For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103509847
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग, प्रतिभाओं ने सर्व समाज को गौरवान्वित किया |  Ajmer Breaking News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली समीक्षा बैठक, आमजन से जुड़े कार्य संवेदनशीलता से करने दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: मातृत्व की मूक नायिका को सलाम, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मातृ दिवस पर कोटड़ी गांव में सुवा दाई मां को किया सम्मानित |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाला आया पुलिस गिरफ्त में, |  Ajmer Breaking News: खटीक समाज का 22 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जोडो, 25 नवम्बर 2025 को पुष्कर में आयोजित  किया जायेगा  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह, |  Ajmer Breaking News: श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान का 24 वां वार्षिक सम्मान समारोह  |  Ajmer Breaking News: वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन लोक अदालत की भावना से फिर जुड़े परिवार, बच्चों को मिला माता- पिता का दुलार |  Ajmer Breaking News: भारत और पाक के बीच चल रही अघोषित वार के बीच पुलिस अधीक्षक ने रात 10:00 बजे बाजार बंद करने के लिए निर्देश, |  Ajmer Breaking News: सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों से जमीन के कागजात बनाने वाले तीसरे  ओर मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: इंदिरा गांधी नहर की बंदी खत्म: 10 जिलों में पीने के पानी की राहत, सिंचाई के लिए अभी नहीं मिलेगी आपूर्ति

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार के हस्तक्षेप के बाद इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए की गई नहर बंदी समाप्त कर दी गई है। इसके बाद पोंग डेम से 6000 क्यूसेक और हरिके बैराज से 600 क्यूसेक पानी राजस्थान के लिए छोड़ा गया है। इससे पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पीने के पानी का संकट काफी हद तक दूर हो जाएगा। हालांकि, किसानों को फिलहाल सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद नहीं है। शनिवार को राज्य सरकार ने नहर बंदी समाप्त करने का निर्णय लिया, जिसके बाद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) को इसकी सूचना दी गई। रविवार सुबह हरिके बैराज और पोंग डेम से पानी छोड़े जाने के बाद दो-तीन दिन में बीकानेर, और फिर जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे जिलों तक पानी पहुंच जाएगा। मुख्य बिंदु: इंदिरा गांधी नहर की बंदी 10 दिन पहले समाप्त। हरिके बैराज से 600 और पोंग डेम से 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पीने के पानी की राहत, लेकिन सिंचाई के लिए अब भी इंतजार। बीकानेर में दो-तीन दिन में पानी पहुंचेगा, जोधपुर-बाड़मेर में 7 दिन लगेंगे। प्रभावित जिले: बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और सीकर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल ने बताया कि नहर बंदी समाप्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने स्वीकार किया, और बीबीएमबी को रिपोर्ट भेजी। वहीं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश राजपुरोहित ने कहा कि पानी की आवक के साथ ही प्रत्येक दिन जलापूर्ति नियमित की जा सकेगी फिलहाल एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति: इन जिलों में अभी भी पहले से संग्रहित पानी से ही वितरण किया जा रहा है। इसलिए एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने की नीति अपनाई जा रही है। बीकानेर में अभी 10 दिन का पानी स्टॉक है, इसलिए यहां जल्द जलापूर्ति नियमित हो सकती है।

Read more 11th May 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान बॉर्डर पर फिर पाकिस्तानी ड्रोन अटैक, एयर डिफेंस ने गिराए, जैसलमेर सहित 5 शहरों में ब्लैकआउट, MBBS-नर्सिंग परीक्षाएं स्थगित

राजस्थान न्यूज़: जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। यह हमला पहले से हाई अलर्ट पर चल रहे राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में हुआ। इससे पहले 7-8 मई की दरमियानी रात और फिर 8 मई की रात को भी पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल अटैक किए थे, जिन्हें सफलतापूर्वक हवा में ही इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय किया गया। इन खतरों को देखते हुए जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलोदी और जोधपुर में पूर्ण ब्लैकआउट किया गया। जैसलमेर में घरों के बाहर लगे मीटरों की लाइट भी न दिखे, इसके लिए उन्हें टैप और कपड़ों से ढक दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को रात में लाइट बंद रखने और अलर्ट रहने की सलाह दी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने 15 मई से प्रस्तावित MBBS और नर्सिंग परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी हैं। इसके साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट को 14 मई तक और किशनगढ़ एयरपोर्ट को 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Read more 9th May 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में आपदा प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की कैबिनेट बैठक: प्रशासनिक और आपदा राहत की तैयारियों की समीक्षा

राजस्थान न्यूज़: जयपुर 10 मई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था एवं आपदा राहत से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संभावित आपात स्थितियों को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को सक्रिय निगरानी रखने, आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रखने तथा जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई— सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा और राहत उपायों की स्थिति बाढ़, लू, बारिश, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की रणनीति पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चित आपूर्ति NDRF और SDRF की तत्परता और संसाधनों की समीक्षा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की सक्रियता: मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन की जान-माल की सुरक्षा है, और इसके लिए प्रशासनिक दक्षता, संसाधनों का समुचित प्रबंधन औरजन-सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने समस्त विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Read more 9th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: भारत-पाक टकराव के चलते IPL स्थगित, जयपुर में 16 मई का मैच रद्द

राष्ट्रीय न्यूज़: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। IPL आयोजनों की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 मई को प्रस्तावित राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला अब नहीं होगा। राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए BCCI ने यह निर्णय लिया है। राजीव खन्ना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर IPL के आयोजन को रोका गया है। हमारी फ्रेंचाइजी BCCI के भविष्य के फैसले का इंतजार करेगी और उसके अनुसार ही अगली रणनीति बनाई जाएगी।"उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के अगले दो मुकाबले अब नहीं होंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल BCCI की ओर से IPL को फिर से शुरू करने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही नई योजना जारी की जा सकती है।

Read more 9th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया, चयन समिति की सिफारिश पर केंद्र का फैसला

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली केंद्र सरकार ने CBI निदेशक प्रवीण सूद के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया। समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। प्रवीण सूद ने 25 मई 2023 को CBI निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। अब उनका कार्यकाल 24 मई 2026 तक रहेगा। प्रवीण सूद 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं और कर्नाटक कैडर से हैं।CBI निदेशक बनने से पहले वे कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में सेवा दे रहे थे।उन्हें मई 2023 में CBI प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था। कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी चयन समिति की बैठक के बाद, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके कार्यकाल को एक वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी दी है। यह विस्तार उन अधिकारियों को स्थायित्व प्रदान करता है जो संवेदनशील और जटिल मामलों की जांच करते हैं।

Read more 8th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग, प्रतिभाओं ने सर्व समाज को गौरवान्वित किया

New! उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली समीक्षा बैठक, आमजन से जुड़े कार्य संवेदनशीलता से करने दिए निर्देश

New! मातृत्व की मूक नायिका को सलाम, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मातृ दिवस पर कोटड़ी गांव में सुवा दाई मां को किया सम्मानित

New! सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाला आया पुलिस गिरफ्त में,

New! खटीक समाज का 22 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जोडो, 25 नवम्बर 2025 को पुष्कर में आयोजित  किया जायेगा 

New! पुष्कर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह,

New! श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान का 24 वां वार्षिक सम्मान समारोह 

New! वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन लोक अदालत की भावना से फिर जुड़े परिवार, बच्चों को मिला माता- पिता का दुलार

New! भारत और पाक के बीच चल रही अघोषित वार के बीच पुलिस अधीक्षक ने रात 10:00 बजे बाजार बंद करने के लिए निर्देश,

New! सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों से जमीन के कागजात बनाने वाले तीसरे  ओर मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार