For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103169098
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: सोशल मिडिया पर आपतिजनक विडियो (रीले) बनाकर अपलोड करने वाला युवक गिरफतार |  Ajmer Breaking News: राजस्थान में विधायक रिश्वत लेते पकड़े गए: कब तक चलेगा यह नंगा नाच? |  Ajmer Breaking News: अजमेर शहर के दुर्गेश शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से 9 मई को आगरा में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया की तरफ से सम्मानित किया जाएगा । |  Ajmer Breaking News: NEET-UG 2025 का आयोजन जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9,218 अभ्यर्थी पंजीकृत  |  Ajmer Breaking News: स्मार्ट सिटी के तहत वार्ड 57 में बिना दूरदर्शिता के बनाई गई अनूपयोगी पुलिया को 3 साल से नीचा  कराने के लिए क्षेत्रवासी हो रहे हैं परेशान, |  Ajmer Breaking News: निरंकारी मिशन द्वारा अजमेर में रक्तदान शिविर का आयोजन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एक बार फिर पारदी गिरोह के चोर हुए सक्रिय, हरिभाऊ उपाध्याय नगर और आदर्श नगर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चड्डी बनियान गिरोह के चोर, |  Ajmer Breaking News: होटल नाज में हुए अग्निकांड के बाद अब प्रशासन जागा और अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम ने पुलिस इमदाद के साथ शुरू की होटल गेस्ट हाउस की चेकिंग  |  Ajmer Breaking News: जटिया पंचायत द्वारा 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन, |  Ajmer Breaking News: अवैध रूप से सीमा पार कर अजमेर में रह रहे 6 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार , | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया शिव महापुराण कथा श्रवण, बोले – सनातन धर्म का हो रहा पुनर्जागरण

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित शिव महापुराण कथा का श्रवण किया और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की महाआरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भगवान शिव की महिमामयी कथा जयपुर की पवित्र भूमि पर हो रही है, यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सार्थक बनाने का दैवीय दर्शन है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आज हम सनातन धर्म के पुनर्जागरण के युग में जी रहे हैं। उज्जैन के महाकाल लोक, काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर, और केदारनाथ–बद्रीनाथ–सोमनाथ जैसे स्थलों का विकास इसका साक्षात प्रमाण है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा की सरल भाषा, भावनात्मक प्रस्तुति और शिव तत्व के गूढ़ ज्ञान की प्रशंसा की और कहा कि उनकी वाणी में ऐसी शक्ति है जो हर श्रोता के हृदय को स्पर्श करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है, और माता पन्नाधाय, मीराबाई, मां अमृता देवी जैसी महान मातृशक्ति से हम निरंतर प्रेरणा पाते हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस कथा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति यह प्रमाणित करती है कि भक्ति की रसधारा जन-जन तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन निरंतर होने चाहिए, ताकि हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा को सशक्त आधार मिले। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Read more 4th May 2025

राजस्थान न्यूज़: ब्राह्मण रत्न सम्मान समारोह में 65 प्रतिभाएं सम्मानित, वासुदेव देवनानी बोले- ब्राह्मणों को संस्कारों के बल पर आगे बढ़ना चाहिए

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समापन पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण रत्न सम्मान समारोह में रविवार को 65 विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपने संस्कारों को मजबूत करते हुए समाज का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की तरह ब्राह्मण युवाओं को संयमित और संस्कारित बनना चाहिए। समारोह में सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को आज समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर मिलना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक प्रशांत शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर, गोविंद पारीक, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। समारोह में चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासन, मीडिया, समाजसेवा, सुरक्षा, ज्योतिष, आयुर्वेद और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 65 विप्र प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, साफा और दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में इस अवसर पर पुलिस अप अधीक्षक आलोक गौतम, पृथ्वी रोलिंग मिल के एमडी पंडित जगन्नाथ शर्मा, भाजपा नेता शैलेन्द्र भार्गव, प्रो. मेघेन्द्र शर्मा, राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव महावीर शर्मा, योग गुरू ढाकाराम आरजे कार्तिक शर्मा, समाज सेवा में कन्हैया लाल शर्मा ,सुनील कुमार शर्मा, एसएच ओ प्रदीप शर्मा, समाजसेवी  नरेश आत्रेय, दीनदयाल शर्मा, स्कूल संचालक भगवान भारद्वाज, फर्स्ट इंडिया के डिजिटल हैड शिशिर अवस्थी, अतिरिक्त कमिश्नर जीएसटी कौशल भारद्वाज, समाज सेवी शैलेन्द्र शर्मा, राजस्थान टेंट डीलर्स समिति  के प्रदेशादख्यक रासविहारी मिश्रा ,विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव प्रमोद शर्मा, पत्रकार ललित शर्मा, पत्रकार सुरेन्द्र कुमार स्वामी, भू वैज्ञानिक डॉ विनय भारद्वाज, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के निजी सचिव विजय शर्मा,समाज सेवी कैलाश चंद शर्मा, चिकित्सा में अमृता श्रृंगी, डॉ. निशा गौड़, जीएसटी विभाग के सलाहकार अरविन्द मिश्रा, चिकित्सक डॉ. लोकेश शर्मा, डॉ. सुनील ढंड़, केप्टन अनिल शर्मा, पारिक समाज से लक्ष्मीकांत पारीक, फ़िल्म निदेशक अजय शर्मा, समाजसेवी अनुराग शर्मा, पार्षद करण शर्मा, डॉ रानी दाधिच, टैरो कार्ड विशेषज्ञ आचार्य हिमानी शास्त्री, खाटूश्याम समिति के सचिव सुरेश पारीक,कोरियर सेवा में  प्रताप राजपुरोहित, चिकित्सा में डॉ. कुलदीप शर्मा, पत्रकारिता गिरधारी लाल पारीक, संस्कृत शिक्षा में डॉ विजय कुमार दाधिच, व्यवसाई राजेश कुमार शर्मा, महेश पारीक, लोकेश शर्मा, सर्वेश्वर कुमार शर्मा, अशोक कुमार भारद्वाज, हिमांशु शर्मा आशुतोष मिश्रा, हृदयेश चतुर्वेदी, आदित्य शर्मा, श्रीमती महिमा शर्मा, अर्चना भरत जोशी, नाड़ी वैद्य शंभू लाल शर्मा, प्रो. मनीषा शर्मा, गोपाल मिश्रा, रमेश शर्मा, दीपक तिवाड़ी, गजेन्द्र शर्मा, गिर्राज दाधिच, सुश्री मेघना, डॉ. अनिल जोशी, भैरूलाल, रग्बी प्लेयर सुश्री भूमिका शुक्ला, ज्योतिषी कार्तिक शर्मा, नर्शिंग कर्मी रजनीकांत भारद्वाज, समाजसेवी महेश शर्मा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, साफा व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।

Read more 4th May 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर मेट्रो फेज-2 की फाइनल डीपीआर तैयार, अब 43 किमी लंबा होगा रूट – एयरपोर्ट टर्मिनल-3 से भी जुड़ेगी मेट्रो

राजस्थान न्यूज़: जयपुर मेट्रो के सेकंड फेज को लेकर पिछले 15 वर्षों से लंबित रही योजना को आखिरकार मूर्त रूप मिल गया है। कांग्रेस और बीजेपी सरकारों के बीच फंसी इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अब अंतिम रूप में तैयार हो गई है। पहले सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक प्रस्तावित यह लाइन अब बदले हुए रूट के साथ रिंग रोड से सीकर रोड होते हुए टोडी मोड़ तक जाएगी। इस परिवर्तन के बाद मेट्रो की कुल लंबाई लगभग 20 किलोमीटर और बढ़ गई है, जिससे अब यह 43 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बन गया है। यह जयपुर मेट्रो के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। डीपीआर फाइनल होने के साथ ही गवर्नमेंट हॉस्टल को क्रॉसिंग स्टेशन के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां से एक रूट चांदपोल मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा, जबकि दूसरा कलेक्ट्रेट सर्किल होकर टोडी मोड़ तक जाएगा। ऐसे में मानसरोवर और बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाले यात्रियों को चांदपोल से दूसरी ट्रेन लेनी होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सर्किट हाउस के पास बनने वाले स्टेशन को एलिवेटेड कनेक्टिविटी के माध्यम से जयपुर जंक्शन से जोड़ा जाएगा ताकि पैदल सड़क पार करने की जरूरत न पड़े। राइस कंपनी द्वारा डीपीआर को सरकार को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इसमें एक-दो संशोधन सुझाए हैं, जिनमें मुख्य बदलाव मेट्रो को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से जोड़ने को लेकर है। इस डीपीआर को अब केंद्र सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा। कुल लागत करीब ₹11,500 करोड़ आंकी गई है। केंद्र से स्वीकृति और फंड जारी होने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। जयपुरवासियों के लिए यह परियोजना लंबे समय से प्रतीक्षित है और इसके अमल में आने से शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।

Read more 3rd May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

गोवा में लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 7 की मौत और 40 से ज्यादा घायल, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत पहुंचे अस्पताल

राष्ट्रीय न्यूज़: गोवा के शिरगांव गांव में आयोजित प्रसिद्ध लैराई जात्रा के दौरान शुक्रवार शाम मची भगदड़ ने भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार सुबह मीडिया में यह दुखद खबर सामने आई, जिसके बाद राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तुरंत नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम हॉस्पिटल पहुंचे और वहां भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने तथा सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घटनास्थल से लगातार एंबुलेंस के जरिए घायल श्रद्धालुओं को अस्पतालों में लाया जा रहा है। शुक्रवार शाम को हजारों श्रद्धालु लैराई देवी की जात्रा में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोजन स्थल पर क्राउड मैनेजमेंट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ। लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में हर साल अप्रैल या मई महीने में आयोजित होती है। यह एक पारंपरिक हिंदू धार्मिक उत्सव है जो देवी लैराई को समर्पित है। गोवा के अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस पर्व में शामिल होने आते हैं। इस वर्ष यह जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी। हादसा इसी दौरान हुआ।

Read more 3rd May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: देशभर में मौसम का कहर: दिल्ली-यूपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश से 10 मौतें, राजस्थान के 30 जिलों में अलर्ट

राष्ट्रीय न्यूज़: देशभर में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया है। गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली और यूपी में 4-4, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की जान गई है। दिल्ली-एनसीआर में हालात: तेज धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले और 3 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं। अन्य राज्यों में असर: पश्चिम बंगाल के संदकफू में ताजा बर्फबारी। जम्मू में हुई भारी बारिश से गर्मी से राहत। जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में भी गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग का अलर्ट: राजस्थान के 30 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिरने की संभावना।दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चल सकती है।

Read more 2nd May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! सोशल मिडिया पर आपतिजनक विडियो (रीले) बनाकर अपलोड करने वाला युवक गिरफतार

New! राजस्थान में विधायक रिश्वत लेते पकड़े गए: कब तक चलेगा यह नंगा नाच?

New! अजमेर शहर के दुर्गेश शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से 9 मई को आगरा में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया की तरफ से सम्मानित किया जाएगा ।

New! NEET-UG 2025 का आयोजन जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9,218 अभ्यर्थी पंजीकृत 

New! स्मार्ट सिटी के तहत वार्ड 57 में बिना दूरदर्शिता के बनाई गई अनूपयोगी पुलिया को 3 साल से नीचा  कराने के लिए क्षेत्रवासी हो रहे हैं परेशान,

New! निरंकारी मिशन द्वारा अजमेर में रक्तदान शिविर का आयोजन

New! अजमेर में एक बार फिर पारदी गिरोह के चोर हुए सक्रिय, हरिभाऊ उपाध्याय नगर और आदर्श नगर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चड्डी बनियान गिरोह के चोर,

New! होटल नाज में हुए अग्निकांड के बाद अब प्रशासन जागा और अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम ने पुलिस इमदाद के साथ शुरू की होटल गेस्ट हाउस की चेकिंग 

New! जटिया पंचायत द्वारा 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन,

New! अवैध रूप से सीमा पार कर अजमेर में रह रहे 6 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार ,