For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 107020032
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: सोफिया कॉलेज, अजमेर में नाविक - द गेम चेंजर कार्यशाला एवं पीएनटी प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन |  Ajmer Breaking News: आज अंगदान जीवन संजीवनी अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के मेलोडी हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, |  Ajmer Breaking News: शीघ्र ही अमृत स्टेशन बनेगा ब्यावर रेलवे स्टेशन,  80% से अधिक काम पूरा |  Ajmer Breaking News: सुखड़िया नगर भुलेश्वर महादेव मंदिर परसावन माह के तीसरे सोमवार को कावड़ यात्रा का आयोजन, |  Ajmer Breaking News: श्री कल्याण मंदिर में ज्ञान विहार विकास समिति द्वारा 300 से अधिक महिलाओं के लिए हरियाली तीज के दिन लहरिया महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: सावन माह में कावड़ यात्रा के साथ भैरव धाम में श्रद्धा का सैलाब |  Ajmer Breaking News: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त एकीकृत के बैनर तले न्यायिक कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के डिग्गी तालाब में युवक की मिली डेड बॉडी तो वही नसीराबाद तालाब में युवक के डूबने से हुई मौत, दोनों ही जगह पर सिविल डिफेंस टीम ने किया रेस्क्यू, |  Ajmer Breaking News: सैया भए कोतवाल तो अब डर काहे का वाली कहावत बांदर सिंदरी थाना अंतर्गत चरितार्थ, पुलिस की शय पर बुरड़कों की ढाणी में सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण, |  Ajmer Breaking News: झालावाड़ जिले के पिपलोद में सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुई 7 बच्चों की मौत पर एनएसयूआई ने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पर किया उग्र विरोध प्रदर्शन, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों की सुरक्षा पर लिया स्वत: संज्ञान

राजस्थान न्यूज़: जस्टिस अनूप ढंड की पीठ ने स्कूल भवनों की सुरक्षा को लेकर कड़ी तल्ख़ टिप्पणियां करते हुए हालिया हादसे को “दिल झकझोर देने वाली घटना” बताया और कहा कि राज्य सरकार कुल बजट का लगभग 6% शिक्षा पर खर्च करने के बावजूद बुनियादी ढांचे के विकास में लगातार पीछे है। अदालत ने रिकॉर्ड पर आए आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक सर्वे के मुताबिक राजस्थान सहित 12 राज्यों में संचालित करीब 22% स्कूलों की इमारतें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, जबकि 31% स्कूल भवनों में दरारें पाई गईं। न्यायालय ने यह भी रेखांकित किया कि राजस्थान के लगभग 32% स्कूलों में बिजली उपलब्ध नहीं है, 9% में पीने के पानी की सुविधा नहीं और 9% में बॉयज़ टॉयलेट का अभाव है—जो छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मानजनक शिक्षण वातावरण पर सीधा प्रश्नचिन्ह है। अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी व निजी) का व्यापक सुरक्षा सर्वे तत्काल कराने को कहा, ताकि जर्जर एवं असुरक्षित भवनों की पहचान कर समयबद्ध मरम्मत/ध्वस्तीकरण सुनिश्चित किया जा सके। जिला स्तर पर एक ऑनलाइन पोर्टल/वेबसाइट विकसित करने के निर्देश दिए गए, जहाँ अभिभावक और विद्यार्थी किसी भी स्कूल की जर्जर इमारत के फोटो-वीडियो अपलोड कर सकें। कोर्ट ने इन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक प्रभावी ‘निवारण तंत्र/फोरम’ स्थापित करने को भी कहा, जो शिकायत दर्ज होने के बाद निश्चित समय-सीमा में कार्रवाई की प्रगति सार्वजनिक रूप से अपडेट करे।

Read more 28th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: पिपलोदी स्कूल हादसा: मृतक बच्चों के परिजनों को ₹10 लाख मुआवजा, संविदा नौकरी और नई स्कूल बिल्डिंग में उनके नाम पर कक्ष होंगे — शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान न्यूज़: झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित पीपलोदी गांव में शुक्रवार को हुए हृदयविदारक स्कूल हादसे में मासूम बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने त्वरित राहत एवं पुनर्वास के कदम उठाए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से मुलाकात की और डॉक्टरों को उनके समुचित व त्वरित उपचार के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री का ट्वीट:“झालावाड़ जिले में विद्यालय की छत गिरने से मासूम विद्यार्थियों की दुःखद मृत्यु एवं घायल हुए बच्चों से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर मिला एवं चिकित्सकों को उनके समुचित एवं त्वरित उपचार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा इस हृदयविदारक दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, साथ ही एक परिजन को संविदा आधार पर रोजगार देने का निर्णय लिया गया है।इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित नए विद्यालय भवन में बनने वाले कक्षा-कक्षों का नाम दिवंगत विद्यार्थियों के नाम पर रखा जाएगा, जिससे उनकी स्मृति सदैव के लिए संजोई जा सके।दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।”झालावाड़ के स्कूल में छत गिरने की दुखद घटना के लिए आप किसे सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार मानते हैं? शिक्षा मंत्री ने पीपलोदी गांव पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों से भी भेंट की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पीपलोदी में एक करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य विद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें दिवंगत बच्चों की याद में कक्षा-कक्षों का नामकरण किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज के तहत प्रत्येक मृतक छात्र के परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। अस्पताल में भर्ती सभी घायल बच्चों के समुचित उपचार की लगातार निगरानी की जा रही है।

Read more 26th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: झालावाड़ के बाद नागौर जिले के खारियावास स्कूल की छत गिरी

राजस्थान न्यूज़: झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल भवन हादसे के महज एक दिन बाद, शनिवार को नागौर जिले के डेगाना विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरिया की ढाणी (खारियावास) में एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल की छत गिर गई, लेकिन सौभाग्य से घटना के वक्त विद्यालय में बच्चे मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया। इस घटना ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही भवन गिरने की घटनाएं यह दर्शा रही हैं कि स्कूलों की स्थिति गंभीर है और समय रहते सर्वे व मरम्मत कार्य नहीं किए गए तो कोई भी हादसा बच्चों की जान पर बन सकता है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना के बाद से डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से स्कूल को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है। वे चाहते हैं कि झालावाड़ जैसे हादसे की पुनरावृत्ति नागौर में न हो।

Read more 26th Jul 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री शिवराज,पाटिल और खट्टर से शिष्टाचार भेंट, कृषि, जल और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से शिष्टाचार भेंट की और राज्य से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जहां राजस्थान के कृषि क्षेत्र और ग्रामीण विकास से संबंधित मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य के कृषकों की आय बढ़ाने, कृषि अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण, सिंचाई सुविधाओं और केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर केंद्र से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से उनके निवास पर भेंट की। इस दौरान राजस्थान के जल संकट, भूजल पुनर्भरण, पेयजल आपूर्ति योजनाओं, और लंबित जल परियोजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने विशेष रूप से थार क्षेत्र में जलापूर्ति और फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने के लिए केंद्र से विशेष सहयोग की मांग रखी। मुख्यमंत्री शर्मा ने बाद में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से भी शिष्टाचार मुलाकात की। इस बैठक में राजस्थान के शहरी क्षेत्रों के विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, पीएम आवास योजना-शहरी तथा अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को गति देने से संबंधित विषयों पर संवाद हुआ। श्री शर्मा ने राज्य में हरित ऊर्जा, विशेषकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हुए केंद्र सरकार से तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग का आग्रह किया। इन सभी बैठकों में मुख्यमंत्री ने ‘विकसित राजस्थान 2047’ के विजन को केंद्र में रखते हुए प्रदेश के बहुआयामी विकास हेतु केंद्र-राज्य समन्वय को और सशक्त बनाने का आह्वान किया।

Read more 28th Jul 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला संसद रत्न अवार्ड, राज्यसभा में प्रभावशाली योगदान के लिए सम्मानित

राष्ट्रीय न्यूज़: भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सांसद मदन राठौड़ को इस वर्ष का “संसद रत्न अवार्ड” प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें संसद में उनके सक्रिय योगदान, प्रभावशाली उपस्थिति, जनहित के मुद्दों पर बहस और विधायी कार्यों के लिए प्रदान किया गया। नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित समारोह में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राठौड़ को यह सम्मान सौंपा। समारोह में देश भर के वरिष्ठ सांसद, नीति निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। "संसद रत्न अवार्ड" की शुरुआत प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के आशीर्वाद से की गई थी। इसका उद्देश्य भारतीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट संसदीय कार्य को मान्यता देना है। सांसद मदन राठौड़ ने संसद के सत्रों में लगातार उपस्थिति दर्ज करवाई है और उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और विकासात्मक मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया। उनके प्रभावशाली प्रश्न, याचिकाएं और बहसें संसद में लगातार सुर्खियों में रही हैं। इस वर्ष कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय समितियों को यह पुरस्कार मिला है। राठौड़ को यह सम्मान राज्यसभा की ओवरऑल कैटेगरी में उनकी सक्रिय भागीदारी और जनसमस्याओं को उठाने के लिए मिला। पुरस्कार मिलने के बाद मदन राठौड़ ने कहा, “यह सम्मान प्रदेश की जनता की सेवा का परिणाम है। यह मुझे और जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है। मैं सदैव जनहित और राष्ट्रहित में समर्पित रहूंगा।”

Read more 26th Jul 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! सोफिया कॉलेज, अजमेर में नाविक - द गेम चेंजर कार्यशाला एवं पीएनटी प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन

New! आज अंगदान जीवन संजीवनी अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के मेलोडी हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

New! शीघ्र ही अमृत स्टेशन बनेगा ब्यावर रेलवे स्टेशन,  80% से अधिक काम पूरा

New! सुखड़िया नगर भुलेश्वर महादेव मंदिर परसावन माह के तीसरे सोमवार को कावड़ यात्रा का आयोजन,

New! श्री कल्याण मंदिर में ज्ञान विहार विकास समिति द्वारा 300 से अधिक महिलाओं के लिए हरियाली तीज के दिन लहरिया महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित

New! सावन माह में कावड़ यात्रा के साथ भैरव धाम में श्रद्धा का सैलाब

New! अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त एकीकृत के बैनर तले न्यायिक कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन 

New! अजमेर के डिग्गी तालाब में युवक की मिली डेड बॉडी तो वही नसीराबाद तालाब में युवक के डूबने से हुई मौत, दोनों ही जगह पर सिविल डिफेंस टीम ने किया रेस्क्यू,

New! सैया भए कोतवाल तो अब डर काहे का वाली कहावत बांदर सिंदरी थाना अंतर्गत चरितार्थ, पुलिस की शय पर बुरड़कों की ढाणी में सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण,

New! झालावाड़ जिले के पिपलोद में सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुई 7 बच्चों की मौत पर एनएसयूआई ने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पर किया उग्र विरोध प्रदर्शन,