणी की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुके हैं और मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे की सूचना के बाद भाजपा के संगठन और सत्ता से जुड़े लोगों में हलचल शुरू हो गई है। यह माना जा रहा है किसत्ता और संगठन में फेरबदल का निर्णय भी किया जाना संभव है क्या ! जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाजयपुर दौरे पर आए थे तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह संगठन से संबंधित कोई निर्णय नहीं करेंगे। लेकिन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की तरफ सेअभी कोई संदेशनहीं आया है।यही कारण है किपार्टी और सत्ता के लोगों में हलचल है और इस हलचल का क्या नतीजा निकलेगा यह दौरे के बाद ही पता चलेगा।
Read more 10th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बेहद नरम और सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाते हुए कहा कि उन्हें "पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य मिला है", जो बहुत कम लोगों को नसीब होता है। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को अभी डेढ़ साल ही हुआ है, उन्हें पूरा कार्यकाल शासन करने का मौका मिलना चाहिए – “राज करो भाई, कौन रोक रहा है आपको?” पूर्व सीएम कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि CM भजनलाल शर्मा हम सभी को सूट करते हैं, हम क्यों उनके खिलाफत करेंगे? उन्होंने राजस्थान की जनता से बेहतर शासन देने की उम्मीद जताई और कहा कि "हम चाहेंगे वे अच्छा शासन करें, फिर तो वो जाने और उनका काम जाने"। गहलोत ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के माध्यम से प्रदेश की जमीनी हकीकत का फीडबैक लेना चाहिए और परिवारवाद से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा – “अब CM को पब्लिक प्रॉपर्टी बनने की कोशिश करनी चाहिए। जनता जब चाहे, मिल सके, शिकायत कर सके।” गहलोत ने मुख्यमंत्री से अपनी दो मुलाकातों का भी ज़िक्र किया और कहा कि "जब मैं बीमार था, वे मिलने आए थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मेरे पास आए और बताया कि वे पार्टी में 20 वर्षों से काम कर रहे हैं और पूरे राजस्थान में कार्यकर्ताओं के नाम जानते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि पहले ऐसी परंपरा थी कि CM बनते ही पूर्व CM से मिलने जाया जाता था, जो बीच में टूट गई थी लेकिन भजनलाल शर्मा ने उसे निभाया।
Read more 8th Jul 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक अत्यंत चौंकाने वाला और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के साथ निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में एकत्र किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से टॉयलेट की तस्वीरें दिखाईं।इसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्राओं से पूछा कि किसी को मासिक धर्म (पीरियड्स) हो रहे हैं या नहीं। जिन्होंने “हां” कहा, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए, और जिन छात्राओं ने “नहीं” में जवाब दिया, उन्हें एक-एक कर टॉयलेट में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की शारीरिक जांच की गई। इस अपमानजनक कृत्य के बाद छात्राओं ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।यह घटना जहां बाल संरक्षण कानूनों और महिला सम्मान के मूल्यों का उल्लंघन है, वहीं इसने शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान, स्कूल स्टाफ की भूमिका और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Read more 10th Jul 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश करते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी निर्णय था। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के प्रत्येक कॉर्पोरेट संस्थान की तरह एजेएल को भी अपना ऋण उतारने का अधिकार है और यंग इंडियन ने उसी प्रक्रिया के तहत 90 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया, ताकि एजेएल को पुनर्जीवित किया जा सके। डॉ. सिंघवी ने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके कोई लाभार्थी नहीं हैं और जिसके उद्देश्यों में न वेतन है, न बोनस और न ही लाभ का वितरण। उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि एजेएल की संपत्ति आज भी वहीं है, उसका किसी को ट्रांसफर नहीं किया गया, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं इस पर लागू नहीं होतीं। यदि यही कर्ज किसी टाटा या बिरला जैसे निजी समूह ने उठाया होता, तो क्या उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता? डॉ. सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि इस मामले की जांच किसी अधिकृत संस्था की शिकायत के बिना क्यों की जा रही है, जबकि याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं इस प्रकरण में अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यंग इंडियन द्वारा यह लेन-देन 11 साल पहले हुआ और ईडी की जांच भी शिकायत के आठ साल बाद शुरू हुई, जो संदेहास्पद है। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। एजेंसी के मुताबिक, AICC ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और फिर यंग इंडियन ने 99% हिस्सेदारी हासिल कर कंपनी को नियंत्रित कर लिया।
Read more 5th Jul 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved