For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102735152
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: कांग्रेसियों ने की पहलगाव में पर्यटको पर आतंकी हमले की कडे शब्दों में  निंदा निकाला कैंडल मार्च पाकिस्तान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी  |  Ajmer Breaking News: भाजपा दीनदयाल मंडल की ओर से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा |  Ajmer Breaking News: फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की हुई समीक्षा,अधिकारियों को दिये आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश पेयजल के लिए रखे समुचित व्यवस्था |  Ajmer Breaking News: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के सुने अभाव अभियोग |  Ajmer Breaking News: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में लिया भाग, |  Ajmer Breaking News: राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने आज उपखण्ड कार्यालय, पुष्कर में पेयजल आपूर्ति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। |  Ajmer Breaking News: बाबा साहब डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे : मंत्री श्री रावत |  Ajmer Breaking News: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर आमजन को दी राहत |  Ajmer Breaking News: गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में आशारामजी बापू आश्रम की भूमि को ओलंपिक 2036 की परियोजना के तहत अधिग्रहित करने के आदेश |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मेडिसिन वेयरहाउस के रूम में लगी आग, आग से कुछ दवाइयां जली, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: सीएम काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा पुलिस रिमांड पर, बोले- संघर्ष जारी रहेगा

राजस्थान न्यूज़: सीकर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को आज न्यायालय ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्हें उद्योग नगर पुलिस ने मुख्य वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। गौरतलब है कि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री के सीकर दौरे के दौरान जयपुर रोड पर ओमप्रकाश नागा ने काफिले के बीच पहुंचकर काले झंडे लहराए थे। इस घटना के बाद वे 23 अप्रैल को स्वयं उद्योग नगर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे के दौरान 19 अप्रेल को काफिले को काले झंडे दिखाकर फरार हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने घटना के चौथे दिन पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। मामले में कांस्टेबल देवीलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन नागा पुलिस पकड़ में नहीं आ सका। हालांकि एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था। कांग्रेस नेताओं से पुलिस अधिकारियों की वार्ता के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल, संगठन महामंत्री एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा के साथ बुधवार सुबह ओमप्रकाश नागा ने उद्योग नगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट से बाहर आते समय नागा ने कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजों की तरह तानाशाही कर रही है। हमने लोक

Read more 24th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: आरसीए में सियासी बवाल: जयदीप बिहाणी पर एडहॉक कमेटी के सदस्यों का फूटा गुस्सा, तालिबानी शैली में चला रहे कमेटी

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए ) में सियासी टकराव अब खुलकर सामने आ गया है। भाजपा विधायक और आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी के खिलाफ अब उन्हीं की एडहॉक कमेटी के सदस्य खुलकर मोर्चा खोल चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे और आरसीए एडहॉक सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने बुधवार को आरोप लगाया कि बिहाणी तानाशाही रवैये और अमर्यादित भाषा से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एडहॉक कमेटी को ऐसे चला रहे हैं जैसे तालिबान अफगानिस्तान को चलाता है। मीटिंग्स में ऊंची आवाज में बोलना, अपनी मनमर्जी थोपना उनकी आदत बन चुकी है।" धनंजय ने कहा कि वे अब जयदीप बिहाणी द्वारा बुलाई किसी मीटिंग में भाग नहीं लेंगे। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मांग की कि बिहाणी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही नागौर क्रिकेट एसोसिएशन से इस्तीफा दे दिया था और अब जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहाणी आरसीए  और IPL से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक फायदे और 'पास' के विवाद में तब्दील कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "आरसीए  को हथियार बनाकर वह सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं।"

Read more 24th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले की अशोक गहलोत ने की कड़ी निंदा, कहा— मानवता पर कलंक, जयपुर के नीरज उधवानी की हत्या पर जताया शोक

राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से वार्ता के दौरान इसे ‘मानवता पर कलंक’ बताया। उन्होंने कहा कि यह एक इतनी घिनौनी और अमानवीय घटना है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में जयपुर निवासी नीरज उधवानी की मृत्यु पर उन्होंने गहरा दुख जताया और कहा कि परिवार के सामने इस तरह से मुखिया को खो देना, एक असहनीय पीड़ा है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। गहलोत ने कहा— ‘हमारे जवानों में है मुकाबले की ताकत’ गहलोत ने विश्वास जताया कि हमारी सेना, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगी और यह भी पता लगाएंगी कि इतने सैलानियों के बीच इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। उन्होंने कहा, “ऐसी स्थितियों में पूरा देश एकजुट होता है और यह हमला हमें और अधिक दृढ़ बनाता है। देश में एकता का संकल्प पहले से ही है और ऐसे संकट की घड़ी में मुकाबला करने की ताकत हमारे पास है।” धर्म पूछकर की गई हत्या पर जताया आक्रोश गहलोत ने धर्म पूछकर लोगों को मारे जाने की खबरों को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि यह आतंकी सोच की पराकाष्ठा है। “जिस तरह की खबरें छन-छनकर आ रही हैं, वो हिला देने वाली हैं। धर्म पूछकर किसी को मारना, यह केवल आतंकी नहीं, पूरी मानवता पर हमला है। ऐसी घटनाओं को देश कभी नहीं भूल पाएगा।” राजनीति से ऊपर उठने का आह्वान पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि इस संवेदनशील समय में राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह समय किसी राजनीति का नहीं, देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का है। सरकार जो भी कदम उठाएगी, देश उसके साथ खड़ा रहेगा।” जयपुर के नीरज उधवानी की मौत पर शोक जयपुर निवासी सीए नीरज उधवानी की हत्या पर शोक जताते हुए गहलोत ने कहा, “उनकी पत्नी और बच्चों पर जो गुजरा है, वह कल्पना से परे है। यह जघन्य हत्या उन मासूम बच्चों की आंखों के सामने हुई, जिसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे। पूरा राजस्थान उनके साथ खड़ा है।”

Read more 24th Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: PM मोदी का सख्त संदेश: पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिला देंगे, आतंकवाद को मिलेगी कल्पना से भी बड़ी सजा

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि "अब वक्त आ गया है कि पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिला दिया जाए। आतंकवादियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।" प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी। कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती, कोई बिहार का लाल था। आज पूरे देश का आक्रोश एक जैसा है — कारगिल से कन्याकुमारी तक।" पीएम मोदी का यह बयान एक स्पष्ट चेतावनी है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार है, और किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश एकजुट है, और न्याय के इस संघर्ष में हर नागरिक सरकार के साथ है। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उन नेताओं का आभार जताया जिन्होंने भारत के साथ खड़े होकर हमले की निंदा की।

Read more 24th Apr 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में तीसरा एनकाउंटर, 6 PARA SF का एक हवलदार शहीद, लश्कर के 4 OGW गिरफ्तार

राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 24 घंटे में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह तीसरा एनकाउंटर है। ताजा मुठभेड़ उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ इलाके में चल रही है। सेना और पुलिस ने साझा ऑपरेशन में आतंकियों को घेरा, जिसमें 6 PARA SF के हवलदार झंटू अली शेख शहीद हो गए। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। फिलहाल आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है और ऑपरेशन अभी जारी है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया है। उधर, बांदीपोरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन OGWs के पुलिसकर्मियों और बाहरी नागरिकों पर हमले की योजना की जानकारी मिली थी। जांच में मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 2 चीनी हैंड ग्रेनेड, 7.62 एमएम मैगजीन, और 30 राउंड कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा, CRPF और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा गया जिनके पास से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पहलगाम हमले के बाद आतंकी संगठन बड़े हमलों की योजना बना रहे हैं।

Read more 24th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! कांग्रेसियों ने की पहलगाव में पर्यटको पर आतंकी हमले की कडे शब्दों में  निंदा निकाला कैंडल मार्च पाकिस्तान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी 

New! भाजपा दीनदयाल मंडल की ओर से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा

New! फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की हुई समीक्षा,अधिकारियों को दिये आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश पेयजल के लिए रखे समुचित व्यवस्था

New! जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के सुने अभाव अभियोग

New! जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में लिया भाग,

New! राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने आज उपखण्ड कार्यालय, पुष्कर में पेयजल आपूर्ति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

New! बाबा साहब डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे : मंत्री श्री रावत

New! जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर आमजन को दी राहत

New! गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में आशारामजी बापू आश्रम की भूमि को ओलंपिक 2036 की परियोजना के तहत अधिग्रहित करने के आदेश

New! संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मेडिसिन वेयरहाउस के रूम में लगी आग, आग से कुछ दवाइयां जली,