राजस्थान न्यूज़: जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस), जयपुर में गर्भवती महिला को गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने के गंभीर मामले में राजस्थान सरकार ने पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शनिवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एक आपातकालीन उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर मामले की गहन समीक्षा की और निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने बताया कि टोंक जिले के निवाई से उपचार के लिए लाई गई महिला 9 मई से एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी। महिला की स्थिति गंभीर थी और उसे वेंटीलेटर पर डिलीवरी करवाई गई थी। इस दौरान उसे गलत ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया गया, जिसकी प्रथम दृष्टया पुष्टि अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित आंतरिक समिति ने भी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने एक नई उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव मुकेश मीणा करेंगे। अन्य सदस्य हैं—पूर्व अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत, मेडिसिन विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. सुधीर मेहता, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और राजमेस उप निदेशक डॉ. वंदना शर्मा। यह कमेटी तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more 25th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की हल्की दस्तक देखने को मिली है। पिछले 48 घंटों में राज्यभर में कुल 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है और नागरिकों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन मामलों में किसी भी तरह की गंभीर बीमारी, मौत या अस्पताल में पैनिक की स्थिति नहीं बनी है। संक्रमण का कारण ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट माना जा रहा है, जो अपेक्षाकृत कम गंभीरता वाला है। राज्य के तीन प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में ये केस रिपोर्ट हुए हैं। एम्स जोधपुर में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 बच्चे और 2 व्यस्क शामिल हैं। बच्चों की उम्र 5 महीने, 11 और 12 साल बताई गई है, जबकि व्यस्क मरीजों में एक 38 वर्षीय युवक शामिल है। भीलवाड़ा से आया 5 महीने का बच्चा भी जोधपुर के एम्स में भर्ती है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में 1 मामला दर्ज किया गया है। जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया- अभी तक हमें हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोई एडवाइजर जारी नहीं की है, जिसमें इसे घातक बताया हो।
Read more 24th May 2025
राजस्थान न्यूज़: 22 दिनों से शहीद स्मारक पर आंदोलनरत युवाओं के बीच शुक्रवार को कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे। उन्होंने आंदोलनस्थल पर पहुंचकर न केवल युवाओं की समस्याएं सुनीं, बल्कि उन्हें संघर्ष में साथ देने का भी आश्वासन दिया। कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं से मुलाकात के दौरान कहा कि मैं युवाओं के बिना रह नहीं सकता। यह उनका दर्द है, और मैं इसे अनदेखा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वे यहां महज गुजरते हुए नहीं रुके, बल्कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के मुद्दों पर गंभीरता से साथ खड़े हों। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्रवण चौधरी ने जानकारी दी कि यह भर्ती प्रक्रिया वर्षों से लंबित है और हजारों युवा अभ्यर्थी इस असमंजस की स्थिति में मानसिक व सामाजिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। धरना स्थल पर मौजूद मदन मोहन राजौर ने बताया कि कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने आंदोलन को मजबूती से समर्थन देने की बात कही और भरोसा दिलाया कि वे फिर से आएंगे और इस संघर्ष को निर्णायक रूप देंगे। इस आंदोलन का नेतृत्व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं। आगामी 25 मई को प्रस्तावित हुंकार रैली को लेकर रणनीति तय करने के लिए विशेष बैठक की योजना बनाई गई है। बेनीवाल स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर रैली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस घटनाक्रम ने एसआई भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों में एक नई उम्मीद और ऊर्जा का संचार किया है, वहीं सरकार पर भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करने का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।
Read more 23rd May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। देश में मानसून ने इस साल समय से आठ दिन पहले केरल में दस्तक दे दी है, जिससे किसानों, मौसम विशेषज्ञों और प्रशासन के बीच हलचल तेज हो गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मानसून शनिवार को केरल पहुंचा और यह 2009 के बाद पहली बार हुआ है जब मानसून इतनी जल्दी भारत में सक्रिय हुआ है। सामान्यतः 1 जून को केरल में मानसून की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार यह 25 मई को ही दक्षिणी तट पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून पिछले चार दिनों से देश से लगभग 40-50 किलोमीटर दूर अरब सागर में अटका हुआ था, लेकिन शुक्रवार शाम को इसके आगे बढ़ने के संकेत मिले और आज यह केरल की धरती पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के शनिवार को ही तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी पहुंचने की संभावना है। अगले एक हफ्ते में दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में यह सक्रिय हो सकता है। 4 जून तक मध्य और पूर्वी भारत के क्षेत्रों को मानसून कवर कर सकता है। आमतौर पर मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है और फिर 17 सितंबर से इसकी वापसी शुरू होती है, जो 15 अक्टूबर तक पूरी तरह समाप्त हो जाती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की शुरुआत की तारीख और पूरे सीजन की वर्षा की मात्रा के बीच सीधा संबंध नहीं होता है। यानी इसका जल्दी आना यह संकेत नहीं देता कि पूरे देश में समान रूप से जल्दी और प्रचुर वर्षा होगी। इस समय पर आया मानसून कृषि आधारित राज्यों के लिए राहत की खबर है, लेकिन इसके वितरण और प्रबलता की सटीक जानकारी आने वाले हफ्तों में ही स्पष्ट हो पाएगी।
Read more 24th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल चार्जशीट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के लिए चंदा जुटाया गया। चार्जशीट के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री व पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, दिवंगत अहमद पटेल, और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने चंदा जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि ED ने इन्हें अभी आरोपी नहीं बनाया है। चार्जशीट में बताया गया है कि 2019 से 2022 के बीच इन नेताओं के निर्देश पर कई लोगों से संपर्क कर चंदा एकत्र किया गया, और इसमें अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक या कारोबारी दबाव की बात भी कही गई है। ED ने दावा किया है कि चंदा नहीं देने पर लोगों के राजनीतिक भविष्य या व्यापार पर असर पड़ने की आशंका थी। चार्जशीट 9 अप्रैल 2025 को स्थानीय अदालत में दाखिल की गई, लेकिन अभी अदालत ने इस पर संज्ञान नहीं लिया है। इस चार्जशीट में:कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1,राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2और 5 अन्य लोगों को सह-आरोपी बनाया गया है। फिलहाल रेवंत रेड्डी और पवन बंसल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Read more 23rd May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved