For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102940832
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार ने किया स्वीकार-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, आईजी, और एसपी को सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज |  Ajmer Breaking News: , भगवान परशुराम सर्कल स्थित भगवान परशुराम जी मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: मंगलवार देर रात पालरा इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह |  Ajmer Breaking News: भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन |  Ajmer Breaking News: कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर  को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।  | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप ने रचाई अरुंधति सिंह से शादी, राजनेताओं और बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर और भरतपुर की अरुंधति सिंह का विवाह समारोह मंगलवार रात जयपुर के सिविल लाइंस स्थित जय महल पैलेस में शाही अंदाज में संपन्न हुआ। वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।शादी से पहले प्रबल प्रताप की बारात मंगलवार रात करीब 8:30 बजे जयपुर क्लब के सामने से जय महल पैलेस के लिए बैंड-बाजे और शाही सवारी के साथ रवाना हुई। जयपुर की सड़कों पर पारंपरिक और शाही अंदाज में निकली इस बारात ने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। विवाह समारोह में राजनेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, मुख्यमंत्री, राज्यपालों सहित बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। मुख्य मेहमानों में शामिल रहे – राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े,सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहाय,राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी,मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इसके अतिरिक्त कई राज्यों मंत्री और नेता विवाह में उपस्थित रहे।

Read more 30th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली: मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन हुआ। रैली के मुख्य वक्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रहे। खड़गे ने अपने भाषण में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब देश पर संकट आता है तो प्रधानमंत्री को सभी दलों के नेताओं के साथ ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए थी, लेकिन मोदी जी चुनावी भाषणों में व्यस्त रहे। खड़गे ने कहा कि देश के स्वाभिमान पर हमला हुआ है और ऐसे समय में एकता दिखाना जरूरी था। खड़गे ने कहा कि अगर आज चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सका है तो वह संविधान की देन है, जिसे अंबेडकर ने बनाया। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर अंबेडकर और संविधान के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी बाबा साहेब का नाम लेने से परेशान है तो कांग्रेस उन्हें सही जवाब देगी। रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में बीजेपी नेताओं द्वारा हाल ही में हुए उपद्रव पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकी ताकतें देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस एकता और भाईचारे की बात करती रहेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य में पंचायतों और समितियों के परिसीमन का मुद्दा उठाया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि पांच साल से अधिक चुनाव टालना संविधान के खिलाफ है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने राजस्थान में ट्रांसफार्मर घोटाले और बढ़ते भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर हमला बोला। रैली में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवारों से मिलने का उल्लेख कर कांग्रेस की संवेदनशीलता को दर्शाया गया। कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में पार्टी सरकार का समर्थन करेगी।

Read more 29th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे: राजस्थान कांग्रेस कर रही अच्छा काम, यहीं से मिलेगी मजबूती

राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस अच्छा काम कर रही है और पार्टी को यहीं से नई मजबूती मिलेगी। खड़गे ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक से लेकर मंडल, पंचायत और बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को लगातार सशक्त बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब संगठन की जड़ें स्थानीय स्तर पर मजबूत होंगी तो स्वाभाविक रूप से पूरी पार्टी भी अधिक सशक्त और प्रभावी बनेगी। खड़गे के इस बयान से आगामी चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर कांग्रेस केराष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।

Read more 29th Apr 2025

उदयपुर

उदयपुर न्यूज़: उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम में कपाट खुले वही पुष्कर के बड़ी और छोटी बस्ती स्थित भगवान बद्रीनारायण मंदिर में भी हुई विशेष पूजा अर्चना और महाआरती

उदयपुर न्यूज़: पुष्कर तीर्थ नगरी में वैशाख माह की अक्षय तृतीया पर जहाँ उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम में भगवान के कपाट खुले वही तीर्थनगरी पुष्कर के बड़ी बस्ती और छोटी बस्ती स्थित भगवान बद्रीनारायण मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना और महाआरतीया हुई । पुजारी विमल चूंडावत ने बताया कि बड़ी बस्ती स्थित प्राचीन बद्रीनारायण मंदिर में भी आज दिन भर विशेष पूजा अर्चना और महाआरती का दौर चला ।राजकुमार चूंडावत ने बताया कि कल सुंदरकांड का पाठ हुआ ।रविकांत चूंडावत ने बताया कि आज तीन अलग अलग श्रृंगार हुए ।पुजारी मुकेश पाराशर, राजकुमार पाराशर, कमल पाराशर, निर्मल पाराशर, रविकांत पाराशर, अमित पाराशर, सुमित पाराशर ने भक्तों का स्वागत किया । इसी तरह छोटी बस्ती में वराह मंदिर के पास स्थित  प्राचीन बद्रीनारायण मंदिर में आज प्रातः,दोपहर  महाआरती हई और शाम को भी महाआरती होगी ।सुबह चने की दाल,ककड़ी दोपहर मे चावल, घी,बुरा शक्कर और शाम को आटे के सतु और पंचामृत का भोग लगाया गया।कल मंदिर में फूल बंगला सजाया गया ।पुजारी शिवस्वरूप महर्षि,विजयस्वरूप महर्षि और ज्योतिस्वरूप महर्षि ने बताया कि आज पूरे दिन मंदिर द

Read more 30th Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: पद्म पुरस्कार से सम्मानित विभूतियों को हार्दिक बधाई, राजस्थान की प्रतिभाओं ने बढ़ाया गौरव

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म पुरस्कारों से विभूतियों को सम्मानित किया गया। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सभी विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन। आपकी असाधारण उपलब्धियां समस्त देशवासियों को प्रेरित करती हैं। इस वर्ष राजस्थान के लिए गर्व का विषय रहा कि प्रदेश की तीन प्रतिष्ठित हस्तियों ने पद्मश्री सम्मान प्राप्त कर मरुधरा का मान बढ़ाया। इनमें प्रख्यात भजन और लोक मांड गायिका श्रीमती बेगम बतूल जी, प्रसिद्ध उर्दू शायर, आलोचक एवं साहित्य विद्वान श्री शीन काफ़ निज़ाम जी तथा अध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री बैजनाथ महाराज शामिल हैं। राष्ट्र एवं समाज हित में इन विभूतियों का समर्पण प्रेरणास्पद है और हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि वे इसी प्रकार सेवा और साधना से समाज को प्रेरित करते रहें।

Read more 29th Apr 2025

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ा तनाव, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी परमाणु हमले की धमकी

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले को छह दिन हो चुके हैं, और इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में आसिफ ने कहा कि भारत पहलगाम हमले के जवाब में कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और यदि देश के अस्तित्व को खतरा हुआ तो परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई के बारे में आगाह कर दिया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पीएम आवास पर 40 मिनट तक एक अहम बैठक हुई, जिसमें हालात की समीक्षा की गई। हालांकि बैठक का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है। पहलगाम हमले के बाद के हालात और भी संवेदनशील हो गए हैं। बीते 6 दिनों में एक हजार भारतीय नागरिक वाघा बॉर्डर से भारत लौट चुके हैं। दूसरी ओर करीब 800 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत से पाकिस्तान वापस जा चुके हैं। भारतीयों को यात्रा अवधि कम करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं चीन ने भी पहलगाम हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और भारत-पाकिस्तान दोनों को बातचीत से अपने मतभेद सुलझाने चाहिए। हमले के दो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें गोलियों की आवाजें, भागते हुए लोग और घायल पर्यटक दिखाई दे रहे हैं। हमले की भयावहता ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Read more 29th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार ने किया स्वीकार-राठौड़

New! उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम में कपाट खुले वही पुष्कर के बड़ी और छोटी बस्ती स्थित भगवान बद्रीनारायण मंदिर में भी हुई विशेष पूजा अर्चना और महाआरती

New! पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

New! किशनगढ़ से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, आईजी, और एसपी को सौंपा ज्ञापन

New! अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज

New! , भगवान परशुराम सर्कल स्थित भगवान परशुराम जी मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया।

New! मंगलवार देर रात पालरा इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग,

New! अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह

New! भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी

New! वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन