राजस्थान न्यूज़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 20 दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम) में शामिल होने के लिए नागौर आए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को ‘पंच परिवर्तन’ की अवधारणा को विस्तार से समझाते हुए स्वयंसेवकों से इसे समाज में लागू करने का आह्वान किया। शारदा बाल निकेतन में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में जोधपुर, जयपुर और चित्तौड़गढ़ प्रांतों से आए 40 वर्ष तक की आयु के 284 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। भागवत ने अपने संबोधन में नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी भावना और कुटुंब प्रबोधन को पंच परिवर्तन के मुख्य स्तंभ बताते हुए कहा कि यदि इन आयामों को जीवनचर्या में उतार लिया जाए तो समाज में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में किसी बड़े आयोजन की बजाय गांव-ढाणी स्तर तक शाखाओं के माध्यम से कार्य को ले जाएगा, जिससे हर नागरिक का आचरण और सोच समाज निर्माण में योगदान दे। भागवत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का हिन्दू समाज यदि सशक्त बनेगा, तो विश्व भर के हिन्दुओं को उससे सामर्थ्य मिलेगा। उन्होंने बांग्लादेश सहित अन्य स्थानों पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हिंदू समाज को आत्मरक्षा और सामाजिक नेतृत्व की दिशा में संगठित रूप से आगे बढ़ना होगा।
Read more 28th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 पर मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायसर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास हुआ, जब रायबरेली (उत्तर प्रदेश) से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रही कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार में सवार पांचों युवक एक ही ग्रुप के थे। जानकारी के अनुसार, कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक बुरी तरह से फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान रायबरेली के अजय यादव, अभय यादव (दोनों भाई), और आकाश यादव के रूप में हुई है।गंभीर रूप से घायल शिवम मौर्य और शुभम शर्मा का इलाज जयपुर के निम्स अस्पताल में चल रहा है। एएसपी जयपुर ग्रामीण नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि घटना के समय युवक खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Read more 27th May 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार, 28 मई 2025 को घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से कोटा से परीक्षा परिणाम की औपचारिक घोषणा करेंगे।इस वर्ष लाखों विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं और अब सभी को बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार है। परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [rajeduboard.rajasthan.gov.in] और अन्य अधिकृत पोर्टल्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Read more 27th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली देश में मानसून की पाँचवें दिन की बारिश ने कई राज्यों में राहत तो कुछ जगहों पर मुसीबत खड़ी कर दी है। 13 राज्यों में मानसून सक्रिय है और कुछ इलाकों में सामान्य से कहीं अधिक वर्षा दर्ज की जा रही है।छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड बारिश: बीते 5 दिनों में 111 इंच (2840 mm) बारिश हुई।सामान्य बारिश (मई): 430–450 mm यह औसत से 6 गुना अधिक है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।अन्य राज्यों का हाल :जम्मू-कश्मीर (श्रीनगर):मंगलवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई।कुछ इलाकों में बर्फ जैसे ओले गिरे।ओडिशा:आज मानसून प्रवेश करने की संभावना।पूरे राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट। जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। मध्यप्रदेश:15 जिलों में कल बारिश, आज 40 जिलों में चेतावनी।भोपाल, इंदौर, उज्जैन में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना।कुछ जिलों में 50 kmph की रफ्तार से आंधी चल सकती है। बिहार:12 जिलों में यलो अलर्ट।मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। राजस्थान:बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी में तापमान 45°C से ज्यादा।7 जिलों में हीटवेव, 15 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट।
Read more 28th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात दौरे के दौरान एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की चर्चा की। गांधीनगर में आयोजित शहरी विकास यात्रा के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने 22 मिनट में आतंकवाद के 9 ठिकानों को कैमरे के सामने तबाह कर दिया, ताकि कोई सबूत न मांगे।” इस बयान को उरी हमले के बाद POK में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़ा जा रहा है। तब विपक्ष ने सरकार से सैन्य कार्रवाई के प्रमाण मांगे थे। प्रधानमंत्री ने तीखे लहजे में कहा, “पाकिस्तान जानता है कि वो भारत से सीधी लड़ाई में नहीं जीत सकता, इसलिए वो आतंकवादी भेजता है। लेकिन अब भारत जवाब देना जानता है।” पीएम मोदी ने यह भी जोड़ा कि मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी झंडे दिखना इस बात का प्रमाण है कि यह कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं बल्कि सीधे पाकिस्तान की शह पर किया गया हमला था। पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो कर जनता का अभिवादन किया। इससे पहले वे भुज और वडोदरा में भी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। सोमवार को भुज में उन्होंने पाकिस्तान को चेताया था कि सुख-चैन से जीओ, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही। पीएम मोदी के इन बयानों को लोकसभा चुनाव 2024 के बाद तीसरे कार्यकाल के पहले साल की आक्रामक विदेश और सुरक्षा नीति के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही यह भी संकेत माना जा रहा है कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख बरकरार रखेगी।
Read more 27th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved